Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Airport aircraft will fly even in night number of flights to increase from 2025 April

पटना एयरपोर्ट से अब रात में भी उड़ेंगे विमान, अप्रैल 2025 से बढ़ेगी फ्लाइट की संख्या

पटना एयरपोर्ट पर अप्रैल 2025 से रात में भी विमानों की आवाजाही हो सकेगी। इससे विभिन्न शहरों की फ्लाइट्स की संख्या बढ़ा दी जाएगी। वहीं, सिंगापुर, बैंकॉक जैसी कुछ जगहों के लिए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट सेवा भी पटना से शुरू हो सकती है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Dec 2024 08:24 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से अप्रैल 2025 से 24 घंटे विमानों की आवाजाही होगी। पटना एयरपोर्ट से अब रात में भी विमान उड़ सकेंगे। इससे फ्लाइट्स की संख्या बढ़ जाएगी। नए टर्मिनल भवन के निर्माण के साथ- साथ यात्री सुविधाओं के बीच आगामी गर्मी के सीजन में विमानों की संख्या अभी से डेढ़ गुनी रहेगी। माना जा रहा है कि लगभग 130 विमानों की आवाजाही अगले साल गर्मी में हो सकती है।

पटना एयरपोर्ट पर समानांतर टैक्सी ट्रैक के बनने से रनवे को सांस मिलेगी, जिससे अतिरिक्त विमानों की आवाजाही हो सकेगी। अभी सभी संसाधनों की उपलब्धता के बावजूद पटना एयरपोर्ट पर रात्रि में विमानों की आवाजाही नहीं होती है। इस वजह से लगभग आठ से दस घंटे तक रनवे खाली रहता है। जाड़े के समय में कोहरा होने या ना होने की स्थिति में भी पटना एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रात में न के बराबर होती है।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन जनवरी में होगा तैयार, रनवे विस्तार पर भी चर्चा

हवाई अड्डा परिसर के विस्तार और सुविधाओं की बढ़ोतरी के बाद रात में विमानों की आवाजाही बढ़ने से हवाई किराये पर भी इसका असर पड़ेगा। विभिन्न मार्गों पर फ्लाइट्स का विकल्प बढ़ेगा, तो वहीं नए मार्गों पर भी विमान सेवाओं के शुरू होने के प्रबल आसार हैं। विमानों का विकल्प बढ़ने से नए साल में हवाई किराये में अभी के अपेक्षा कमी आएगी।

पटना से सीधे बैंकॉक, सिंगापुर की फ्लाइट जल्द

पटना एयरपार्ट से नए वर्ष में विदेशों के लिए विमान उपलब्ध होंगे। यह तय माना जा रहा है कि सिंगापुर, म्यांमार व बैंकाक के लिए उड़ानें शुरू हो सकती हैं। अभी बिहार में केवल गया एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की आवाजाही होती है। नए वर्ष से पटना एयरपोर्ट से भी अंतरराष्ट्रीय विमानों की आवाजाही होगी।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट के नए फ्लाइट शेड्यूल में 20 विमान घटे; गुवाहटी की उड़ान बंद

सीआईएसएफ जवान भी बढ़ेंगे

पटना एयरपोर्ट के निदेशक उमाशंकर सिंह ने कहा कि ऑपरेटर रात्रि विमानों के लिए पहल करते हैं तो उन्हें इजाजत दी जाएगी। हमारे पास संसाधन और मानव बल उपलब्ध हैं। नए टर्मिनल बिल्डिंग के फंक्शनल होने तक ऑपरेशन और सीआईएसएफ बलों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

टर्मिनल बिल्डिंग का काम पूरा

पटना एयरपोर्ट पर नई टर्मिनल बिल्डिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। लगभग 70 प्रतिशत फीनिशिंग का काम भी हो गया है। गौरतलब है कि नए एटीसी से विमानों का संचालन पहले ही शुरू हो चुका है। नई टर्मिनल बिल्डिंग में छह एयरोब्रिज भी बनाए जा रहे हैं। टर्मिनल बिल्डिंग से आने-जाने वाले एलिवेटेड रास्ते का काम भी पूरा हो चुका है और वाहनों की पार्किंग की सुविधा को देखते हुए इसे बहुउद्देश्यीय भवन से जोड़ने का काम भी हो गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें