Hindi Newsबिहार न्यूज़patna administration warn prashant kishor on protest under gandhi statue in patna in support of bpsc students

आपने सुना, यहां धरना प्रदर्शन गैरकानूनी है..,माइक लेकर प्रशांत किशोर को चेताता रहा प्रशासन

  • दरअसल जिला प्रशासन का कहना है कि जिस जगह पर प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हैं वो जगह प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित है। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पटना जिला प्रशासन प्रशांत किशोर और बुद्ध मूर्ति के नीचे बैठे अन्य लोगों से अपील कर रहा है कि वो वहां से चले जाएं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 3 Jan 2025 09:03 AM
share Share
Follow Us on

BPSC की परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग को लेकर पटना में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। इस बीच जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी छात्रों के समर्थन में खुलकर उतर गए हैं। छात्रों का यह प्रदर्शन गर्दनीबाग इलाके में चल रहा था। बीपीएसी छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान के पास स्थित गांधी मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। वहां जन सुराज के लोगों के अलावा कई अभ्यर्थी भी मौजूद हैं। वहां नारेबाजी भी की गई है।

गुरुवार को प्रशांत किशोर पटना में आमरण अनशन पर बैठे। लेकिन अब जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर पर केस दर्ज कर लिया है। दरअसल जिला प्रशासन का कहना है कि जिस जगह पर प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हैं वो जगह प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित है। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पटना जिला प्रशासन प्रशांत किशोर और बुद्ध मूर्ति के नीचे बैठे अन्य लोगों से अपील कर रहा है कि वो वहां से चले जाएं।

LIVE: पटना में थम गई ट्रेन, पटरी पर लेटे प्रदर्शनकारी, पीके का अनशन जारी

हाथ में माइक लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी कहते हैं, 'आप लोगों को सूचित किया जा रहा है कि यहां पर किसी भी तरह का धरन प्रदर्शन करना गैरकानूनी है। आपको अवगत है कि धरना प्रदर्शन के लिए गर्दनीबाग में जगह चिन्हित है। वहां पर पूर्व से भी धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। आप लोगों से अनुरोध है कि इस जगह को तुरंत खाली कर दें। यह पूरी तरह से गैरकानूनी है। आप गर्दनीबाग में अनुमति लेकर ही धरना प्रदर्शन करें। इस जगह को आप तुरंत खाली कर दें अन्यथा प्रशासन को आगे की कार्रवाई करनी पड़ेगी।

आपने सुना, सभी को सूचित किया जाता है कि इस जगह पर प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाती है। आपसे अनुरोध है और आपको आगाह भी किया जाता है कि पहले से अनुमति लेकर गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर सकते हैं। यह माननीय उच्च न्यायालय का भी आदेश है और पहले से भी जिला प्रशासन द्वारा सूचना दी गई है। कृपया कर इसका ध्यान रखें।'

बहरहाल जिला प्रशासन की इस चेतावनी के बावजूद प्रशांत किशोर गांधी मूर्ति के नीचे ही आमरण अनशन पर डटे हुए हैं। इधर बीपीएससी छात्रों के समर्थन में सांसद पप्पू यादव ने भी बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें