कहीं रेल ट्रैक पर लेटे तो कहीं ट्रकों के पहिये दिए थाम, BPSC परीक्षा पर बिहार में संग्राम; पीके भी अड़े
- प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर बीपीएससी की परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाती है तो वो ट्रैक पर ही लेटे रहेंगे। इस प्रदर्शन के कुछ ही समय बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी वहां पहुंचे। पप्पू यादव के आने के बाद छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं का जोश और भी हाई दिखा।
BPSC की परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग को लेकर बिहार में जमकर बवाल हुआ है। युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रेल-एनएच और एसएच जाम करने के इरादे से शुक्रवार की सुबह ही मोर्चा संभाला। इसके बाद तो सड़क पर कोहराम मच गया। युवा शक्ति के कार्यकर्ता सुबह ही ट्रेन रोकने के लिए पटना के नजदीक सचिवालय हॉल्ट पर पहुंच गए।
पूर्णिया के सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव के समर्थकों ने 63262 बक्सर- फतुहा मेमू ट्रेन को दस मिनट के लिए रोक दिया। उस वक्त ट्रेन में यात्री भी मौजूद थे। ट्रेन रोक जाने की खबर 9 बजकर सात मिनट पर रेलवे कंट्रोल को मिली। प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर ही लेट गए। उनके हाथों में तिरंगा झंडा था और वो लगातार नारेबाजी कर रहे थे। इस प्रदर्शन की वजह से अप और डाउन लाइन में छह पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हुआ प्रभावित हुआ।
डाउन लाइन में ट्रेन नंबर 63262, 53232, 63285 और अप लाइन में ट्रेन नंबर 63217, 63339, 63325, 03201 लेट हुई। हालांकि, इस दौरान रेलवे पुलिस और बिहार पुलिस के जवान भी वहां नजर आए लेकिन वो प्रदर्शनकारियों के सामने काफी देर तक बेबस नजर आए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर बीपीएससी की परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाती है तो वो ट्रैक पर ही लेटे रहेंगे। इस प्रदर्शन के कुछ ही समय बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी वहां पहुंचे। पप्पू यादव के आने के बाद छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं का जोश और भी हाई दिखा। इधर मधेपुरा जिले में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज के विरोध में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बस स्टैंड का पास सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सड़क पर प्रदर्शन के बाद मधेपुरा स्टेशन पर हाटेबजारे ट्रेन को करीब 10 मिनट रोका। 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 13 दिसंबर से पटना में आंदोलन कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों के समर्थन में शुक्रवार को सांसद पप्पू यादव ने बिहार बंद का आह्वान किया है। मधेपुरा में सुबह 9 बजे युवा शक्ति के कार्यकर्ता पुरानी बस स्टैंड चौक पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। जाम कर रहे युवाओं ने कहा जब तक सरकार बीपीएससी का दुबारा एग्जाम नहीं करवाती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। सुबह में 10.35 बजे लगभग 10 मिनट मधेपुरा में हाटे बाजारे ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया। यहां ट्रेन परिचालन को भी बाधित किया गया।
LIVE: पटना में ट्रेन रोकने पहुंचे पप्पू, पीके भी अड़े; BPSC पर बढ़ी रार
ट्रक के पहिये थमे
रेल के अलावा सड़क पर भी छात्र संगठन से जुड़े छात्रों का जोश देखने को मिला। बीपीएसी छात्र पर लाठीचार्ज के खिलाफ पूर्णिया जिले में रोष प्रदर्शन का दौर जारी रहा। पूर्णिया में आरएन साह चौक पर बस और ट्रक खड़ी कर रोड जाम कर दिया गया। इस दौरान कुछ मिनटों के लिए यातायात अवरुद्ध रहा। इसी तरह जानकीनगर में पूर्णिया-सहरसा एनएच पर टायर फूंका गया। जाम के कारण यातायात बाधित रहा। चक्का जाम को लेकर औरंगाबाद के कामा बीघा के समीप नेशनल हाइवे जाम कर दिया गया और यहां ट्रकों के पहिये थम गए। इसकी वजह से ट्रकों की कतार नजर आई। पटना में दीदारगंज टोल प्लाजा के पास छात्रों ने सड़क जाम कर दिया।
शुक्रवार की सुबह प्रदर्शनकारी पटना बस स्टैंड के समीप फोरलेन पर उतर आए। इस दौरान एनएच जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया । जाम व प्रदर्शन के कारण बड़ी संख्या में वाहनों की कतार लग गई । प्रशासन की टीम पहुंचकर जाम को हटाने में जुट गए। इन प्रदर्शन कारियों का कहना है कि जिस तरह से निर्दोष छात्रों पर लाठीचार्ज की गई एवं उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया उसको कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धरना स्थल पर नीतीश सरकार एवं केंद्र सरकार के खिलाफ जहां नारेबाजी हुई।
गांधी मूर्ति के नीचे प्रशांत किशोर अड़े
इधर बीपीएसी अभ्यर्थियों के समर्थन में जन सुराज के प्रशांत किशोर पटना में बुद्ध मूर्ति के नीचे आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के हर जिले में गली-मोहल्ले में चर्चा है और लोग जानते हैं की बीपीएसी की जो परीक्षा हो रही है उसमें दलाल डील कर रहे हैं। पीके ने कहा कि हमको यहां से कोई उठाने नहीं आया है जब उठाने आएगा तब देखा जाएगा।
हम यहां ढाई साल से जो काम कर रहे हैं। हम राजनीति नहीं करेंगे तो क्या डॉक्टरी करेंगे? आप किसी को मारिएगा और हम उसके साथ यहां बैठे हैं तो राजनीति कर रहे हैं। राजनीति कर रहे हैं तो ठीक है कर रहे हैं, आपको दिक्कत है क्या? राजनीति करने का अधिकार क्या सिर्फ नीतीश कुमार को है?