Public Anger Over Incomplete Pipa Bridge Opened for Just 27 Days महज 27 दिनों लिए लाखों रुपये खर्च कर बना पांटून पुल, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsPublic Anger Over Incomplete Pipa Bridge Opened for Just 27 Days

महज 27 दिनों लिए लाखों रुपये खर्च कर बना पांटून पुल

Mirzapur News - चुनार हिन्दुस्तान संवाद। लाखों रुपये खर्च कर महज 27 दिनों के लिए क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 18 May 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
महज 27 दिनों लिए लाखों रुपये खर्च कर बना पांटून पुल

चुनार हिन्दुस्तान संवाद। लाखों रुपये खर्च कर महज 27 दिनों के लिए क्षेत्र के सीखड़-सिंधोरा घाट स्थित पीपापुल रविवार को आम जनता के आवागमन के लिए चालू कर दिया गया। वह भी पांटून पुल आधा-अधूरा ही बन पाया है। पीपा पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग का कार्ड अभी होना है। बिना बैरिकेडिंग के रात-बीरात पुल से आवागमन खतरे से खाली नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले सीखड़ सिंधोरा पीपा पुल पर नवंबर माह में दीपावली के आसपास आवागमन शुरू हो जाता था और 15 जून को पीपा पुल तोड़ दिया जाता है,लेकिन इस वर्ष कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग की लापरवाही की वजह से लाखों रुपये खर्च होने के बाद मात्र 27 दिन ही पीपा पुल पर आवागमन हो सकेगा।

जिसे लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि इससे अच्छा तो पीपा का पुल इस न ही बना होता। 27 दिनों के लिए लाखों रुपये जनता के टैक्स के पैसे की बर्बादी है। उन्होंने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन का अध्यान आकृष्ट कराते हुए मामले की जांच करवा दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।