Hindi Newsबिहार न्यूज़Save own party RJD Ashok Choudhary advice to Tejashwi on Nishant dont worry about JDU

अपनी पार्टी को बचाएं, निशांत पर तेजस्वी को अशोक चौधरी ने दी नसीहत- JDU की फिक्र ना करें

  • अशोक चौधरी ने कहा है कि तेजस्वी यादव अपनी पार्टी को बचाएं तब किसी और की चिंता करें। उन्हें जदयू के बारे में फिक्र नहीं करना चाहिए बल्कि अपनी पार्टी पर फोकस करना चाहिए।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
अपनी पार्टी को बचाएं, निशांत पर तेजस्वी को अशोक चौधरी ने दी नसीहत- JDU की फिक्र ना करें

नीतीश कुमार के बेटे निशांत को भाई बताने और राजनीति में आने की तेजस्वी यादव की सलाह पर जेडीयू गर्म हो गयी है। पार्टी नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के बेटे को तल्ख अंदाज में नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव अपनी पार्टी को बचाएं तब किसी और की चिंता करें। उन्हें जदयू के बारे में फिक्र नहीं करना चाहिए बल्कि अपनी पार्टी पर फोकस करना चाहिए।

नीतीश कुमार और उनके पुत्र निशांत राजनीति में आने पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। लेकिन इस मुद्दे पर सियासत गर्म है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी दल भी इस बहस में अपनी अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। जेडीयू की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी निशांत की पॉलिटिकल एंट्री का स्वागत किया। लेकिन नेता प्रतिपक्ष ने इस प्रकरण में यह कहकर ट्विस्ट ला दिया कि निशांत को अविलंब पार्टी में आ जाना चाहिए तभी जेडीयू बचेगी। इस पर जवाब देते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को जेडीयू , नीतीश कुमार और उनक पुत्र निशांत कुमार की चिंता छोड़कर अपनी पार्टी को बचाने पर ध्यान देना चाहिए। निशांत कुमार को पॉलिटिक्स में लाने का फैसला नीतीश कुमार को और खुद उन्हें लेना है।

ये भी पढ़ें:नीतीश के बेटे के आने से बच जाएगी जेडीयू, लेकिन… तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात

गुरुवार को एक सवाल के जबाव में तेजस्वी यादव ने कहा कि निशांत कुमार को जल्द से जल्द राजनीति में कदम रखना चाहिए। उन्होंने निशांत को अपना भाई भी कहा। यह भी कहा कि शरद जी ने जो पार्टी बनाई है उसे निशांत ही बचा सकते हैं। बीजेपी, आरएसएस और जदयू के कुछ नेता निशांत के राजनीति में नहीं आने की चाहत रखते हैं ताकि नीतीश कुमार के बाद उनकी पार्टी को दबाते दबाते हड़प सकें। उन्होंने दावा किया कि जेडीयू और बीजेपी में कुछ लोग निशांत को रोकने के लिए मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:निशांत नहीं आए तो नीतीश के बाद JDU समाप्त हो जाएगी, गोपाल मंडल का दावा

राजनीतिक हलके में यह भी चर्चा है कि तेजस्वी यादव निशांत के बहाने पॉलिटिकल कार्ड खेल रहे हैं। नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव पर परिवार के लिए राजनीति करने का आरोप लगाते हैं। अगर निशांत पार्टी में आ जाते हैं तो राजद को बड़ा हथियार मिल जाएगा जिससे नीतीश कुमार की छवि को डैमेज किया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें