67 कार्टन शराब के साथ स्कार्पियो जब्त, तस्कर फरार
- उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाने के पार नवादा गांव के समीप की कार्रवाईप की कार्रवाई - शराब व वाहन जब्त कर उत्पाद टीम ने अज्ञात तस्कर पर दर्ज की प्राथमिकी खबर के साथ फोटो 68 है कैप्शन- पार नवादा...

गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। जिला उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के पार नवादा गांव के समीप छापेमारी कर 67 कार्टन में रखी गई 603 लीटर देसी शराब और एक स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया। हालांकि, तस्कर मौके से फरार हो गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पार नवादा गांव के पास शराब की बड़ी खेप स्कॉर्पियो वाहन से ले जाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो में लदी शराब को बरामद किया। हालांकि, मौके से कोई तस्कर नहीं पकड़ा जा सका।
मामले में अज्ञात तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है । फरार आरोपियों की तलाश में इलाके में छापेमारी अभियान जारी है। उधर, उत्पाद विभाग की टीम ने माधोपुर थाना क्षेत्र के सरेया नरेन्द्र गांव में छापेमारी कर पांच लीटर चुलाई शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया तस्कर हरेन्द्र पासवान, सरेया नरेन्द्र गांव का निवासी है। उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।