नाबालिग को नंगा कर पीटा, 50 हजार नहीं देने पर वीडियो किया वायरल; 4 दिन से किडनैपरों के पास है लड़का
युवक अभी तक अगवा लोगों के कब्जे में है। इधर पीड़ित नाबालिग किशोर की मां सुगंधी देवी ने मझौलिया थाना में बेटे की बरामदगी के लिए शनिवार को एफआईआर की है। उल्लेखनीय है कि बिगत 14 मई को जवकटिया बड़का मलाही टोला में रूदल सहनी के घर बारात आई थी।

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में एक नाबालिग लड़के के साथ हैवानियत बरती गई। इस नाबालिग लड़के का चार दिन पहले अपहरण हुआ है। यह लड़के अब भी किडनैपरों के पास है और घरवाले परेशान हैं। जिले के मझौलिया के जवकटिया छोटा मलाही टोला के वार्ड 11 में एक 14 वर्षीय किशोर मनीष कुमार को बारात से अगवा कर नंगा किया फिर लाठियों से बुरी तरह पिटाई की। इतना ही नही वीडियो डिलीट करने के ऐवज में 50 हजार रुपये की मांग की। नही मिलने पर नाबालिग किशोर का नंगा कर पिटायी का वीडियो वायरल किया। घटना बिगत 14 मई की है।
इस घटना के बाद युवक अभी तक अगवा लोगों के कब्जे में है। इधर पीड़ित नाबालिग किशोर की मां सुगंधी देवी ने मझौलिया थाना में बेटे की बरामदगी के लिए शनिवार को एफआईआर की है। उल्लेखनीय है कि बिगत 14 मई को जवकटिया बड़का मलाही टोला में रूदल सहनी के घर बारात आई थी। मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है।