BPSC Students Protest Live Updates: बिहार की राजधानी पटना में BPSC की परीक्षा दोबारा कराने समेत अपनी कुछ अन्य मांगों को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी है। इस बीच प्रशांत किशोर भी गांधी मैदान में अनशन पर बैठे हैं। इस दौरान उन्होने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों से मिलेंगे नहीं, तब तक अनशन जारी रहेगा। वहीं राजनीतिक पार्टियां भी खुलकर इन छात्रों के समर्थन में हैं। कांग्रेस ने भी छात्रों के समर्थन में मशाल रैली निकाली। इन अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बिहार में शुक्रवार को चक्का जाम का ऐलान किया है। पटना से सटे सचिवालय हॉल्ट पर प्रदर्शनकारी रेल ट्रैक पर ही लेट गए। यहां पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया है। अब इस मामले में पप्पू यादव समेत कांग्रेस-लेफ्ट के नेताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है।
बता देें कि गुरुवार को पप्पू यादव ने बताया था कि 3 जनवरी को बिहार में नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे और रेल चक्का जाम रहेगा। दरअसल छात्र युवा शक्ति ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में चक्का जाम का ऐलान किया है और सांसद पप्पू यादव ने इसका समर्थन करते हुए सभी छात्र संगठनों से अपील की है कि वो चक्का जाम करने के लिए सड़क पर उतरें।
इधर इस मुद्दे पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी पटना के गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। बीपीएससी 70वीं पीटी को रद्द कराने सहित अन्य मांगों के समर्थन में गुरुवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर गांधी मैदान की गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर बैठ गए। वे अपने संगठन के युवाओं के साथ शाम पांच बजे अनशन पर बैठे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को ठगने का काम कर रही है।
पढ़ें: BPSC पर और बढ़ेगा घमासान, अब पप्पू यादव का ऐलान; रेल-सड़क सब करेंगे बंद
परीक्षा में इतना हंगामा होने के बाद भी इसे रद्द नहीं किया जा रहा। उल्टे आंदोलन करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की हर परीक्षा पर सवाल खड़ा होता है। सरकार कुछ नहीं कर रही है। यह बिहार के युवाओं के साथ अन्याय है।
पढ़ें: पीके भूख हड़ताल पर तो एक और केस दर्ज; कल पप्पू यादव का बिहार बंद
हालांकि, गांधी मैदान में प्रतिबंधित एवं अनधिकृत स्थल पर आमरण अनशन को गैरकानूनी करार देते हुए जिला प्रशासन ने केस दर्ज करते हुए उन्हें नोटिस भी जारी किया है। धरना कार्यक्रम को निर्धारित स्थल से गर्दनीबाग में स्थानांतरित करने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर कानून के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
3 Jan 2025, 11:15:05 PM IST
BPSC Students Protest Live: बीपीएससी रीएग्जाम को लेकर जेडीयू MLC की रेलवे से खास अपील
जेडीयू एमएलसी और राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज कुमार ने रेल प्रशासन से अनुरोध किया है, कि गाड़ी संख्या 12310 दिल्ली-पटना तेजस राजधानी की समय सारणी बीपीएससी रिएग्जाम की रिपोर्टिंग टाइम के मुताबिक व्यवस्थित करें। दरअसल BPSC की पुनर्परीक्षा में शामिल होने आ रहे अभ्यर्थी दिल्ली-पटना तेजस से आ रहे हैं। जो दिल्ली से रात साढ़े 8 बजे रवाना हुई है। जबकि पटना में परीक्षा केंद्रों पर कैंडिडेट्स के पहुंचने का रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9.30 बजे हैं।
3 Jan 2025, 10:57:47 PM IST
BPSC Students Protest Live: प्रशांत किशोर का हेल्थ चेकअप, डॉक्टर ने ठंड से बचने की सलाह दी
पटना के गांधी मैदान में रात में प्रशांत किशोर का मेडिकल चेकअप हुआ। डॉक्टर ने उन्हें ठंड से बचने की सलाह दी है। फिलहाल उनका बीपी सामान्य आया है।
3 Jan 2025, 10:09:17 PM IST
BPSC Students Protest Live: पप्पू यादव, कांग्रेस और लेफ्ट विधायकों पर FIR
पूर्णिया से निदर्लीय सांसद पप्पू यादव समेत 18 नेताओं पर जिला प्रशासन की ओर से गर्दनीबाग और कोतवाली थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है। यह नेता बीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में रेल जाम और प्रतिबंधित इलाके में प्रदर्शन कर रहे थे। जिन लोगों पर प्राथमिक दर्ज की गई है उसमें पप्पू यादव, राजू दानवीर राजीव मिश्रा अभिजीत सिंह फैजान अहमद प्रेमचंद सिंह सूरज गुप्ता पुरुषोत्तम कुमार सिंह शामिल हैं। इन लोगों पर आरोप है कि फुलवारी शरीफ में रेल गाड़ियों को जबरन रोक रहे थे। दूसरी और गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक से जेपी गोलंबर होते हुए डाक बंगला चौराहे तक प्रदर्शन करने के आरोप में जिला प्रशासन ने कांग्रेस पार्टी के विधायक शकील अहमद, गोपाल रविदास महबूब आलम सूर्यकांत पासवान संदीप सौरव सत्यदेव राम अजीत कुशवाहा अमरजीत कुशवाहा सत्येंद्र यादव और प्रकाश राजन पर प्राथमिक दर्ज की गई है।
3 Jan 2025, 07:45:29 PM IST
BPSC Students Protest Live: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस की मशाल रैली
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना के सदाकत आश्रम से मशाल रैली निकाली है। अभ्यथियों की मांगों का सपोर्ट करते हुए रीएग्जाम की मांग की है।
3 Jan 2025, 06:03:46 PM IST
BPSC Students Protest Live: जब तक छात्रों से नहीं मिलेंगे CM नीतीश, अनशन जारी रहेगा, बोले प्रशांत किशोर
गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने कहा है कि जब तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छात्रों से मिलते नहीं है, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। प्रशासन की टीम प्रशांत किशोर को अनशन खत्म करने के लिए मनाने पहुंची थी।
3 Jan 2025, 04:56:42 PM IST
BPSC Students Protest Live: दोबारा हो बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा, आरजेडी छात्रों के साथ, बोलीं मीसा भारती
बीपीएससी छात्रों के समर्थन में आरजेडी सांसद मीसा भारती ने री एग्जाम की मांग की है। उन्होने कहा कि छात्रों को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। आरजेडी हमेशा छात्रों के साथ खड़ी रही है। अगर छात्रों को परीक्षा में देरी से पेपर मिला है, तो उन्हें ज्यादा समय मिलना चाहिए था। ऐसे में अब दोबारी परीक्षा कराई जानी चाहिए।
3 Jan 2025, 03:18:56 PM IST
BPSC Students Protest Live: डाक बंगला चौराहे पर छात्रों का प्रदर्शन खत्म, रास्ता खोला गया
पटना के डाक बंगले चौराहे पर जुटे छात्रों का आंदोलन खत्म हो गया है। जिसके बाद रास्ता भी खोल दिया है। हालांकि गांधी मैदान में प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी है। बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन में छात्र संगठन और महागठबंधन के नेता भी शामिल हुए थे। इस दौरान पुलिस के साथ थोड़ी धक्कामुक्की भी हुई थी। बैरिकेटिंग हटाने की कोशिश की गई थी। छात्र सीएम आवास का घेराव करना चाह रहे थे। लेकिन मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल ने छात्रों को रोक दिया था।
3 Jan 2025, 02:34:10 PM IST
BPSC Students Protest Live: मुजफ्फरपुर में पप्पू यादव के समर्थक NH पर उतरे, कुछ देर जाम जैसे हालात
री एग्जाम की मांग को लेकर पप्पू यादव के समर्थकों ने मुजफ्फरपुर के खबरा में सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एनएच को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। हालांकि बंद की सूचना पर पहले से तैनात सदर थाने की पुलिस ने बंद समर्थकों को समझा बुझाकर एनएच को क्लियर कराया। छात्र युवा शक्ति के नेता वेद प्रकाश ने राज्य सरकार से छात्रों पर दमन बंद करने के साथ री एग्जाम की बात की। बताया जा रहा है कि 70वीं BPSC पीटी रद्द करके फिर से परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पटना में धरना पर बैठे हैं। अभ्यर्थियों के समर्थन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को बिहार बंद का ऐलान किया था। जिसका असर मुजफ्फरपुर में भी देखने को मिला।
3 Jan 2025, 02:22:12 PM IST
BPSC Students Protest Live: बैरिकेड तोड़ने की कोशिश में प्रदर्शनकारी, पुलिस बल तैनात
पटना में प्रदर्शनकारी छात्र बैरिकेड तोड़ने की कोशिश कर रहे है, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। वॉटर कैनन का भी इंतजाम किया गया है
3 Jan 2025, 02:17:31 PM IST
BPSC Students Protest Live: गांधी मैदान में धरने पर प्रशांत किशोर, शाम तक प्रशासन दे सकता है अल्टीमेटम
पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर और उनके समर्थक शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं।
शाम को प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल से हटने का अल्टीमेटम दे सकते हैं। प्रशासन की ओर से उन्हें नोटिस जारी किया जा चुका है।
3 Jan 2025, 02:02:44 PM IST
BPSC Students Protest Live: मोतिहारी में सप्तक्रांति एक्सप्रेस को रोकने कोशिश
बीपीएससी की परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली 12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को मोतिहारी में रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन जिला पुलिस, आरपीएफ,जीआरपी और रेल अधिकारियों ने उन्हें समझा कर ट्रैक से हटा दिया। सप्तक्रांति एक्सप्रेस के परिचालन पर आंदोलन का असर नहीं पड़ा। ट्रेन निर्धारित समय पर यहां से रवाना हो गयी। इस दौरान सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे। रेल प्रशासन अलर्ट था।
3 Jan 2025, 02:00:26 PM IST
BPSC Students Protest Live: BPSC छात्रों के समर्थन में उतरे छात्र संगठन, डाक बंगला पर प्रदर्शन, भारी पुलिस तैनात
री एग्जाम की मांग कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में छात्र संगठन उतर गए हैं। पटना में कारगिल चौक पर आइसा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई और री एग्जाम की मांग कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में आइसा के साथ एआईएसएफ, एनएसयूआई, एआईवाईएफ, डीवाईएफआई जैसे संगठन शामिल हैं। कारगिल चौक से मार्च निकाल कर डाक बंगला चौराहा पहुंचे हैं जहां पुलिस ने रोक दिया है
3 Jan 2025, 01:45:14 PM IST
BPSC Students Protest Live: डाक बंगला चौराहे पर छात्रों का प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात
डाक बंगला चौराहा पर छात्रों का प्रदर्शन जारी है, जिन्हें रोकने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है। वॉटर कैनन भी तैनात की गई है। पुलिस छात्रों को समझाने में जुटी हुई है।
3 Jan 2025, 12:26:23 PM IST
BPSC Students Protest Live: पटना के जेपी गोलंबर के पास पुलिस तैनात
बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान से निकले जाने वाले मार्च को रोकने के लिए जेपी गोलंबर के पास पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल कुछ छात्र संगठनों मार्च निकालने का ऐलान किया है।
3 Jan 2025, 12:24:18 PM IST
BPSC Students Protest Live: बिहार का भविष्य पीटा रहा है - खेसारी
मशहूर भोजपुरी गायक और एक्टर खेसाली लाल यादव ने भी छात्रों के आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है। खेसाली लाल ने एक्स पर लिखा,'कुर्सी के लिए हर एक नेता एक दूसरे के पास जा रहा है, अफसोस #बिहार का भविष्य पीटा रहा है!'
3 Jan 2025, 12:02:59 PM IST
BPSC Students Protest Live: पटना में पप्पू यादव का पैदल मार्च
बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन जारी है। पप्पू यादव के ऐलान के बाद सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेन को रोका गया। अब पप्पू यादव सचिवालय हॉल्ट से पटना के इनकम टैक्स तक पैदल मार्च शुरू किया है। उनके साथ उनके समर्थक भी मौजूद हैं।
3 Jan 2025, 11:55:47 AM IST
BPSC Students Protest Live: पीके के अनशन में छात्र से ज्यादा जन सुराज के कार्यकर्ता
बीपीएससी छात्रों के समर्थन में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर अपनी संगठन के साथ पूरी ताकत के साथ जुटे हैं। महिला मोर्चा भी आंदोलन में शामिल हैं। छात्रों से ज्यादा उनके पार्टी के कार्यकर्ता इसमें शामिल हैं।
3 Jan 2025, 11:52:27 AM IST
BPSC Students Protest Live: ट्रेनों की गति धीमी रखने का आदेश
पटरियों के आसपास छात्रों के जमावड़े की वजह से दानापुर रेलवे कंट्रोल के द्वारा सचिवालय हॉल्ट से गुजरने वाली ट्रेनों के पायलटों को गति नियंत्रित कर चलाने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल ट्रेनों की आवाजाही सामान्य बनी हुई है।
3 Jan 2025, 11:47:44 AM IST
BPSC Students Protest Live: पूर्णिया-भागलपुर-कटिहार रूट में यातायात पर असर
बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पूर्णिया सांसद प्रतिनिधि वकील दास के नेतृत्व में 9 बजे से कटिहार जिले में गेड़ाबाड़ी मुख्य चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर धरना दिया गया। इस दौरान सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। विधि व्यवस्था को लेकर धरना स्थल पर पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। हालांकि जाम का असर सुबह नौ बजे से 11 बजे तक करीब दो घंटे के लिए ही रहा। इसके बाद समर्थक एनएच 31 से हट गए और आवागमन बहाल हो गया।
जानकारी हो कि दो घंटे के करीब सड़क जाम लगने की वजह से पूर्णिया-भागलपुर-कटिहार रुट में गाड़ियों का आवागमन बंद रहा। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि जाम हटते ही गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया। चक्का जाम की सूचना पर पुलिस पदाधिकारियों की जगह-जगह तैनाती की गयी थी। मगर अन्य प्रखंड और शहर के अंदर चक्का जाम का असर नहीं दिखा।
3 Jan 2025, 11:34:14 AM IST
BPSC Students Protest Live: अररिया में दिखा चक्का जाम का असर
शुक्रवार की सुबह युवा शक्ति के बैनर तले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के आह्वावन पर उनके समर्थकों ने अररिया जिले के रानीगंज बाजार के भरगामा मोड़ के समीप बीपीएससी छात्रों के समर्थन में चक्का जाम पर प्रदर्शन कर रहे है। युवा शक्ति के सुनील पासवान, दिलीप यादव, मोजाहिद आदि ने बताया कि पटना में बीपीएससी छात्र छात्राओं पर पुलिस ने बेवजह लाठीचार्ज किया है। बीपीएससी परीक्षा में धांधली बरती गयी है। बीपीएससी की परीक्षा हर हाल में रद्द होनी चाहिए।
3 Jan 2025, 11:16:49 AM IST
BPSC Students Protest Live: मधेपुरा में युवा शक्ति का जोरदार प्रदर्शन
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के विरोध में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बस स्टैंड का पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सड़क पर प्रदर्शन के बाद मधेपुरा स्टेशन पर हाटेबजारे ट्रेन को करीब 10 मिनट रोका। 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 13 दिसंबर से पटना में आंदोलन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के समर्थन में शुक्रवार को सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया है। मधेपुरा में सुबह 9 बजे युवा शक्ति के कार्यकर्ता पुरानी बस स्टैंड चौक पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। जाम कर रहे युवाओं ने कहा जब तक सरकार बीपीएससी का दुबारा एग्जाम नहीं करवाती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। सुबह में 10.35 बजे लगभग 10 मिनट मधेपुरा में हाटे बाजारे ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया।
3 Jan 2025, 11:08:52 AM IST
BPSC Students Protest Live: यहां फोरलेन जाम कर जबरदस्त प्रदर्शन
छात्र संगठन युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर दीदारगंज टोल प्लाजा के पास फोरलेन जाम कर जबरदस्त प्रदर्शन किया। छात्रों में बीच सड़क पर आगजनी कर यातायात ठप कर दिया है।
3 Jan 2025, 11:05:59 AM IST
BPSC Students Protest Live: पीके बिजनेसमैन हैं, प्रदर्शन पर बोले जायसवाल- विपक्ष राजनीति कर रहा
बीजेपी नेता और बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार में पप्पू यादव के चक्का जाम और प्रशांत किशोर के आमरण अनशन पर निशाना साधा है। दिलीप जायसवाल ने कहा कि छात्रों के नाम पर कुछ लोग राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं। कुछ लोग और राजनीतिक दल अलग-अलग क्रेडिट लेने की होड़ में हैं। विपक्ष छात्रों के सहारे राजनीतिक रोटी सेंक रही है। छात्रों को बरगलाया जा रहा है। यह लोग इस आंदोलन को राजनीति की भेंट चढ़ा रहे हैं। प्रशांत किशोर को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि वो तो प्रोफेशनल लोग हैं। वो राजनीति को प्रोफेशन बना कर आगे बढ़ना चाहते हैं।
3 Jan 2025, 10:24:19 AM IST
BPSC Students Protest Live: पूर्णिया में रोड जाम
बीपीएसी छात्र पर लाठीचार्ज के खिलाफ जिले भर में रोष प्रदर्शन का दौर जारी है। पूर्णिया में आरएन साह चौक पर बस और ट्रक खड़ी कर रोड जाम कर दिया गया। इस दौरान कुछ मिनटों के लिए यातायात अवरुद्ध रहा। इसी तरह जानकीनगर में पूर्णिया-सहरसा एनएच पर टायर फूंका गया। जाम के कारण यातायात बाधित रहा।
3 Jan 2025, 10:17:36 AM IST
BPSC Students Protest Live: औरंगाबाद में एनएच पर गाड़ियों की लंबी कतार
बिहार में चक्का जाम को लेकर औरंगाबाद के कामा बीघा के समीप नेशनल हाइवे जाम कर दिया गया है। गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। यहां प्रदर्शनकारी बीपीएससी की पीटी परीक्षा फिर से कराने की मांग कर रहे हैं।
3 Jan 2025, 10:16:20 AM IST
BPSC Students Protest Live: अररिया में नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन, जोश में युवा शक्ति के कार्यकर्ता
अररिया जिले के फारबिसगंज से खबर सामने आई कि BPSC परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज और बीपीएसी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव समर्थित युवा शक्ति के कार्यकर्ता शुक्रवार की सुबह पटना बस स्टैंड के समीप फोरलेन पर उतर आए। इस दौरान एनएच जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया । जाम व प्रदर्शन के कारण बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लगी हुई है । प्रशासन की टीम पहुंचकर जाम को हटाने में लगी हई है। इन प्रदर्शन कारियों का कहना है कि जिस तरह से निर्दोष छात्रों पर लाठीचार्ज की गई एवं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया उसको कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरना स्थल पर नीतीश सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जहां नारेबाजी हो रही है तो वहीं पूर्णिया के निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव के नेतृत्व में युवा शक्ति के कार्यकर्ता जोश से भरे हुए हैं।
3 Jan 2025, 10:11:23 AM IST
BPSC Students Protest Live: सचिवालय हॉल्ट पर पहुंचे पप्पू यादव, रेल रोको जारी
सचिवालय हॉल्ट पर पहुंचे पप्पू यादव। पप्पू यादव ने कहा कि हम लड़ेंगे और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे। अगर कल होने वाली परीका्षा नहीं रूकी तो हम भी आगे बढ़ेंगे। वहां तैनात एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगर शांतिपूर्ण प्रदर्शन चलता है तो कोई ऐक्शन नहीं लिया जाएगा लेकिन ट्रेन को रोकने की कोशिश की गई तो केस भी दर्ज किया जाएगा।
3 Jan 2025, 09:58:04 AM IST
BPSC Students Protest Live: राजनीति करने का अधिकार सिर्फ नीतीश कुमार को है क्या, बोले पीके
पटना में आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के हर जिले में गली-मोहल्ले में चर्चा है और लोग जानते हैं की बीपीएसी की जो परीक्षा हो रही है उसमें दलाल डील कर रहे हैं। पीके ने कहा कि हमको यहां से कोई उठाने नहीं आया है जब उठाने आएगा तब देखा जाएगा। हम यहां ढाई साल से जो काम कर रहे हैं। हम राजनीत नहीं करेंगे तो क्या डॉक्टरी करेंगे। आप किसी को मारिएगा और हम उसके साथ यहां बैठे हैं तो राजनीति कर रहे हैं। राजनीति कर रहे हैं तो ठीक है कर रहे हैं, आपको दिक्कत है क्या? राजनीति करने का अधिकार क्या सिर्फ नीतीश कुमार को है?
3 Jan 2025, 09:44:41 AM IST
BPSC Students Protest Live: सचिवालय हॉल्ट पर क्या-क्या हुआ
- पप्पू यादव के समर्थकों ने 63262 बक्सर- फतुहा मेमू ट्रेन को दस मिनट के लिए रोका
- नौ बजकर सात मिनट पर मिली रेलवे कंट्रोल को सूचना
- अप और डाउन लाइन में छह पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित
- डाउन लाइन में ट्रेन नंबर 63262, 53232, 63285 और अप लाइन में ट्रेन नंबर 63217, 63339, 63325, 03201 हुईं लेट
- अब परिचालन हुआ सामान्य, ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई है
3 Jan 2025, 09:43:23 AM IST
BPSC Students Protest Live: हम रेलवे ट्रैक पर ही डटे रहेंगे - प्रदर्शनकारी
सचिवालय हॉल्ट पर रेल रोक रहे प्रदर्शकारी ने कहा कि जब तक डबल इंजन की सरकार गूंगी-बहरी रहेगी हमारा आंदोलन जारी रहेगा। यहां चार लाख छात्रों का भविष्य दांव पर है। एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तब तक हम इसी तरह धऱना पर बैठे रहेंगे। प्रदर्शनकारी ने कहा कि हम ट्रैक नहीं छोड़ेंगे।
3 Jan 2025, 09:38:22 AM IST
BPSC Students Protest Live: सचिवालय हॉल्ट पर एक ट्रैक हुआ खाली
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में पटना के सचिवालय हाल्ट पर युवा शक्ति के कार्यकर्ता डटे हुए हैं। इस बीच जिला आरपीएफ और बिहार पुलिस के जवानों ने एक रेलवे ट्रैक को खाली करवाया है। एक-दो ट्रेनों को इस ट्रैक से निकाला गया है। हालांकि, दूसरे ट्रैक पर प्रदर्शनकारी खुद बैठे हुए हैं और ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा है।
3 Jan 2025, 09:34:14 AM IST
BPSC Students Protest Live: 4 जनवरी को BPSC की पीटी परीक्षा
BPSC को लेकर बिहार में घमासान जारी है लेकिन इस बीच बिहार लोक सेवा आयोग शनिवार को बीपीएससी की रद्द की गई परीक्षा आयोजित करेगा। पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर पहले हुए हंगामे के बाद पीटी परीक्षा को रद्द की गई थी। जिसके बाद आयोग ने 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की बात कही थी। कई बीपीएससी अभ्यर्थी यह मांग कर रहे हैं कि बीपीएससी की सभी केंद्रों पर हुई परीक्षाओं को रद्द किया जाए। हालांकि, आयोग ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है।
3 Jan 2025, 09:17:28 AM IST
BPSC Students Protest Live: रेल ट्रैक पर ही लेटे रहेंगे - प्रदर्शनकारी
पटना से सटे सचिवालय हॉल्ट पर बवाल मचा हुआ है। प्रदर्शकारी ट्रैक पर लेटे हुए हैं और वहां मौजूद पुलिसकर्मी प्रदर्शनकारियों को समझाबूझा कर वहां से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। यहां यात्रियों से भरी एक पैसेंजर ट्रेन को रोका गया है। प्रदर्शकारियों का कहना है कि जब तक बीपीएससी की परीक्षा दोबारा नहीं ली जाती है वो ट्रैक पर ही लेटे रहेंगे।
3 Jan 2025, 09:12:50 AM IST
BPSC Students Protest Live: पटना में थमी ट्रेन, ट्रैक पर प्रदर्शनकारी
पटना से सटे सचिवालय हॉल्ट के पास युवा शक्ति छात्र संगठन के कार्यकर्ता मौजूद हैं। यहां प्रदर्शनकारियों ने रेल रोक दी है। यहां प्रदर्शनकारियों के हाथों में तिरंगा नजर आया है। प्रदर्शनकारी पटरी पर बैठ गए हैं। छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने पैसेंजर ट्रेन को रोका है और वो इंजन पर भी चढ़ गए थे। यहां लगातार नारेबाजी हो रही है। हालांकि, वहां आरपीएफ और बिहार पुलिस के लोग मौजूद हैं।
3 Jan 2025, 09:07:25 AM IST
BPSC Students Protest Live: सीएम आवास के घेराव का भी प्लान
बीपीएससी छात्रों के समर्थन में इंडिया अलायंस के छात्र संगठनों NSUI, AISA और AISF समेत कुछ अन्य संगठन आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव भी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे से छात्र संगठनों का प्रदर्शन शुरू होगा। इधर जन सुराज के प्रशांत किशोर पटना में आमरण अनशन पर बैठे हैं। इधर पप्पू यादव ने बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया है। सचिवालय हाल्ट पर कुछ प्रदर्शनकारी भी नजर आए हैं। वो यहां रेल रोक सकते हैं।
3 Jan 2025, 08:39:20 AM IST
BPSC Students Protest Live: खुले आसमान के नीचे पीके, सुबह में भजन कीर्तन
जन सुराज के प्रशांत किशोर पटना के गांधी मूर्ति के पास खुले आसमान के नीचे बैठे हैं। गुरुवार की रात उन्होंने यही बिताई है। पटना में कड़ाके की ठंड है। वहां जन सुराज के लोग और कुछ अभ्यर्थी मौजूद हैं। शुक्रवार की सुबह वहां भजन-कीर्तन चल रहा था। वहां मौजूद लोग लगातार नारेबाजी भी कर रहे थे। वहां बैठे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलावड़ हो रहा है। परीक्षाओं में भारी गड़बड़ियां हुई हैं।
3 Jan 2025, 08:34:53 AM IST
BPSC Students Protest Live: विपक्षी पार्टियों का छात्रों को समर्थन
बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा दोबारा कराने की मांग कर रहे BPSC छात्रों को कई विपक्षी पार्टियों का भी लगातार समर्थन मिल रहा है। जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर जहां छात्रों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं तो वहीं राजद का भी समर्थन अभ्यर्थियों को मिल रहा है। तेजस्वी यादव लगातार छात्रों का समर्थन कर रहे हैं और उन्होंने हाल ही में छात्रों से अपील की थी कि वो शांतिपूर्ण ढंग से अपना आंदोलन जारी रखें। इसके अलावा कांग्रेस और भाकपा माले ने भी छात्रों का समर्थन किया है। इधर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी पूरी तरह से छात्रों के समर्थन में हैं।
3 Jan 2025, 08:16:51 AM IST
BPSC Students Protest Live: ठंड में आमरण अनशन पर प्रशांत किशोर
ठंड में प्रशांत किशोर छात्रों के साथ गांधी मैदान पर डटे हुए हैं। दरअसल गर्दनीबाग धरना स्थल के अभ्यर्थी भी गांधी मैदान पहुंच गए हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए भाड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है। ठंड के बाद भी युवाओं का जोश देखते बन रहा है। गुरुवार को भीड़ में मौजूद अभ्यर्थी सरकार और बीपीएससी के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे। आमरण अनशन में शामिल छात्र और युवा परीक्षा रद्द करने की मांग करते रहे। देर रात तक ठंड के मौसम में खुली हवा में हजारों युवा दुबारा परीक्षा आयोजित करने की मांग में नारेबाजी की। पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
3 Jan 2025, 08:03:27 AM IST
BPSC Students Protest Live: दोबारा परीक्षा के लिए 67 मजिस्ट्रेट तैनात
बीपीएससी 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा 4 जनवरी को होगी। परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने एवं विधि-व्यवस्था के तहत कुल 67 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। जिसमें 24 स्टैटिक दंडाधिकारी- सह- प्रेक्षक, 22 जोनल दंडाधिकारियों और सात उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्रत्त् बलों को भी लगाया गया है। वहीं, जिला नियंत्रण कक्ष में 14 सुरक्षित दंडाधिकारियों को मुस्तैद रखा गया है। परीक्षा के दिन केन्द्रों के आसपास परीक्षा अवधि के दौरान निषेधाज्ञा आदेश लागू रहेगी।
3 Jan 2025, 07:46:00 AM IST
BPSC Students Protest Live: बीपीएसी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर हलचल तेज
BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दे पर एक तरफ प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं तो दूसरी तरफ पप्पू यादव ने एक आज बिहार में रेल-सड़क चक्का जाम का ऐलान कर दिया है। इस मुद्दे को लेकर आज दिन भर राज्य में हलचल बढ़ी रहेगी।