राहगीरों की मुसीबत बने हड़िया सर्विस रोड के गहरे गड्ढे
Basti News - साऊंघाट में हड़िया सर्विस रोड पर गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। सड़क की खराब स्थिति के कारण दोपहिया चालक घायल हो रहे हैं और चार पहिया वाहनों को नुकसान हो रहा है। अधिकारियों द्वारा...

साऊंघाट, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग के हड़िया सर्विस रोड पर बने गहरे गड्ढे राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। पॉलिटेक्निक चौराहे से लेकर हड़िया पार्किंग तक सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन चुके हैं। सड़क सुरक्षा की बैठकों में अधिकारियों की ओर से एनएचएआई के अधिकारियों को सर्विस रोड को दुरूस्त कराए जाने की चेतावनी दी जाती है, लेकिन एनएचएआई के जिम्मेदारों ने इसे कभी भी गंभीरता से नहीं लिया। टूटी सड़क पर चलने के लिए लोग मजबूर हैं। गड्ढे में गिरकर दोपहिया चालक घायल हो रहे हैं, जबकि चार पहिया वाहनों को नुकसान हो रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग की हड़िया सर्विस रोड को सबसे व्यस्ततम रोड में शुमार किया जाता है।
इस सड़क से हर रोज सैकड़ों दो पहिया व चार पहिया वाहन गुजरते हैं। वाहनों में हल्के व भारी दोनों तरह के वाहन शामिल हैं। लोगों का कहना है कि हल्की सी बरसात होने पर सर्विस रोड पर पानी भर जाता है। इससे रोड और तेजी से क्षतिग्रस्त हुआ। पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान वर्ष 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पॉलीटेक्निक में सभा हुई थी, उस समय एनएचएआई ने सड़क के गड्ढों को भर दिया था, लेकिन उसके बाद सुधि नहीं लिया। प्रदेश सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान रोड की दुर्दशा पर नाराजगी जताते हुए मरम्मत कराए जाने का निर्देश जिले के अधिकारियों को दिया था, लेकिन उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हथियागढ़ के राम अनुज पांडेय का कहना है कि प्रशासन चाहे तो रातोंरात सड़क की मरम्मत हो जाए, लेकिन अधिकारी न जाने किसी बड़े हादसे के इंतेजार में हैं। एनएचएआई के अधिकारी जिले में बैठते नहीं हैं, इसलिए हम किसके सामने अपनी फरियाद रखें। क्षेत्र के दिलीप यादव, रिंकू मोदनवाल, इंद्रजीत चौहान, यशपाल सिंह यादव, पीयूश सिंह, वीके चौधरी, दिवाकर शुक्ला, रानू सिंह, विशाल सिंह, राहुल सिंह, भारत सिंह, जैकी आदि ने सर्विस रोड की मरम्मत कराए जाने की मांग किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।