Hindi Newsबिहार न्यूज़20 aircraft reduced in the new flight schedule of Patna Airport Guwahati flight closed read complete time table

पटना एयरपोर्ट के नए फ्लाइट शेड्यूल में 20 विमान घटे; गुवाहटी की उड़ान बंद, पढ़े पूरा टाइम टेबल

कोहरे की आशंका को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर विमानों का 31 दिसंबर तक नया शेड्यूल तैयार किया गया है। जिसमें 20 विमान घटा दिए गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट चंडीगढ़ से सुबह 9.10 में आएगी। आखिरी विमान बेंगलुरु से पटना एयरपोर्ट पर रात 10.45 बजे आएगी और यह 11.25 बजे उड़ान भरेगी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, मुख्य संवाददाताWed, 11 Dec 2024 06:39 AM
share Share
Follow Us on

पटना एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही की नई समय सारणी जारी हुई है। कोहरे की आशंका को देखते हुए 31 दिसंबर तक नया शेड्यूल तैयार किया गया है। नए शेड्यूल में पटना से गुवाहाटी के बीच की फ्लाइट बंद कर दी गई है। 15 दिसंबर से पटना से भुवनेश्वर की सीधी उड़ान भी नहीं चलेगी। इसी तरह 16 दिसंबर से इंडिगो की कोलकाता की सुबह की और 15 दिसंबर से इंडिगो की रात की बेंगलुरु की फ्लाइट भी बंद हो जाएगी। नए शेड्यूल में जयपुर और गोवा के लिए पटना से उड़ानें शामिल नहीं हैं। हालांकि पिछले दिनों भी इन उड़ानों की सेवाएं शुरू नहीं हो सकीं थी, लेकिन 27 अक्टूबर के शेड्यूल में इसे शामिल किया गया था।

अन्य विमानों में स्पाइसजेट की पटना-दिल्ली की दोपहर की उड़ान भी 15 दिसंबर से बंद हो जाएगी। कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई मार्ग पर विमानों की कमी हुई है। 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक के लिए इंडिगो की फ्लाइट चंडीगढ़ के लिए शुरू होगी। नये शेड्यूल के अनुसार अब पटना से आने-जाने वाले दस जोड़ी विमान घट जाएंगे। 15 दिसंबर के बाद चार जोड़ी अन्य फ्लाइट भी बंद हो जाएंगी। नतीजतन, नए शेड्यूल में 35 जोड़ी विमानों की आवाजाही 14 दिसंबर तक रहेगी। इसके बाद 31 जोड़ी विमान ही रोजाना आएंगे जाएंगे। समय सारणी के अनुसार पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट सुबह 9.45 बजे आएगी जबकि आखिरी फ्लाइट रात 11.45 बजे जाएगी। गुवाहाटी के लिए विमान सेवा बंद कर दी गई है। वहीं 15 दिसंबर से भुवनेश्वर के लिए फ्लाइट नहीं होगी।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन जनवरी में होगा तैयार, रनवे विस्तार पर भी चर्चा

चंडीगढ़ से पटना एयरपोर्ट पर आएगी पहली फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट चंडीगढ़ से सुबह 9.10 में आएगी और 9.45 बजे भुवनेश्वर जाएगी। ये दोनों उड़ानें 14 दिसंबर तक के लिए ही है। आखिरी विमान बेंगलुरु से पटना एयरपोर्ट पर रात 10.45 बजे आएगी और यह 11.25 बजे उड़ान भरेगी। सुबह 9.10 बजे से रात 22.45 के बीच विमानों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दिल्ली के लिए अब 12 विमान, मुंबई के लिए तीन

ये नई फ्लाइट 16 से 31 दिसंबर तक चलेगी

6 ई 6394/ 6485- चंडीगढ़-पटना- चंडीगढ़- आगमन- 1.15, प्रस्थान- 1.55

ये 4 जोड़ी फ्लाइट 15 और 16 दिसंबर से बंद हो जाएगी

6 ई 6394/6394 चंडीगढ़-पटना- भुवनेश्वर- 15 दिसंबर से बंद

6 ई 0713/0663- कोलकाता- पटना- कोलकाता- 16 दिसंबर से बंद

एसजी 139/940- दिल्ली-पटना- दिल्ली- 15 दिसंबर से बंद

6 ई 6256/6257- बेंगलुरु-पटना- बेंगलुरु- 15 दिसंबर से बंद

ये 10 जोड़ी विमान नए शेड्यूल में नहीं

6 ई 7085/7086- कोलकाता- पटना- कोलकाता

6 ई 6447/6092- हैदराबाद- पटना- हैदराबाद

6 ई 6243/ 247 - बेंगलुरु- पटना-बेंगलुरु

6 ई 2103 / 2163 - दिल्ली - पटना-दिल्ली

एसजी 445/446- मुंबई- पटना- हैदराबाद

एसजी 3651/446- गुवाहाटी- पटना- गुवाहाटी

6 ई 853/6072- जयपुर- पटना- गोवा

6 ई 6071/ 854- गोवा- पटना- जयपुर

6 ई 7060/7050- कोलकाता- पटना- कोलकाता

6 ई 5396/5397- मुंबई- पटना- मुंबई

ये भी पढ़ें:178 में सिर्फ 103 ही गए, पटना एयरपोर्ट पर विमान में खराबी आने से यात्री परेशान

पटना से दिल्ली के लिए पहली उड़ान एयर इंडिया की जो 10.35 बजे उपलब्ध होगी। यह फ्लाइट दोपहर 12 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेगी। शेड्यूल में पटना से दिल्ली के लिए रोजाना 12 उड़ानें हैं। वहीं बेंगलुरु के लिए 4, मुंबई- हैदराबाद के लिए 3-3, अहमदाबाद व कोलकाता के लिए 2, रांची, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर, चेन्नई के लिए एक-एक विमान होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें