समाजसेवी शशांक भारती शंकरदूत उपाधि से अलंकृत
Prayagraj News - प्रयागराज के नैनी स्थित वृद्धाश्रम के संचालक गोस्वामी शशांक भारती को अद्वैत वेदांत दर्शन के प्रचार-प्रसार और समाजसेवा के लिए शंकरदूत की उपाधि से अलंकृत किया गया। यह सम्मान उन्हें मध्य प्रदेश के कला...
प्रयागराज। नैनी स्थित वृद्धाश्रम के संचालक व समाजसेवी गोस्वामी शशांक भारती को अद्वैत वेदांत दर्शन के प्रचार-प्रसार व समाजसेवा के लिए शंकरदूत की उपाधि से अलंकृत किया गया। इस सम्मान उन्हें मध्य प्रदेश के कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जूना अखाड़ा के आश्चर्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि ने प्रदान किए। समारोह में गोस्वामी शशांक भारती ने प्रतिभागियों को आचार्य शंकराचार्य के विचारों, अद्वैत वेदांत का दर्शन, भारतीय जीवन मूल्यों को आत्मसात करने के प्रति प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।