चोरों ने ट्रैक्टर का इंजन चुराया
सहार के चौरी गांव में एक ट्रैक्टर का इंजन चोरों द्वारा चुरा लिया गया। वाहन स्वामी आलोक शर्मा को चोरी की जानकारी तब हुई जब उन्होंने खलिहान में ट्रैक्टर नहीं पाया। उन्होंने स्थानीय थाने में मामला दर्ज...
Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 16 May 2025 08:52 PM

सहार। चौरी थाना क्षेत्र के चौरी गांव में खलिहान में एक ट्रैक्टर का इंजन चोर चुरा ले भागे। चोरी की घटना की सूचना वाहन स्वामी कपिल शर्मा के पुत्र आलोक शर्मा को तब लगी, जब वह शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे घर के पास के खलिहान पहुंचा। ऐसे में ट्रैक्टर खड़ा न पाकर बहुत ढूंढ़ने का प्रयास किया, परन्तु ट्रैक्टर नहीं मिल सका। इसके बाद ट्रैक्टर स्वामी ने स्थानीय थाने में ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज करवाया है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के चौरी गांव से एक आयशर ट्रैक्टर इंजन चोरी का मामला दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।