तुर्किए समेत कई देशों के बहिष्कार का आह्लान
Prayagraj News - प्रयागराज में गंगा विचार मंच ने तुर्किए और चीन समेत कई देशों के सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। रविवार सुबह एक रैली के जरिए लोगों को इन देशों के सामानों का बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया...
प्रयागराज। गंगा विचार मंच ने तुर्किए, चीन समेत कई देशों के सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस संबंध में गंगा विचार मंच की ओर से रविवार सुबह रैली निकालकर लोगों को तुर्किए और चीन समेत उन देशों के सामानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया, जिन्होंने भारत-पाक के बीच तनाव के दौरान पड़ोसी मुल्क का साथ दिया। रसूलाबाद घाट पर निकाली गई रैली में भाजपा की प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी, संजय श्रीवास्तव, शिवा त्रिपाठी, नेहा केशरी, जाह्नवी निषाद, नीलम शुक्ला, सविता सिंह, प्रिया चौधरी, विजय केशरी, कौशल किशोर मिश्रा, निखिल श्रीवास्तव, संजय त्रिपाठी, आकाश निषाद रैली में मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।