Hindi Newsबिहार न्यूज़Bed bathroom like five star hotel hi tech vanity van Prashant Kishor fast is getting a lot of discussion

फाइव स्टार होटल जैसा बेड-बाथरूम, हाईटेक वैनिटी वैन; प्रशांत किशोर के अनशन में खूब बटोर रही चर्चा

पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर का अनशन जारी है। लेकिन इन बीच अनशन स्थल पर खड़ी करोड़ों की वैनिटी वैन की खूब चर्चा हो रही है। जो फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाओं से लैस है। जिसमें लग्जरी बेडरूम से लेकर बाशरूम तक है। एसी-पंखा और हर जरूरत की चीज मौजूद है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 4 Jan 2025 07:47 AM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर छात्रों के समर्थन में पटना के गांधी मैदान में तीन दिनों से अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की जितनी चर्चा है। उनती ही सुर्खियों में आमरण अनशन स्थल पर खड़ी करोड़ों की फाइव स्टार सुविधाओं से लैस वैनिटी वैन की भी है। जिसमें हर हाइटेक फैसिलिटी मौजूद है। बाहर से चमचमाती वैनिटी वैन अंदर से भी लग्जरी सुविधाओं से लैस है। इस वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। वैन में आलीशान बेड है, गद्देदार सोफा, एसी, पंखे, अत्याधुनिक वॉशरूम जैसी सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

बॉलीवुड के एक्टर भी शूटिंग के दौरान कुछ इसी तरह की वैनिटी वैन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि इस वैनिटी वैन में प्रशांत किशोर रुकेंगे या फिर नहीं। लेकिन इस वैनिटी वैन की चर्चा खूब हो रही है। आपको बता दें बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है। प्रशांत किशोर ने गुरुवार की पूरी रात कड़ाके की ठंड में अपने समर्थकों के साथ गांधी मूर्ति के नीचे खुले आसमान में बैठे रहे।

ये भी पढ़ें:PK के खिलाफ मुजफ्फरपुर की कोर्ट में परिवाद दायर, छात्रों को धमकाने का आरोप
ये भी पढ़ें:BPSC: नीतीश को छात्रों से मिलना ही होगा; PK ने गांधी मैदान पर कब्जे की दी धमकी

प्रशांत किशोर का आमरण अनशन समाप्त कराने के लिए जिला प्रशासन ने शुक्रवार की शाम पहल की। पटना के एडीएम स्तर के अधिकारी ने धरनास्थल पर जाकर उनसे बातचीत की और उन्हें अनशन को समाप्त कर वापस जाने को कहा। प्रशांत किशोर ने एडीएम को साफ तौर पर कहा कि धरना वापस लेना अब संभव नहीं, हजारों बच्चों का विश्वास मुझपर है। अधिकारियों के अनुरोध को खारिज करते हुए जन सुराज के संस्थापक ने अफसरों से कहा कि उनकी सिर्फ एक शर्त है, सीएम नीतीश कुमार आंदोलन कर रहे छात्रों से वार्ता करें। इस बीच गांधी मैदान में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस अफसरों और जवानों को तैनात किया गया है।

इस मामले में जन सुराज का रिऐक्शन सामने आया है। पार्टी के प्रवक्ता विवेक कुमार ने कहा है कि वैनिटी वैन यहां अनशन में बैठे लोगों के वॉशरूम के लिए है। विपक्ष की ये ओछी राजनीति छात्रों के असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश है। मुद्दा वैनिटी का नहीं छात्रों के पेपर लीक का है। सरकार बच्चों को लाठी से पिटवा रही है और विपक्ष के राजकुमार इस कड़ाके की ठंड में घर पर आराम कर रहे हैं। जन सुराज प्रवक्ता ने विपक्ष के नेताओं खासकर तेजस्वी यादव, नीतीश कुमार और BJP के बड़े नेताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो एक रात इस कड़ाके की ठंड में गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे बिताकर दिखा दें। प्रशांत किशोर 24 घंटे मीडिया के कैमरे के सामने बैठे हैं। विपक्ष को छात्रों के मुद्दों से कोई मतलब नहीं है, इसलिए इस तरह के अनावश्यक मुद्दों को उठा रहे हैं

अगला लेखऐप पर पढ़ें