कांग्रेसियों ने फूंका एमपी के मंत्री विजय शाह का पुतला
Prayagraj News - कांग्रेस पार्टी ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी करने पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सेना का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने उप...

कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी करने पर मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह का पुतला कांग्रेसियों ने फूंका। कांग्रेस के महानगर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने बालसन चौराहे पर विजय शाह का पुतला जलाकर संदेश दिया कि जो सेना का अपमान करेगा उसका विरोध कांग्रेस पार्टी सदैव करती रहेगी। उन्होंने एमपी के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के खिलाफ भी आपत्तिजनक बयान पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान देवी प्रसाद पांडेय, लल्लन पटेल, प्रवीण सिंह भोले, दिवाकर भारतीय, विनय पांडेय, इस्तियाक अहमद, रचना पांडेय, अभिषेक शुक्ला, अब्दुल कलाम आज़ाद, श्वेता श्रीवास्तव, विक्रम पटेल, रमेश यादव, राजू रंजन, राजेंद्र अग्रवाल, बैजंत मिश्रा, मुस्तकीम कुरैशी, रामलखन यादव, राजकुमार बिन्द, अरविन्द तोमर, सतीश केसरवानी, राजेंद्र अग्रवाल, बृजेश सिंह, चंद्र विशाल, राहुल यादव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।