Hindi Newsबिहार न्यूज़Nitish Kumar is the Chief Minister of the situation the public has rejected it Tejashwi cornered CM again

हालात के मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार, जनता तो नकार चुकी है; तेजस्वी ने सीएम को फिर घेरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हालातों का सीएम बताया है। तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है। जनता इनको मुख्यमंत्री बनाना नहीं चाहती है। जोड़जाड़ कर इधर-उधर करके गणित करके मुख्यमंत्री बने हुए हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 28 Feb 2025 03:01 PM
share Share
Follow Us on
हालात के मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार, जनता तो नकार चुकी है; तेजस्वी ने सीएम को फिर घेरा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होने कहा कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं, बिहार में जेडीयू तीसरे नंबर की पार्टी है। जनता इनको मुख्यमंत्री बनाना नहीं चाहती है। राज्य में सबसे बड़ी पार्टी तो राष्ट्रीय जनता दल है, बिहार की जनता ने तो नीतीश को पहले ही नकार दिया था, वो तो जोड़जाड़ कर इधर-उधर करके गणित करके मुख्यमंत्री बने हुए हैं, इसीलिए हालात के मुख्यमंत्री हैं।

तेजस्वी ने कहा कि अब मजबूरी है, लाडला कहना, मुख्यमंत्री कहना, लोगों की मजबूरी है। अब तो ज्यादा सीटों के लिए भी बीजेपी से कहना पड़ रहा है। पहले तो जरूरत नहीं पड़ती थी, लेकिन अब कहना पड़ रहा है। वहीं नीतीश के बेटे निशांत कुमार को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वो हमारे भाई हैं, उनका आदर है, सम्मान है। हम तो चाहेंगे वो जल्दी राजनीति में आ जाएं, वरना भाजपा जेडीयू को खा जाएगी। ये पार्टी शरद यादव की बनाई हुई है।

ये भी पढ़ें:2025 में सबका हिसाब होगा, बिहार में बदलाव होगा; तेजस्वी यादव का NDA पर निशाना
ये भी पढ़ें:अपनी पार्टी को बचाएं, निशांत पर तेजस्वी को अशोक चौधरी ने दी नसीहत
ये भी पढ़ें:नीतीश के बेटे के आने से बच जाएगी जेडीयू, लेकिन… तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अगर निशांत जल्दी आ जाएंगे, तो जदयू बच सकती है, संभावनाएं रहेंगी। हम लोग खुद राजनीति में आए, हम लोगों के माता-पिता थोड़े ही कहे थे, हमारी पार्टी के वोटर्स को जरूरत हुई, तो हम लोग राजनीति में आए। हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा कि आप राजनीति में आइए। आपको बता दें जब बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के दौरे पर आए थे, तो उन्होने नीतीश कुमार को बिहार का लाडला मुख्यमंत्री बताया था। जिस पर तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए इसे मजबूरी करार दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें