Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav claims JDU will be saved if Nishant enters politics Nitish ministers blocking his way

नीतीश के बेटे निशांत के आने से बच जाएगी जेडीयू, लेकिन… तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के बेटे निशांत अगर राजनीति में आते हैं, तो वह जेडीयू को बचा लेंगे। लेकिन, नीतीश कैबिनेट के कुछ मंत्री उन्हें पॉलिटिक्स में आने से रोकने के लिए बैठकें कर रहे हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाThu, 27 Feb 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश के बेटे निशांत के आने से बच जाएगी जेडीयू, लेकिन… तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की अटकलें तेज हैं। इस बीच पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने इस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि निशांत के राजनीति में आने से जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) बच जाएगी, लेकिन नीतीश के ही कुछ मंत्री उन्हें सियासत में आने से रोक रहे हैं। हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कोलकाता से लौटने के बाद पटना में मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि निशांत कुमार मुख्यमंत्री के बेटे हैं और उनसे बचपन से रिश्ता रहा है। हम एक सीमा तक ही बयान दे सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि जेडीयू और बीजेपी में कुछ लोग निशांत को रोकने के लिए मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं। शरद यादव की बनाई हुई पार्टी को बीजेपी हड़पना चाहती है। निशांत आएंगे तो जेडीयू को वह बचाने में शायद कामयाब हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें:निशांत नहीं आए तो नीतीश के बाद JDU समाप्त हो जाएगी, गोपाल मंडल का दावा

तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि उनके पिता लालू यादव एवं मां राबड़ी देवी ने कभी उन्हें राजनीति में आने के लिए नहीं कहा था। जब वह बिहार घूमने लगे तो जनता और आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उनसे पॉलिटिक्स में आने को कहा था। नीतीश कैबिनेट विस्तार पर बोलते हुए तेजस्वी ने इसे बीजेपी का अंदरूनी मामला बताया। उन्होंने यह भी दावा किया कि सीएम नीतीश कुमार आखिरी बार मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं। अब उन्हें मौका मिलने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 2025 में एनडीए मुक्त सरकार बनाने जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें