Meeting of Jiradei Block Program Implementation Committee Scheduled for May 20 प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक 20 को, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsMeeting of Jiradei Block Program Implementation Committee Scheduled for May 20

प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक 20 को

सीवान के जीरादेई प्रखंड में 20 मई को 11 बजे समिति की बैठक होगी। इसमें सभी 15 सदस्यगणों को आमंत्रित किया गया है। बैठक का उद्देश्य विकास कार्यक्रमों की समीक्षा और कार्यान्वयन से संबंधित चर्चा करना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 18 May 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक 20 को

सीवान। जिले के जीरादेई प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक 20 मई को 11 बजे प्रखंड सभागार में होगी। सदस्य सचिव-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीरादेई ने बताया कि बैठक में समिति के अध्यक्ष राज कुमार ठाकुर सहित समिति के सभी 15 सदस्यगणों को आमंत्रित किया गया है। यह बैठक बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की विभिन्न संकल्पों एवं पूर्व में प्राप्त आवेदनों के आलोक में बुलाई गई है। बैठक का उद्देश्य प्रखंड स्तरीय विकास कार्यक्रमों की समीक्षा और कार्यान्वयन से संबंधित विषयों पर चर्चा करना है। प्रखंड प्रमुख व अन्य सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर बैठक में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई है।

बैठक में राज कुमार ठाकुर (अध्यक्ष), सुधांशु शेखर (उपाध्यक्ष), संतोष कुमार, राजेश यादव, कृष्ण बिहारी सिंह, मो. अजरातानी, श्रीराम चौहान, निलिमा कुमारी, अनवरूल यादव, ओम नारायण सिंह, कल्पना देवी, राज कुमार राम, मो. नूरुल मंज़िल, अभय कुमार, संजय कुमार सिंह सहित अन्य सदस्य भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।