Aakash Chopra exposed Rajasthan Royals regarding the replacement player Nandre Burger Sandeep Sharma आकाश चोपड़ा ने पकड़ी राजस्थान रॉयल्स की चलाकी, रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को लेकर खोली पोल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Aakash Chopra exposed Rajasthan Royals regarding the replacement player Nandre Burger Sandeep Sharma

आकाश चोपड़ा ने पकड़ी राजस्थान रॉयल्स की चलाकी, रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को लेकर खोली पोल

अगले हाल होने वाले IPL 2026 ऑक्शन से पहले टीम रिप्लेसमेंट के रूप में खिलाड़ियों को कम दाम में अपने स्क्वॉड में शामिल कर रही है। पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा का भी यही मानना है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
आकाश चोपड़ा ने पकड़ी राजस्थान रॉयल्स की चलाकी, रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को लेकर खोली पोल

राजस्थान रॉयल्स का सफर IPL 2025 में समाप्त हो गया है। टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा। RR ने अभी तक खेले 12 में से 3 ही मैच जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर हैं। टीम ऐसे में अगले आईपीएल सीजन की तैयारियों में जुट गई है। जी हां, अगले हाल होने वाले IPL 2026 ऑक्शन से पहले टीम रिप्लेसमेंट के रूप में खिलाड़ियों को कम दाम में अपने स्क्वॉड में शामिल कर रही है। पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा का भी यही मानना है।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 का सबसे खास दिन, आज 3 टीमों को मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट

राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में चोटिल संदीप शर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में नांद्रे बर्गर को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी को बतौर रिप्लेसमेंट चुनने का मतलब है कि बर्गर आईपीएल के शेष मैचों के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे और जरूरत पड़ी तो उन्हें प्लेइंग XI में भी मौका दिया जाएगा। मगर बर्गर को IPL 2025 के लिए उपलब्ध ही नहीं है, वह IPL बहाल होने के बाद टीम से भी नहीं जुड़े।

बीसीसीआई का नियम है कि अगर किसी खिलाड़ी को बतौर रिप्लेसमेंट बीच आईपीएल में चुना जाता है तो कुछ शर्तों के साथ उस टीम के पास विकल्प होता है कि वह दोनों खिलाड़ियों को अपने साथ रख सकती है। कई टीमें ऐसा करती है, मगर उनके रिप्लेसमेंट खिलाड़ी बीच सीजन में टीम के साथ जुड़ते हैं।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "वहां ना जोफ्रा आर्चर हैं और ना नांद्रे बर्गर। बर्गर नहीं आए है, या वह पहले से ही चोटिल है। वह उपलब्ध नहीं है, और मैं सोच रहा हूं, आपने क्या किया है? आपने उसे संदीप शर्मा के रिप्लेसमेंट के रूप में लिया। यदि कोई खिलाड़ी रिप्लेसमेंट के रूप में आता है और चोटिल हो जाता है तो आप उसका रिप्लेसमेंट नहीं लेंगे?"

चोपड़ा का मानना ​​है कि रॉयल्स ने बर्गर का चयन करते समय मौजूदा अभियान के बारे में नहीं सोचा है, क्योंकि वे अगले सत्र की नीलामी में उसे शामिल करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बावजूद ENG में खेलेंगे? मिल सकता है बड़ा ऑफर

उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने मूल रूप से उन्हें अगले साल के लिए ही चुना है। राजस्थान ने इस साल के बारे में बिल्कुल नहीं सोचा है, क्योंकि वे अब नांद्रे बर्गर को नहीं खेला सकते, क्योंकि वह उपलब्ध नहीं है। उन्होंने एक अनुपलब्ध खिलाड़ी का चयन किया है, ताकि वे अगले साल की नीलामी में उसे शामिल कर सकें। बहुत ही रोचक विकल्प।"

बर्गर ने आईपीएल में 6 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को आईपीएल के निलंबित होने से पहले 8 मई को साइन किया गया था, जिसका मतलब है कि उन्हें आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले रॉयल्स द्वारा रिटेन किया जा सकता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |