मेरठ : दिल्ली रोड नवीन सब्जी मंडी में चुनाव ने पकड़ा जोर, 20 को मतदान
Meerut News - मेरठ के नवीन सब्जी मंडी में व्यापारी एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 20 मई को होगा। पद्म कुमार सैनी और पंडित भूषण शर्मा के बीच मुकाबला होगा। दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है...
मेरठ। दिल्ली रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में व्यापारी एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव ने जोर पकड़ लिया। अध्यक्ष पद पर पद्म कुमार सैनी और पंडित भूषण शर्मा के बीच आमने-सामने का मुकाबला होगा। चुनाव सब्जी मंडी परिसर में ही 20 मई को होगा। दोनों प्रत्याशियों ने चुनाव जीतने के लिए चुनाव प्रचार के साथ ही वोट मांगने के लिए जनसंपर्क तेज किया हुआ है। रविवार को अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पद्म कुमार सैनी ने सब्जी मंडी परिसर में वोट मांगे। एसोसिएशन सदस्यों से मिले और अपने चुनावी मुद्दे बताकर समर्थन मांगा। इस दौरान ओमपाल सैनी, ईश्वर चंद भारती, सरफराज अंसारी, हाजी समीउद्दीन, सुरेश लोधी, ओमप्रकाश, ओमकार, शाहनवाज आदि रहे।
उधर, व्यापारी एकता समिति के अध्यक्ष पद के लिए 20 मई को चुनाव होगा। इसमें 261 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 20 मई को सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक मतदान होगा। दो बजे मतगणना शुरू होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि तीन बजे तक चुनाव परिणाम घोषित हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।