Hindi Newsबिहार न्यूज़cm nitish kumar pragati yatra in madhubani he will inaugrate rs 1000 crore project

मधुबनी में सामुदायिक भवन समेत 130 योजनाएं, प्रगति यात्रा में CM नीतीश देंगे 1000 करोड़ की सौगात

  • दुर्गीपट्टी के बाद वह खजौली पहुंचेंगे और फिर रिवर फ्रंट जाएंगे। अररिया में दुर्गी पट्टी की सात योजनाओं के बाद 139 योजना का योजना बोर्ड लगाया जा रहा है। यह योजना बोर्ड पूरे जिले के विभिन्न विभागों के योजनाओं की है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, झंझारपुर, मधुबनीSun, 12 Jan 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
मधुबनी में सामुदायिक भवन समेत 130 योजनाएं, प्रगति यात्रा में CM नीतीश देंगे 1000 करोड़ की सौगात

प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार यानी आज मधुबनी आएंगे। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। मुख्यमंत्री जिलेवासियों को प्रगति यात्रा के दौरान 1000 करोड़ की लागत से बनी विकास योजनओं का सौगात देंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री 139 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास रिवर फ्रंट अररिया संग्राम में करेंगे। जिसकी अनुमानित कीमत 1000 करोड़ से अधिक बतायी गयई है। मुख्यमंत्री सबसे पहले हवाई मार्ग से खुटौना प्रखंड के दुर्गीपट्टी पहुंचेंगे।

जहां विभिन्न सात योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। जिन योजनाओं का दुर्गीपट्टी में उद्घाटन करेंगे उनमें सामुदायिक भवन,कर्पूरी भवन,अमृत सरोवर योजना के तहत सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार के बाद बना सुंदर तालाब, मनरेगा पार्क, उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वर्षा जल संचय योजना का कार्य, मुख्य सड़क में हुए मिट्टी कारण खरंजाकरण पीसीसी का कार्य, 10 वार्ड में सोलर प्लेट, ठोस तरल अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन शामिल है।

ये भी पढ़ें:LIVE: BPSC पर बिहार बंद, सड़क पर उतरेंगे छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता

दुर्गीपट्टी के बाद वह खजौली पहुंचेंगे और फिर रिवर फ्रंट जाएंगे। अररिया में दुर्गी पट्टी की सात योजनाओं के बाद 139 योजना का योजना बोर्ड लगाया जा रहा है। यह योजना बोर्ड पूरे जिले के विभिन्न विभागों के योजनाओं की है। पर्यटन विभाग से लेकर अन्य विभागों के द्वारा इन योजनाओं की तमाम पोस्टर बैनर लगाए हुए गए हैं। पूरा अररिया संग्राम से लेकर सुगरवे नदी का पार्क पोस्टर बैनर और स्वागत द्वार से पट गया है।

डीएम-एसपी ने सुरक्षा का लिया जायजा

डीएम अरविंद कुमार वर्मा, एसपी योगेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से मिथिला हाट के बैंक्वेट हॉल, रिवर फ्रंट, हेलीपैड पर पहुंचे। मुख्यमंत्री के सुरक्षा में रहने वाले कारकेट के साथ रिहर्सल भी किया। अररिया संग्राम से लेकर विदेश्वर स्थान और पैटघाट तक के पॉइंट पर सुरक्षा के पूर्वभ्यास किया गया। सुरक्षा टीम दुर्गा मंदिर प्रांगण स्थित हेलीपैड से लेकर सुगरवे नदी के किनारे तक गई। एनएच होते हुए 13 किलोमीटर दूर भैरव स्थान थाना के विदेश्वर स्थान भी पहुंची और सुरक्षात्मक हर बिंदु पर मॉक ड्रिल किया गया।

ये भी पढ़ें:तीन दिन में 4 डिग्री बढ़ेगा तापमान, छाया रहेगा कोहरा; बिहार में मौसम का हाल

डॉग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता ने की जांच

रक्सौल नरकटियागंज एवं जयनगर एसएसबी कैंप से चार स्पेसशिप डॉग पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। टीम में शामिल हेड कांस्टेबल देशराज, कांस्टेबल प्रशांत एम, जगताप आनंद, हनुमंत, अंकित कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड टीम को दो हिस्सों में बांटा गया है। शनिवार को हर एक जगह छानबीन डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा की गई है और यह रविवार को भी की जाएगी। इसके अलावा बम निरोधक दस्त की टीम भी गहन जांच और छानबीन की है।

 

ये भी पढ़ें:हर रोज थाने में बैठक, क्रिमिनलों की बनेगी लिस्ट;SSP ने थानेदारों को दिए कई टास्क
अगला लेखऐप पर पढ़ें