Hindi Newsबिहार न्यूज़Sabka hisab hoga tejashwi yadav targets nda government bihar

2025 में सबका हिसाब होगा, बिहार में बदलाव होगा; तेजस्वी यादव का NDA पर निशाना

  • तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस चुनाव में सबका हिसाब होगा। तेजस्वी यादव ने यह भी विश्वास जताया है कि बिहार में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा। अपने एक्स हैंडल पर तेजस्वी ने बीजेपी पर बिहार की अनदेखी का आरोप लगाया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 27 Feb 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
2025 में सबका हिसाब होगा, बिहार में बदलाव होगा; तेजस्वी यादव का NDA पर निशाना

बिहार में जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। राजनेता एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस चुनाव में सबका हिसाब होगा। तेजस्वी यादव ने यह भी विश्वास जताया है कि बिहार में इस बार सत्ता परिवर्तन होगा। अपने एक्स हैंडल पर तेजस्वी ने बीजेपी पर बिहार की अनदेखी का आरोप लगाया है।

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, 'जिस बिहार को सबसे अधिक आर्थिक मदद और विशेष राज्य के दर्जे की आवश्यकता थी, उसे फिर से भाजपा-एनडीए सरकार ने केंद्रीय बजट में नजरअंदाज कर दिया।

  • ना विशेष राज्य का दर्जा
  • ना रोजगार पर चर्चा
  •  ना स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार पर खर्चा

  - ना कल-कारखानों और उद्योगों की व्यवस्था

  •  ना पलायन रोकने की कोई विस्तृत योजना
  •  ना कोई ट्रेन और निवेश का कोई बड़ा प्रॉजेक्ट
  •  ना बाढ़-सूखाड़ जैसी आपदाओं से स्थायी समाधान के लिए विशेष आर्थिक सहायता

क्या भाजपा और उसके सहयोगी दल बिहार की आवाज़ यूं ही अनसुनी करते रहेंगे? प्रदेश में 20 वर्षों की एनडीए सरकार और केंद्र में 11 वर्षों की एनडीए सरकार को जवाब देना होगा।'

ये भी पढ़ें:कैबिनेट विस्तार के बाद ऐक्शन में BJP, 4 मार्च को दिलीप जायसवाल की ताजपोशी
ये भी पढ़ें:अभी तक खाली नहीं किए, सामान फेंक देंगे; विधायक गोपाल मंडल ने टीचर को दी धमकी

बीजेपी आरक्षण चोर - तेजस्वी याद

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव आरक्षण के मुद्दे पर भी एनडीए को लगातार घेर रहे हैं। अभी हाल ही में एक्स पर तेजस्वी यादव ने यह मुद्दा उठाया था। तेजस्वी यादव ने बीजेपी को आरक्षण खोर तक बता दिया था। तेजस्वी यादव ने लिखा था, 'जैसे आदमखोर होता है ना वैसे ही 𝐁𝐉𝐏 आरक्षण खोर और आरक्षण चोर है। आरक्षण चोर है। 𝟏𝟕 महीनों के अल्प कार्यकाल में हमारे द्वारा जातिगत गणना के उपरांत दलितों-आदिवासियों और पिछड़ों-अतिपिछड़ों के लिए बढ़ाए गए 𝟔𝟓% आरक्षण को बीजेपी-एनडीए की केंद्र सरकार ने संविधान की नौवीं अनुसूची में नहीं डाला और केस में फँसा दिया।

हमारे द्वारा बिहार में की गयी 𝟑,𝟓𝟎𝟎𝟎𝟎 से अधिक प्रक्रियाधीन नौकरियों में 𝟔𝟓% आरक्षण के लागू नहीं होने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 𝟏𝟔% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है जिससे इन वर्गों के 𝟓𝟎,𝟎𝟎𝟎 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। सबको एकजुट होकर आरक्षण चोर 𝐁𝐉𝐏-𝐍𝐃𝐀 को सबक़ सिखाना है।'

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौटा श्रद्धालुओं का रेला, 3 दिन अलर्ट; यहां से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
अगला लेखऐप पर पढ़ें