Hindi Newsबिहार न्यूज़Rahul Tejaswi lead students we will follow Prashant Kishores offer RJD counter attack

राहुल, तेजस्वी छात्रों का नेतृत्व करें, हम पीछे चलेंगे; प्रशांत किशोर के न्योता पर क्या बोली राजद

  • प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को छात्रों के नेतृ्त्व का ऑफर दिया है। पीके के बयान पर राजद की ओर से पलटवार किया गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 5 Jan 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी री एग्जाम समेत पांच सूत्री मांगों पर जन सुराज के प्रशांत किशोर पटना गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे हैं। लगातार पांचवें दिन खुले आसमान के नीचे पीके का अनशन जारी है। उनके आन्दोलन के औचित्य पर सवाल उठाने वालों को प्रशांत किशोर ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को छात्रों के नेतृ्त्व का ऑफर दिया है। पीके के बयान पर राजद की ओर से पलटवार किया गया है। तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत बीजेपी और जदयू के नेताओं ने प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया है।

रविवार को अनशन के चौथे दिन प्रशांत किशोर ने कहा कि जो भी मेरी शिकायत कर रहा है या गाली दे रहा है उसकी बातों से कोई दिक्कत नहीं है। जबतक वह व्यक्ति युवाओं के हित की बात कर रहा है और मुझे भला बुरा कह रहा है उससे कोई शिकायत नहीं है। पीके ने कहा कि तेजस्वी यादव आगे आएं और इसका नेतृत्व करें तो प्रशांत किशोर उनके पीछे चलने को तैयार है। चाहें तो राहुल गांधी आ जाएं और नेतृत्व करें। वे बड़े नेता हैं, उनके पास सौ सांसद हैं, वे आ जाएंगे तो छात्रों का आन्दोलन और भी बड़ा हो जाएगा और आवाज और बुलंद हो जाएगी। केवल ट्वीट करने से नहीं होगा, उन्हें उतरना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:'रघुपति राघव राजा राम' से दिन का आगाज, प्रशांत किशोर चौथे दिन भी आमरण अनशन पर

पीके ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास पचहत्तर विधायक हैं। वे बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। वे चाहें तो गांधी मैदान में पांच लाख लोगों को लेकर आ सकते हैं। यही समय है बच्चों के लिए आप खड़े तो होइए,दल और विचारधारा की सभी सीमाएं टूट जाएंगी। यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि यहां बैठे सभी छात्रों का निर्णय है कि लेफ्ट के नेता भी आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग कहते हैं कि हमने मोदी जी को वोट दिया है। लेकिन, जब बिहार के युवाओं को सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा था तो पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने कुछ भी नहीं बोला।

ये भी पढ़ें:वैनिटी वैन में तो एक्टर बैठते हैं, पीके पर निशाना साध क्या बोले तेजस्वी यादव
ये भी पढ़ें:प्रशांत किशोर पर होगा एक्शन? पटना DM चंद्रशेखर बोले- गांधी मैदान में अनशन अवैध
ये भी पढ़ें:5 स्टार होटल जैसा बेड-बाथरूम, हाईटेक वैनिटी वैन; PK के अनशन में खूब हो रही चर्चा

प्रशांत किशोर के ऑफर पर राजद ने पलटवार किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि प्रशांत किशोर छात्रों को भ्रमित कर रहे हैं। तेजस्वी यादव शुरू से ही छात्रों के आन्दोलन को समर्थन दे रहे हैं पर प्रशांत किशोर छात्रों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। इससे पहले तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर बीजेपी की बी टीम होने का आरोप लगा चुके हैं। पहले यह साफ होना चाहिए कि अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार ने जदयू का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्यों बना दिया। उन्होंने प्रशांत किशोर के वैनिटी वैन पर कहा कि इसमें तो प्रोड्यूसर-डायरेक्टर के कहने पर एक्टर-एक्ट्रेस बैठते हैं। यहां डायरेक्टर कौन है?

अगला लेखऐप पर पढ़ें