Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor hunger strike not just for BPSC re exam know whole agenda of PK

प्रशांत किशोर का मकसद सिर्फ BPSC री एग्जाम या कुछ और, तो क्या है अनशन का पूरा एजेंडा

  • प्रशांत किशोर का कहना है कि उनका आमरण अनशन बीपीएससी के मुद्दे के अलावे व्यापक छात्र हित को लेकर है। सरकार के समक्ष 5 मांगे रखी है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 3 Jan 2025 11:29 AM
share Share
Follow Us on

प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार और बीपीएससी को री एग्जाम और पांच सूत्री मांगों को लेकर 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया था। सोमवार को मुख्य सचिव के छात्रों के प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात के बाद प्रशांत किशोर ने कहा था कि सरकार ने मांगें नहीं मानी तो 2 जनवरी से आन्दोलन तेज किया जाएगा। गुरुवार की शाम को प्रशांत किशोर जन सुराज के कार्यकर्ताओं और बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ पटना गांधी मैदान में खुले आसमान के तले आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। लेकिन प्रशांत किशोर ने बीपीएससी री एग्जाम के अलावे अन्य कई मांगों को लेकर नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

विगत 13 दिसम्बर को पटना समेत राज्य के विभिन्न जिलों में 912 केंद्रों पर बीपीएससी सिविल सेवा की प्रीलिम्स परीक्षा में हुई। छात्रों के द्वारा परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने और री एग्जाम की मांग की जा रही है। मांगों को लेकर गर्दनीबाग में छात्रों का धरना जारी है। इस बीच BPSC अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समीप अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गए जो अबतक जारी है।

ये भी पढ़ें:LIVE: पटना में ट्रेन रोकने पहुंचे पप्पू, पीके भी अड़े; BPSC पर बढ़ी रार

प्रशांत किशोर का कहना है कि उनका आमरण अनशन बीपीएससी के मुद्दे के अलावे व्यापक छात्र हित को लेकर है। जन सुराज की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गयी। पार्टी की ओर से छात्रों के हित में सरकार के समक्ष 5 मांगे रखी है -

1. 70वीं बीपीएससी परीक्षा ने हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जानी चाहिए।

2. 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।

3 पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाय।

4. लोकतंत्रकी जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

5. बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए।

ये भी पढ़ें:हिम्मत है तो गिरफ्तार करो, प्रशांत किशोर ने पटना पुलिस को दी चुनौती

रात भर पीके छात्रों और समर्थकों के साथ भीषण ठंड में अनशन पर बैठे रहे। इस बीच पटना प्रसाशन ने उनके अनशन को गैर कानूनी बताते हुए गांधी मैदान खाली करने की बात कही है। इसे बिना अनुमति के आयोजित अवैध अनशन बताया जा रहा है। इधर प्रशांत किशोर ने पटना पुलिस को गिरफ्तार करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि पुलिस गिरफ्तार करे और कोर्ट ले चले। हम इसके लिए तैयार हैं। हमने जो ऐलान किया है उसके अनुसार काम करते रहेंगे।

अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर
ये भी पढ़ें:कहीं रेल ट्रैक पर लेटे तो कहीं ट्रकों के पहिये दिए थाम, बिहार में संग्राम

प्रशांत किशोर ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि बीपीएससी के अधिकांश सीटों की डील हो चुकी है। बीपीएससी में दलाल, शिक्षा माफिया और भ्रष्ट अधिकारी और नेताओं ने मिलकर सौदेबाजी कर लिया है। इसी वजह से सरकार और आयोग पीटी परीक्षा रद्द नहीं करने की जिद पर अड़ी है।

ये भी पढ़ें:आपने सुना, यहां धरना प्रदर्शन गैरकानूनी है..,माइक लेकर पीके को प्रशासन ने चेताया
अगला लेखऐप पर पढ़ें