jharkhand constables promotion to si 30 percent could not pass the test होना था सिपाहियों का प्रमोशन, लेकिन नहीं लगा पाए निशाना; झारखंड में 30 फीसदी नहीं पास कर पाए टेस्ट, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand constables promotion to si 30 percent could not pass the test

होना था सिपाहियों का प्रमोशन, लेकिन नहीं लगा पाए निशाना; झारखंड में 30 फीसदी नहीं पास कर पाए टेस्ट

झारखंड के 30 फीसदी सिपाही एक बार फिर अपनी दक्षता नहीं साबित कर पाये। एएसआई के लिए हुई प्रोन्नति परीक्षा में इन्हें असफल घोषित कर दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि इनमें अधिकांश सही निशाना नहीं साध सके।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 11:46 AM
share Share
Follow Us on
होना था सिपाहियों का प्रमोशन, लेकिन नहीं लगा पाए निशाना; झारखंड में 30 फीसदी नहीं पास कर पाए टेस्ट

प्रदेश के 30 फीसदी सिपाही एक बार फिर अपनी दक्षता नहीं साबित कर पाये। एएसआई के लिए हुई प्रोन्नति परीक्षा में इन्हें असफल घोषित कर दिया गया है। हैरानी की बात यह है कि इनमें अधिकांश सही निशाना नहीं साध सके। इन असफल सिपाहियों को अब दोबारा परीक्षा देनी होगी। पास होने के बाद ही इनकी वर्दी पर एक स्टार लग पाएगा और ये एएसआई में प्रोन्नति पा सकेंगे।

राज्यभर में 3573 सिपाहियों ने तीन केंद्रों पर हुई एएसआई प्रोन्नति परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाई थी। इसके लिए अंतिम परीक्षा के अंतर्गत इंटरनल और एक्सटर्नल विषयों की परीक्षा 2 सितंबर 2024 से 14 सितम्बर 2024 के बीच ली गई थी। अब इसके परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय से जारी सूचना में बताया गया है कि सिपाहियों के एएसआई के पद पर प्रोन्नति देने के लिए पीटीसी का तेरहवां प्रशिक्षाफल जारी किया गया है। बाह्य विषयों के मुख्य परीक्षक ने अंकपत्र और आंतरिक विषयों की उत्तरपुस्तिकाएं मूल्यांकनकर्ता पदाधिकारियों को भेजी है। परीक्षा के दौरान कुछ जवान ऐसे भी पाए गए, जो फायरिंग के दौरान मैगजीन तक ठीक से लोड नहीं कर सके, जिसके कारण उन्हें अंक नहीं मिल सके। सभी को रिजल्ट से अवगत करा देने के लिए कहा गया है। इससे उन्हें आगे लाभ होगा।

यहां हुई थी परीक्षा

जंगल वारफेयर नेतरहाट, जेएपीटीसी पदमा हजारीबाग और सीटीसी स्वॉसपुर में परीक्षा हुई थी। मुसाबनी आईजी (प्र) ए विजयालक्ष्मी ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया है कि जिन जिलों के आरक्षियों ने नेतरहाट, जेएपीटीसी पदमा हजारीबाग और सीटीसी स्वॉसपुर, मुसाबनी में परीक्षा दी थी, उन्हें उनके परिणाम से अवगत कराएं।

प्रशिक्षण की आईजी ए विजयलक्ष्मी ने कहा कि एएसआई की प्रोन्नति परीक्षा के परिणाम जारी किये गये हैं। सभी एसपी व एसएसपी को कहा गया है कि किसी प्रकार की त्रुटि पर तत्काल सूचना तुरंत मुख्यालय को दें।