Russian teacher gets jail accuse of send nude pictures to 11 year old student touch private part नग्न तस्वीरें भेजी, प्राइवेट पार्ट छुआ; बच्चे का यौन शोषण करने वाली महिला टीचर कैसे पकड़ में आई, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Russian teacher gets jail accuse of send nude pictures to 11 year old student touch private part

नग्न तस्वीरें भेजी, प्राइवेट पार्ट छुआ; बच्चे का यौन शोषण करने वाली महिला टीचर कैसे पकड़ में आई

रूस में एक महिला टीचर को 11 साल के बच्चे के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में कोर्ट ने सख्त सजा सुनाई है। महिला पर आरोप है कि उसने बच्चे को अपनी नग्न तस्वीरें भेजीं। उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
नग्न तस्वीरें भेजी, प्राइवेट पार्ट छुआ; बच्चे का यौन शोषण करने वाली महिला टीचर कैसे पकड़ में आई

रूस की एक शादीशुदा स्कूल टीचर पर 11 साल के छात्र के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, टीचर ने उसे अपनी नग्न तस्वीरें दिखाईं। बच्चे को जबरन अपने स्तन छूने और होठों पर किस करने के लिए मजबूर किया। महिला टीचर ने खुद पर लगे सभी आरोप स्वीकार कर लिए हैं। उसने दावा किया कि स्टूडेंट के मुंह से उसकी तारीफ सुनने के बाद वह उसके प्रति आकर्षित हो गई थी। कोर्ट ने महिला को 9 साल की जेल की सजा सुनाई है।

कैसे खुला राज

द न्यूयार्क पोस्ट के मुताबिक, 27 साल की अन्ना प्लाक्स्युक को पहले अभिभावक "ड्रीम टीचर" मानते थे, लेकिन उसने छात्र को क्लास के बाद रोककर उसके निजी अंगों को कपड़ों के ऊपर से छुआ।

उसने बच्चे को अपनी नग्न तस्वीरें भेजीं और उससे भी ऐसी ही तस्वीरें मांगीं। पीड़ित बच्चे की मां ने उसके व्हाट्सएप पर शिक्षिका और बेटे के बीच अश्लील मैसेज और फोटो देखी तो चौंक गईं। उसने फिर स्कूल प्रिंसिपल को शिकायत की। अन्ना ने आरोपों को स्वीकार करते हुए दावा किया कि"बच्चे ने पहले उसे कॉम्प्लिमेंट्स दिए, जिससे वह उसके प्रति आकर्षित हुई।"

ये भी पढ़ें:छुट्टी के बाद रुकीं महिला टीचर के साथ अश्लील हरकतें करने लगा स्कूल मैनेजर; केस
ये भी पढ़ें:गुजरात में छात्रा के प्राइवेट पार्ट्स पर मिली चोट, शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज

ड्रीम टीचर को सजा

अन्ना को "14 साल से कम उम्र के बच्चे के साथ यौन हिंसा" के आरोप में 9 साल जेल की सजा मिली है। जेल से रिहा होने के बाद उसे 1 साल तक पढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इस मामले से स्थानीय अभिभावक हैरान हैं, क्योंकि अन्ना को पहले एक "ड्रीम टीचर" के रूप में जाना जाता था। यह मामला नवंबर 2023 से शुरू हुआ और करीब 4 महीने तक चला, जिसके बाद अन्ना को फरवरी 2024 में गिरफ्तार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।