Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Airport new terminal building will be ready in January 2025 talks on runway expansion

पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन जनवरी में होगा तैयार, रनवे विस्तार पर भी हो रही चर्चा

पटना एयरपोर्ट में नया टर्मिनल भवन जनवरी 2025 में तैयार हो जाएगा। वहीं, हवाई अड्डे के रनवे विस्तार पर चर्चा की जा रही है। इसके लिए फुलवारी गुमटी रेलवे क्रॉसिंग के पास नया टनल बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी निरीक्षण के बाद इस पर फैसला लेंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 7 Dec 2024 07:41 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नया टर्मिनल भवन नए साल में तैयार हो जाएगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार ने शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित टर्मिनल भवन के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अभियंताओं और एजेंसियों को जनवरी 2025 तक एयरपोर्ट को तैयार करने का निर्देश दिया। दूसरी ओर, पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार पर भी चर्चा की जा रही है। ताकि यहां बड़े विमानों को उतारने की समस्या दूर हो सके।

इसके साथ ही उन्होंने निदेशक को नए टर्मिनल के चालू होने से पहले परियोजना को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए आवश्यक सभी अनुमोदनों के लिए राज्य प्राधिकारियों और नियामक निकायों जैसे डीजीसीए, बीसीएस के साथ समन्वय सुनिश्चित करने को कहा। बिहार दौरे पर आए प्राधिकरण के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा से भी मुलाकात की। बताया गया कि हवाई अड्डे के विस्तार के लिए मास्टर प्लान पर 1216.90 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आएगी। जिसमें नए टर्मिनल भवन, बहुस्तरीय कार पार्किंग सुविधा और पार्किंग वे का विकास शामिल है। मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे।

नए टर्मिनल में क्या है खास?

पटना एयरपोर्ट का नया विश्वस्तरीय टर्मिनल भवन 65115 वर्ग मीटर में बनाया गया है। यहां व्यस्ततम समय के दौरान 3000 यात्रियों को एक साथ सेवा मिल सकेगी। इस विस्तार से पटना हवाई अड्डे की यात्री क्षमता भी सालाना तीन मिलियन से बढ़कर 10 मिलियन (1 करोड़) तक हो जाएगी। नए टर्मिनल भवन के निर्माण में 6 नए अतिरिक्त पार्किंग स्टैंड शामिल होंगे। जो वर्तमान के 5 से बढ़कर 11 हो जाएंगे। नए टर्मिनल भवन का डिजाइन नालंदा के अवशेषों से प्रेरित है और भीतरी भाग महबूबानी चित्रकला से सजे होंगे।

ये भी पढ़ें:रूडी ने बिहार के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट मांगा, मंत्री ने बताया कैसे मिलेगा

पटना एयरपोर्ट के रनवे का होगा विस्तार?

पटना के दानापुर मंडल में रेलवे फाटक संख्या-33 स्थित फुलवारी गुमटी में अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे अंडरपास टनल (सुरंग) का प्रस्ताव दिया गया है। इसके बनने से पटना एयरपोर्ट पर रनवे का विस्तार भी हो सकेगा। इसके लिए पटरी के नीचे बनने वाले अंडरपास के दोनों एप्रोच टनल (वायरल लेंथ) को बढ़ा दिया जाएगा, जिसे एयरपोर्ट के रनवे को भी टनल के ऊपर आगे की तरफ 20 से 25 मीटर तक बढ़ाया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:4 साल बाद भी अधूरा दरभंगा एयरपोर्ट! खराब मौसम में कई विमान लेट, एक उड़ान डायवर्ट

अधिकारियों ने बताया कि पटना एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई कम होने के कारण बड़े विमानों को उतरने में समस्या होती है। इसी कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुलवारी गुमटी का निर्माण कराने पर विचार किया जा रहा है, ताकि एयरपोर्ट के रनवे की लंबाई बढ़ जाए। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को स्थल निरीक्षण के लिए बुलाया गया है। उनके द्वारा अगर बताया जाएगा कि रनवे की लंबाई बढ़ सकती है और सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी कोई समस्या नहीं है, तो इस योजना को मंजूरी देते हुए निर्माण कराया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें