स्कूली व कॉलेज में छात्र-छात्राओं को अग्निशमन विभाग करेगा जागरूक
भागलपुर में अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव और आपदा प्रबंधन के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जल्द ही स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्रों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। अग्निशमन अधिकारी...

भागलपुर। अग्निशमन विभाग की ओर से आग से बचाव और आपदा प्रबंधन को लेकर लगातार जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जल्द ही अग्निशमन विभाग आग से बचाव, आग लगने पर क्या करें और क्या न करें, निरोधात्मक कार्रवाई सहित आपदा प्रबंधन को लेकर स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण देगा। इसको लेकर अग्निशमन विभाग की ओर से भागलपुर सहित सभी राज्य के सभी जिलों के अग्निशमन पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिया गया है। भागलपुर के शहरी अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेंद्र उपाध्याय का कहना है कि उनकी ओर से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
अब जल्द ही ये स्कूली बच्चों और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को भी दी जायेगी। इसके लिए उनकी टीम योजना तैयार कर रही है। सभी निजी व सरकारी स्कूल के प्राचार्यों से संपर्क किया जा रहा है। रोस्टर बनाकर इसका क्रियान्वन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।