Tragic Delivery at Hospital Gate Newborn Dies Due to Ultrasound Service Lack ई-रिक्शा पर हुआ महिला का प्रसव, नवजात की मौत, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTragic Delivery at Hospital Gate Newborn Dies Due to Ultrasound Service Lack

ई-रिक्शा पर हुआ महिला का प्रसव, नवजात की मौत

सासाराम के सदर अस्पताल के गेट पर ई-रिक्शा में महिला का प्रसव हुआ, लेकिन नवजात की मौत हो गई। आसतोरण देवी को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी केंद्र भेजा गया था, लेकिन प्रसव की पीड़ा बढ़ने पर ई-रिक्शा में ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 18 May 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
ई-रिक्शा पर हुआ महिला का प्रसव, नवजात की मौत

अस्पताल के गेट पर ही ई-रिक्शा पर हुआ महिला का प्रसव,करगहर के कौवा खोज की है महिला आसतोरण देवी अल्ट्रासाउंड सेवा नहीं होने के कारण डॉक्टर ने भेजा था निजी अल्ट्रासाउंड केंद्र,सदर अस्पताल का मामला सासाराम,हिन्दुस्तान संवाददाता सदर अस्प्ताल गेट पर ई-रिक्शा पर ही महिला का प्रसव हुआ। लेकिन नवजात की मौत हो गई। सासाराम के सबसे बड़े अस्पताल सदर अस्पताल में प्रसव के लिए लाई गई उक्त महिला का प्रसव अस्पताल के गेट पर ही ई-रिक्शा में हो गया। लापरवाही के कारण नवजात की मौत भी हो गई। बताया जाता है कि करगहर के कौवाखोच की रहने वाली आसतोरण देवी गर्भवती थी तथा करगहर के पीएचसी में वह नियमित जांच करवाती थी।

जब उसकी प्रसव की पीड़ा बढ़ी, तो उसे सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन सासाराम सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सेवा फिलहाल उपलब्ध नहीं होने के कारण चिकित्सक ने उसे अस्पताल के बाहर निजी अल्ट्रासाउंड में भेज दिया। जब परिजन ई-रिक्शा से महिला प्रसूता को अल्ट्रासाउंड के लिए निजी जांच घर में ले जा रहे थे। इसी दौरान उसकी प्रसव पीड़ा काफी बढ़ गई, तो उसके परिजन ई - रिक्शा को वापस अस्पताल की ओर लेकर भागने लगे। लेकिन जब तक वे लोग अस्पताल पहुंचने महिला का प्रसव ई-रिक्शे पर ही हो गया। इसके बाद प्रसूता के साथ आई उसकी मामी शोर मचाने लगी तथा अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाने लगी। तब जाकर अस्पताल के कर्मी भागते भागते आए। तब तक ई-रिक्शा पर ही महिला ने बच्चों को जन्म दे दिया। लेकिन दुर्भाग्य की सही तरीके से देखभाल नहीं होने के कारण बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रेजेंट काफी आक्रोशित हो गए। बता दे की प्रस्तुति के लिए आई महिला काफी गरीब परिवार सेहै। अस्पताल प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बच्चों को जल्दी से एसएनसीयू में रखा गया। लेकिन उसकी मौत हो गई। वही परिजन अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। बड़ा सवाल यह है कि रोहतास जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होने के बावजूद यहां पिछले कई महीनो से अल्ट्रासाउंड सेवा ठप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।