Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishore challenges Patna administration police If have courage arrest

हिम्मत है तो गिरफ्तार करो, प्रशांत किशोर ने पटना प्रशासन को दी चुनौती; बोले चोर-डकैत नहीं हैं

  • बिहार लोक सेवा आयोग 70वीं की पीटी परीक्षा को लेकर विवाद घमासान में बदल गया है। जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इस बीच प्रशांत किशोर ने पटना पुलिस और प्रशासन को गिरफ्तार करने की चुनौती दी है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 3 Jan 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on

बिहार लोक सेवा आयोग(बीपीएससी) 70वीं की पीटी परीक्षा को लेकर विवाद घमासान में बदल गया है। जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। पटना जिला प्रशासन ने इसे गैर कानूनी घोषित करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। इससे पहले बिना परमिशन के अनशन करने को लेकर प्रशांत किशोर पर एक और एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। इस बीच प्रशांत किशोर ने पटना पुलिस और प्रशासन को गिरफ्तार करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा है कि हम चोर डकैत नहीं जो कार्रवाई के नाम पर डरा देंगे। उधर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के समर्थक भी बीपीएससी के खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं। पटना में सचिवालय हॉल्ट के पास पप्पू समर्थकों ने रेल रोक दिया और वहां तैनात आरपीएफ के जवान उन्हें रोक नहीं पाए।

गांधी मैदान में कड़कड़ाती ठंड में प्रशांत किशोर और उनके समर्थक और छात्र खुले आसमान के नीचे रात भर बैठ रहे। ने कहा कि अगर पुलिस और प्रशासन को लगता है कि हमारा काम गैर कानूनी है तो उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करना चाहिए। गिरफ्तार करने के लिए नया एफआईआर करने की जरूरत क्या है,पहले से केस दर्ज है। उन्हें उसी केस में पकड़ लेना चाहिए। हमारा अनशन सिर्फ बीपीएससी के मामले में ही नहीं बल्कि व्यापक मुद्दे पर बैठे हैं। दस सालों में बिहार के युवाओं के साथ छल किया गया।

ये भी पढ़ें:आपने सुना, यहां धरना प्रदर्शन गैरकानूनी है..,माइक लेकर पीके को प्रशासन ने चेताया

पीके ने कहा है कि यह पहली बार नहीं है कि प्रतियोगी परीक्षा में पेपर लीक हुआ है। हर दूसरी परीक्षा में ऐसा ही होता आ रहा है। पिछले पांच सात सालों से ऐसा चल रहा है। पहली बार कोई नेता नहीं आया है। लेकिन कहां कोर्ट ने कहा कि गांधी मैदान में अनशन पर नहीं बैठना है। जो नोटिस भेजा है उसमें क्या लिखा है। पदाधिकारी कानूनविद नहीं हैं। अगर किसी कानून का उल्लंघन है तो आकर गिरप्तार करें। कोर्ट में पता चल जाएगा कि कानून क्या कहता है।

ये भी पढ़ें:नहीं सुलझा BPSC परीक्षा विवाद, आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने कहा कि पकड़कर क्या कीजिएगा। थाना में ले जाइएगा। एक दो दिन के बाद छोड़िएगा, फिर बैठ जाएंगे। हमने गलत नहीं किया है तो डर कैसा। उन्होंने कहा कि जबतक सरकार जबतक हमारी बात नहीं मानेगी तबतक अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि री एग्जाम लेना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:LIVE: पटना में थम गई ट्रेन, पटरी पर लेटे प्रदर्शनकारी, पीके का अनशन जारी

इससे पहले गुरुवार को जन सुराज की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि जिन मांगों को लेकर प्रशांत किशोर की ओर से ये मांगें रखी गई थीं।

* 70वीं बीपीएससी परीक्षा ने हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और पुनर्परीक्षा कराई जानी चाहिए।

* 2015 में 7 निश्चय के तहत किए वादे के अनुसार 18 से 35 साल के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।

* पिछले 10 वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच एवं दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाय।

* लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वाले दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

* बिहार की सरकारी नौकरियों में बिहार के युवाओं की कम से कम दो तिहाई हिस्सेदारी सुनिश्चित करने के लिए डोमिसाइल नीति लागू की जाए।

ये भी पढ़ें:BPSC Protests: पीके भूख हड़ताल पर तो एक और केस दर्ज; कल पप्पू यादव का बिहार बंद

इधर जिला प्रशासन ने कहा है कि गांधी मैदान में अनशन के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई है। इस जगह को तुरंत खाली कर दें। यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। गर्दनीबाग में अनुमति लेकर ही धरना प्रदर्शन करें। इस जगह को आप तुरंत खाली कर दें अन्यथा प्रशासन को आगे की कार्रवाई करनी पड़ेगी।

ये भी पढ़ें:अब तक जमे हैं छात्र, BPSC पर नहीं बनी बात; धरने पर पीके देंगे छात्रों का साथ?
अगला लेखऐप पर पढ़ें