Mysterious Death of Newlywed Woman in Parsadampur Investigation Underway ससुराल में फंदे से लटकती मिली विवाहिता की लाश , Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsMysterious Death of Newlywed Woman in Parsadampur Investigation Underway

ससुराल में फंदे से लटकती मिली विवाहिता की लाश

Basti News - परसरामपुर के गौरा पांडेय में एक विवाहिता मोहिनी का शव कमरे में पंखे से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का संदेह...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 19 May 2025 05:31 AM
share Share
Follow Us on
ससुराल में फंदे से लटकती मिली विवाहिता की लाश

परसरामपुर (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। जिले के परसरामपुर थानाक्षेत्र के गौरा पांडेय में रविवार की सुबह एक विवाहिता का शव कमरे में पंखे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई। साड़ी के फंदे से लटक रही लाश को देख परिजनों के होश उड़ गए। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

गौरा पांडेय ग्रामसभा के पूर्व प्रधान विंध्याचल पटवा की कपड़े, किराना आदि की गांव में ही दुकान है। उनके बेटे भारत लाल पटवा की शादी 18 अप्रैल 2018 को मोहिनी पटवा के साथ हुई थी। दोनों की तीन संतान हैं। इनमें बड़ा बेटा छह वर्षीय अभिनंदन, चार वर्षीय अभिराज व सबसे छोटा हर्षवर्धन दो वर्ष का है। बताया जा रहा है कि विन्ध्याचल पटवा अपने बेटे भारत लाल पटवा के साथ संतकबीरनगर की बरदहिया बाजार में कपड़े की खरीदारी के लिए शुक्रवार को ही घर से निकले थे। घर पर बहू मोहिनी, उसके बच्चों के अलावा सास शारदा, ननद वंदना और रंजना थी। रविवार की सुबह सास व दोनों ननद दुकान पर गई हुई थीं। सुबह करीब नौ बजे मोहिनी का शव कमरे में पंखे में बंधी साड़ी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर दुकान से परिजन भी घर पहुंच गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।