Speeding Car Hits Auto Carrying Pilgrims Three Injured in Vikramjot कार की ठोकर से श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा, तीन घायल, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsSpeeding Car Hits Auto Carrying Pilgrims Three Injured in Vikramjot

कार की ठोकर से श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा, तीन घायल

Basti News - घघौवा/विक्रमजोत में एक तेज रफ्तार कार ने श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को टक्कर मारी, जिससे ऑटो पलट गया। इस दुर्घटना में चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीMon, 19 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
कार की ठोकर से श्रद्धालुओं से भरा ऑटो पलटा, तीन घायल

घघौवा/विक्रमजोत। छावनी थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार की ठोकर से श्रद्धालुओं से भरा ऑटो को ठोकर लगने से पलट गया। ऑटो के पलटने से चालक सहित तीन लोग घायल हो गए। छावनी थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने ठोकर मार दिया। ठोकर लगने से ऑटो पलट गया। ऑटो में चालक सहित सवार तीन लोग घायल हो गये। हर्रैया थानाक्षेत्र के त्रिलोकपुर निवासी शैलेंद्र (35) पुत्र प्रेम कुमार परिवार के साथ अयोध्या दर्शन के लिए गए थे। दर्शन करने के बाद करीब nks बजे ऑटो से घर लौट रहे थे कि थानाक्षेत्र के अयोध्या बस्ती लेन पर पटखापुर के करीब पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को ठोकर मार दिया।

जिसके चलते ऑटो सड़क पर ही पलट गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो को सीधा किया। इसके बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत पहुंचाया गया। घायलों की पहचान ऑटो चालक विजय पांडेय निवासी रसौली थाना पूरा कलंदर जनपद अयोध्या के अलावा ऑटो में सवार शैलेंद्र सिंह और उनके लड़के अभ्युदय सिंह के रूप में हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।