Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar band in support of bpsc students pappu yadav bhim army

Bihar Band Live Updates: पटना में कफन ओढ़ कर निकले पप्पू यादव, बोले- राम सत्य है, बिहार में सबका यही गत है

  • Bihar Band Live Updates: इस बिहार बंद का समर्थन भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद पार्टी और एआईएमआईएम भी कर रही है। पप्पू यादव ने ऐलान किया था कि वो सिर्फ बीपीएससी परीक्षा ही नहीं बल्कि तमाम परीक्षाओं में हो रहे पेपर लीक को लेकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 12 Jan 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Band Live Updates: बिहार में BPSC पर घमासान जारी है। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव खुद पटना में सड़क पर उतरे हैं। बिहार में कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर लेकर उतरे। पटना में कई जगहों पर प्रदर्शन किया गया है। अशोक राजपथ पर प्रदर्शन के दौरान कुछ गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन किया गया है। पप्पू यादव भी सड़क पर मौजूद हैं और उनका काफिला डाकबंगला की तरफ बढ़ रहा है। इधर प्रशासन का कहना है कि इस प्रदर्शन को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए हैं ताकि विधि-व्यवस्था खराब ना हो।

बता दें कि छात्र युवा शक्ति ने बीपीएससी छात्रों के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान किया था। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में रविवार यानी आज 12 जनवरी को बिहार बंद का समर्थन किया है। इस बिहार बंद का समर्थन भीम आर्मी प्रमुख सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद पार्टी और एआईएमआईएम भी कर रही है। पप्पू यादव ने ऐलान किया था कि वो सिर्फ बीपीएससी परीक्षा ही नहीं बल्कि तमाम परीक्षाओं में हो रहे पेपर लीक को लेकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि बीपीएससी मुद्दा नहीं है। मुद्दा है देश की परीक्षाओं का पेपर लीक होना। आज बीपीएससी, कल सिपाही भर्ती, परसों क्लर्क परीक्षा, तरसों मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक होना। हाल-फिलहाल में ही मेडिकल परीक्षा से संबंधित कागजात और जले एडमिट कार्ड जनता दल यूनाईटेड (जदयूद्ध विधायक के भतीजे के कमरे से मिले हैं। जो भी पेपर लीक हो रहा है,चाहे वो संजीव मुखिया हो या कोई परीक्षा माफिया हो,माफियाओं का रिश्ता किसी न किसी बड़े नेताओं या उनके रिश्तेदारों से रहा है। पढ़ें बंद से जुड़ी लाइव अपडेट-:

ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर से राज्यपाल ने की अनशन तोड़ने की अपील, जन सुराज टीम से बोले आरिफ

पप्पू यादव ने कहा कि भविष्य के सभी परीक्षाओं में बच्चों को भविष्य को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है। बिना सरकार और पदाधिकारी के मिलीभगत से पेपरलीक नहीं हो सकता है। इसलिए हम लोग, चंद्रशेखर रावण की पार्टी, ओवैसी की पार्टी और सांसद हनुमान बेनीवाल ने समर्थन का निर्णय लिया है। 31 मार्च से जो सदन चलेगा, उसमें हम लोग नहीं चलने देंगे। हम लोग चाहेंगे कि सदन में इसकी व्यापक चर्चा हो।उन्होंने कहा कि मेरा सवाल है कि देश में पेपर लीक कब बंद होगा।

ये भी पढ़ें:साजिश रचकर BPSC छात्रों का सत्याग्रह खत्म कर दिया; PK पर पप्पू यादव का तंज
ये भी पढ़ें:BPSC रीएग्जाम की मांग को लेकर पप्पू यादव ने बुलाया बिहार बंद, कई दलों का समर्थन

4.00 PM - पप्पू यादव के समर्थकों ने रविवार को दरभंगा में विभिन्न स्थानों पर टायर जलाकर सड़कों को जाम कर दिया। वे 70वीं बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। समर्थकों ने लगभग तीन घंटे तक खान चौक, म्यूजियम गुमती चौक व बाघ मोड़ को जाम करके रखा। इस वजह से लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

14:00 PM - बिहार बंद के दौरान पटना समेत राज्य के अलग-अलग जिलों में छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव खुद पटना की सड़कों पर नजर आए। इस बार उनका अंदाज कुछ अलग था और उन्होंने कफन ओढ़ रखा था। कई जगहों पर सड़क पर आगजनी कर सड़क को जाम किया गया और इस दौरान कहीं-कही हल्की झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर थे।

13:41 PM - अब हमारे पास भगवान ही एक सत्य हैं - पप्पू यादव

पप्पू यादव ने जो कफन ओढ़ रखा था। इस पर राम-राम सत्य लिखा था। पप्पू यादव ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कफन ओढ़ कर निकलने पर कहा कि जब इस राज्य में सत्ता पक्ष और विपक्ष सब मर जाए, जनता की आवाज को लाठी-गोली से दबाने लगे और आत्महत्या करने पर मजबूर कर दे बच्चों को तो फिर आदमी के पास क्या रास्ता है। राष्ट्रपति और राज्यपाल से एक ही बात कहनी है कि यह कफन ओढ़ा दीजिए। बिहार की जनता के पास कफन के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। बिहार की जनता का गत कर दिया है इन लोगों ने चालीस सालों में, अब हमारे पास भगवान ही एक सत्य है।

13:31 PM - कफन ओढ़ कर निकले पप्पू यादव

बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव कफन ओढ़ कर पटना की सड़क पर निकले। दरअसल छात्र युवा शक्ति ने बिहार बंद का ऐलान किया था जिसका पप्पू यादव ने समर्थन किया है। पप्पू यादव जब पटना की सड़क पर उतरे तब उन्होंने अपने शरीर पर कफन डाल रखा था। पप्पू यादव ने कहा कि कफन पर लिखा है राम सत्य है, क्या करें बिहार में सभी का यही गत है।

13:18 PM - सरकार को नींद से जगाने के लिए प्रदर्शन - प्रदर्शनकारी

बिहार बंद के दौरान पटना के कई इलाकों में सड़क पर प्रदर्शन किया गया है। डाक बंगला चौराहा पर कई प्रदर्शनकारी नजर आए। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग कर रहे हैं। हमारी मांग है कि सरकार छात्रों के हित से खेलना बंद करे और छात्रों के हित में बात करे। प्रदर्शनकारी ने कहा कि जब तक हमारी बातों को नहीं सुना जाता है हम सड़क पर ही रहेंगे। एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि नीतीश सरकार को गहरी नींद से जागना ही होगा। जितने भी पेपर लीक हुए हैं उनका जवाब देना होगा। सरकार को नींद से जगाने के लिए हम अपना आंदोलन जारी रखेंगे।

13:18 PM - युवक पर बरसाए थप्पड़

बिहार बंद के दौरान कई जिलों से तस्वीरें सामने आईं। कटिहार से एक तस्वीर सामने आई। जिसमें कुछ लोगों की भीड़ एक बाइक सवार पर थप्पड़ बरसाती नजर आई। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बंद समर्थकों ने ऑफिस जा रहे बाइक सवार को पीटा है।

13:12 PM - बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद बुलाया था। गया में इस बंद का असर दिखा। बंद समर्थक जिल में सड़क पर उतरे और बाजार को बंद करवाया। इन प्रदर्शनकारियों के हाथ में बैनर थे।

13:04 PM - किशनगंज में सड़क पर उतरे छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता

बीपीएससी पीटी रि एग्जाम , बहाली एवं पेपर लीक मामले की जांच की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर समर्थकों द्वारा रविवार को बिहार बंद का आह्वान शहर के दुकानदारों से किया जा रहा था। इस दौरान छात्र युवा शक्ति के बैनर तले समर्थक मारवाड़ी कॉलेज के पास एकजुट हुए। इसके पद विरोध मार्च करते हुए समर्थक शहर के विभिन्न मार्गों से होकर दुकानदारों से बंद की अपील करते हुए गांधी चौक पहुंचे। बंद के समर्थकों ने गांधी चौक 70 वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने व परीक्षाओं में धांधली रोकने आदि की मांग करने लगे। इस दौरान एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद रहे।

12:50 PM - BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग, बिहार बंद

छात्र युवा शक्ति से जुड़े लोग बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। युवा शक्ति ने बिहार मेें बंद का ऐलान किया है। बंद के दौरान राजधानी पटना में खूब हंगामा भी बरपा। सड़क पर प्रदर्शनकारियों ने की जगह पर रोड जाम किया और आगजनी कर प्रदर्शन किया है। पप्पू यादव भी पटना की सड़क पर उतरे। पप्पू यादव एक गाड़ी पर सवार नजर आए। उनके साथ सैकड़ों समर्थक नजर आए।

12:14 PM - बिहार बंद के दौरान पटना में खूब बवाल भी हुआ है। पटना के अशोक राजपथ में कुछ गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए हैं। इसके अलावा दुकानों में भी तोड़फोड़ हुई है। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सड़क पर खुद मौजूद हैं।

12:04PM - बिहार बंद के दौरान पटना में डाकबंगला चौराहे पर कई प्रदर्शनकारी नजर आए हैं। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी सड़क पर उतरे हुए हैं। यह सभी प्रदर्शनकारी बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे थे।

11:27 AM -सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का समर्थन किया है। बीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद का ऐलान किया गया है। पप्पू यादव अपने समर्थकों क साथ पटना के कोतवाली के पास नजर आए। यहां पप्पू यादव के सैकड़ों समर्थक उनके साथ नजर आए।

11:03 AM - पप्पू यादव के बिहार बंद के समर्थन के बाद छात्र युवा शक्ति संगठन के बैनर तले उसके कार्यकर्ता हाजीपुर में सड़क पर उतरे। हाजीपुर में स्टेशन चौक से अनवरपुर चौक सिनेमा रोड राजेंद्र चौक होते हुए पूरे गुदड़ी बाजार में बंद का व्यापक असर रहा।

10:30 AM - छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान पटना के अशोक राजपथ के पास आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम की वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानी हुई है।

10:08 AM - छात्र युवा शक्ति के एक कार्यकर्ता ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि रात में छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया था। यह गलत है। बीपीएससी की परीक्षा रद्द होनी चाहिए। जब तक परीक्षा रद्द नहीं की जाती है उनका विरोध जारी रहेगा।

10:06 AM - बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना में छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना में एनआईटी मोड़ के पास सड़क पर टायर जला कर प्रदर्शन किया गया है। कुछ छात्र यहां नारेबाजी करते नजर आए हैं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से बिहार बंद करवा रहे हैं। दुकानदार खुद ही अपनी दुकानें बंद कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी छात्रों क हाथों में झंडे नजर आ रहे थे।

9:50 AM - बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शनिवार को कहा कि उसने उन नेताओं सहित कोचिंग संस्थानों से जुड़े कई व्यक्तियों को कानूनी नोटिस भेजा है, जिन्होंने 13 दिसंबर को राज्य भर में आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को लेकर उठे विवाद पर आयोग के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं। बीएसपीसी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा कि आयोग ने नेताओं, कोचिंग संस्थानों से जुड़े कुछ लोगों सहित कई अन्य व्यक्तियों को नोटिस भेजे हैं। जिन्होंने बीपीएससी के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं, जल्द ही कुछ और नोटिस भेजे जाएंगे।

9:24 AM -पटना में छात्र युवा शक्ति के बैनर तले छात्र संगठन के कार्यकर्ता एनआईटी मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा और फिर राजेंद्र नगर टर्मिनल तक जाएंगे। इस दौरान वो पटना में दुकानों को बंद करवा सकते हैं।

8:47 AM - सांसद पप्पू यादव ने शनिवार को कहा था कि बीपीएससी मुद्दा नहीं है बल्कि देश की परीक्षाओं में पेपर लीक होना मुद्दा है। पप्पू यादव ने कहा था कि आज बीपीएससी, कल सिपाही भर्ती, परसों क्लर्क परीक्षा, मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक होना मुद्दा है। उन्होंने कहा था कि परीक्षाओं में बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है।

8:33 AM -पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रस नेता पप्पू यादव ने बताया था कि बिहार बंद के दौरान नेशनल हाइवे और रेल को बंद नहीं किया जाएगा। इस दौरान सिर्फ बाजार को बंद कराया जाएगा।

8:16 AM - पीके को नोटिस में BPSC ने क्या कहा…

बीपीएससी नोटिस में किशोर से कहा गया है कि वे सीसीई में गड़बड़ी के बारे में अपने आरोपों का समर्थन करने के लिए सात दिनों के भीतर ठोस और सत्यापन योग्य सबूतों का पूरा विवरण प्रदान करें। नोटिस में किशोर पर मानहानिकारक और निराधार बयान देने का आरोप लगाया गया है। नोटिस के अनुसार, किशोर ने हाल ही में साक्षात्कारों में आरोप लगाया कि नौकरियां एक करोड़ रुपये से 1.5 करोड़ रुपये में बेची गईं और दावा किया कि यह घोटाला1,000 करोड़ रुपये से अधिक का है।

8:00 AM - छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता बिहार बंद कराने के लिए रविवार को सड़क पर उतरेंगे। ऐसी उम्मीद है कि बिहार बंद के दौरान दुकानें बंद रह सकती हैं औऱ कई सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ सकता है।

7:54 AM - बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शनिवार को कहा कि उसने उन नेताओं सहित कोचिंग संस्थानों से जुड़े कई व्यक्तियों को कानूनी नोटिस भेजा है, जिन्होंने 13 दिसंबर को राज्य भर में आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को लेकर उठे विवाद पर आयोग के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं। बीएसपीसी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार सिंह ने बात करते हुए कहा, आयोग ने नेताओं, कोचिंग संस्थानों से जुड़े कुछ लोगों सहित कई अन्य व्यक्तियों को नोटिस भेजे हैं... जिन्होंने बीपीएससी के खिलाफ निराधार आरोप लगाए हैं... जल्द ही कुछ और नोटिस भेजे जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें