Challenges Faced by Siswa and Chainpur Markets Water Scarcity Sanitation Issues and Traffic Congestion बोले सीवान : सब्जी विक्रेताओं को मिले स्थायी जगह, पार्किंग की भी हो सुविधा , Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsChallenges Faced by Siswa and Chainpur Markets Water Scarcity Sanitation Issues and Traffic Congestion

बोले सीवान : सब्जी विक्रेताओं को मिले स्थायी जगह, पार्किंग की भी हो सुविधा

सिसवन और चैनपुर बाजार में कई समस्याएं हैं, जैसे गर्मियों में पानी की कमी, महिलाओं के लिए शौचालयों का अभाव और पार्किंग की समस्या। बारिश के दौरान जलजमाव से व्यापार प्रभावित होता है। स्थानीय व्यापारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSun, 18 May 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
बोले सीवान : सब्जी विक्रेताओं को मिले स्थायी जगह, पार्किंग की भी हो सुविधा

सिसवन बजार अंग्रेजों के समय में स्वतंत्रता संग्राम के बहुत पहले शुरू हुई थी। जब यहां जलमार्ग से व्यापार हुआ करता था। बैलगाड़ी व तांगे से यहां सै समान दुसरे जगह भेजा जाता था। इसी दौरान चैनपुर बाजार व चैनवा रेलवे स्टेशन व वहां तक सड़क का निर्माण किया गया। यह बजार विशेष रूप से जलमार्ग से होनेवाली व्यापार को लेकर हुआ। यह अपनी पूरी रौनक पर होता था। बताया जाता है कि जब जल मार्ग से जहाज समान लेकर आता था तो यहां पर खाद्य पदार्थ से लेकर दैनिक उपयोग जैसी वस्तुओं के व्यापार ने यहां अपने पांव पसारे। उस समय यह बजार के रूप में था।

चैनपुर अस्थायी रूप में था। लेकिन समय के साथ यह एक स्थायी बाजार के रूप में विकसित हो गया। दुकानदार बताते है कि जैसे-जैसे बजार आने वाले लोगों व ग्राहकों की संख्या बढ़ी, यहां की दुकानें भी बढ़ने लगीं और दुकान स्थायी रूप से स्थापित हुआ। आज इस बाजार में एक से अधिक दुकानें हैं और लगभग दस हजार लोग इससे जुड़कर अपनी आजीविका कमा रहे हैं। होटल, कपड़ा फल सब्जी श्रृंगार का कारोबार यहां का सबसे बड़ा व्यवसाय है, और यहां के दुकानदार अपने माल को आसपास के गांवों और कस्बों से आने वाले लोगों बेचते हैं। इसके अलावा जूते-चप्पल, बर्तन और क्राकरी जैसी वस्तुओं का भी यहां बड़ा बाजार है। आज चैनपुर बजार का आकार बहुत बड़ा हो चुका है, लेकिन यहां की सुविधाएं उतनी ही अपर्याप्त हैं। सबसे बड़ी समस्या बाजार में पानी की उपलब्धता की है। दुकानदारों का कहना है कि बाजार में पेयजल का कोई ठोस इंतजाम नहीं है। पानी टंकी से सार्वजनिक नल कहीं नहीं है। पानी हमेशा सप्लाई नहीं होता। गर्मियों में ग्राहकों और दुकानदारों को पानी की तलाश रहती है, लेकिन उचित जलापूर्ति की कोई व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा, सफाई की स्थिति भी बेहद खराब है। मेले के प्रमुख मार्गों और दुकानों के पास अक्सर कूड़ा-कचरा पड़ा रहता है, जिससे सफाई कर्मचारी समय पर नहीं हटाते। व्यापारी खुद ही दुकानों के सामने सफाई करते हैं, क्योंकि यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो कूड़ा-बिखरा रहेगा। कई बार दुकानदार को कूड़ा जलाने तक की नौबत आ जाती है। समस्याओं से परेशान यहां के व्यापारी प्रशासन से समाधान की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि बजार व दुकानदारों का विकास और सुधार हो सके और यह फिर से अपने पुराने व्यापारिक महत्व को पुनः हासिल कर सके। महिला ग्राहकों को होती है परेशानी सिसवन व चैनपुर बजार में शौचालय की समस्या भी एक गंभीर विषय बन चुकी है। खासकर महिला ग्राहकों के लिए शौचालय की अत्यधिक कमी है। व्यापारी बताते हैं कि बजार के दुकानो के हिसाब से कम से कम सिसवन में दो व चैनपुर में आठ जगहों पर समुदायिक शौचालय होने चाहिए, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया। महिलाएं यहां शौचालय की तलाश में भटकती हैं, और यह उनकी खरीदारी को भी प्रभावित करता है। हालांकि इस मुद्दे पर कई बार दुकानदारो ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन इसका समाधान अब तक नहीं निकला है। लग्न के दिनों में होती है काफी दिक्कत चैनपुर बजार की एक और समस्या है, जो हर साल लग्न के दौरान सामने आती है। महत्वपूर्ण बाजार चैनपुर में शादी समारोह के लिए बर्तन, कपड़ा गहने सहित अन्य सामानों की खरीदारी करने बाज़ार आतें हैं। मुख्य सड़क व बजार की सड़कों पर जाम लग जाता है। जिला प्रशासन व स्थानीय प्रशासन हर साल मुख्य सड़क सें अस्थायी ठेले दुकानों को हटाती है। दुकानदार अपना सामान लेकर इधर-उधर चले जाते हैं और इस दौरान लगभग महीने तक उनके दुकान की अच्छी बिक्री नहीं हो पाती, क्योंकि उन्हें अस्थायी रूप से अपनी दुकानें हटाने के कारण गंभीर नुकसान का सामना करना पड़ता है। चैनपुर प्रखंड का महत्वपूर्ण बाजार है। यहां पर कोई भी पार्किंग सुविधा नहीं है। सड़कों पर ही छोटे बड़े वाहनों का स्टैंड बनाया गया है। जिला प्रशासन प्रति वर्ष इस बाजार की बन्दोबस्ती स्टैंड व बाजार के नाम पर करता है। लेकिन जिला परिषद के जमीन होने के बावजूद भी यहां सब्जी व अन्य दुकानदारों को स्थाई दुकान नहीं दी गई। जिसके कारण बाजार की सड़कों पर सब्जी बेचना पड़ता है। जहां आदमी को आना-जाना मुश्किल होता है। वहीं मुख्य सड़क पर वाहनो के लगने के कारण बाजार आने वाले लोग अपने मोटरसाइकिलों की पार्किंग भी मुख्य सड़क पर करते है। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। पार्किंग की सुविधा नहीं होने से बाजार आने वाले लोग व दुकानदार काफी परेशान है। चैनपुर बजार के दुकानदारों की एक और बड़ी समस्या यहां की संकरी सड़कें और पार्किंग की अनुपलब्धता है। बजार के पास कोई उचित पार्किंग व्यवस्था नहीं है और यही कारण है कि ग्राहक अपनी गाड़ियां सड़क पर ही खड़ी करते हैं। दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ जाता है। दुकानदार भी इस समस्या से जूझते हैं, क्योंकि उन्हें अपने वाहनों को दूर कहीं पार्क करने के बाद ही बजार में आना पड़ता है। इस कारण चोर उचक्के सक्रिय रहते हैं। आये दिन बाइक चोरी व पैकेटमारी होती रहती है। पानी निकासी का नहीं बेहतर इंतजाम हो इसके अलावा बजार का इलाका सड़क से नीचा है। सीवान सिसवन मुख्य सड़क के निर्माण के दौरान मुख्य सड़क पर नाले का निर्माण कराया गया लेकिन बाजार की सड़कों पर कहीं भी नाले का निर्माण नहीं है। बारिश के दौरान सड़को पर जल जमाव व फिसलन की समस्या विकराल हो जाती है। जब पानी की निकासी के उचित इंतजाम नहीं होते, तो दुकानदारों को जलभराव से कारोबार प्रभावित होता है। ग्राहकों को खरीदारी में कठिनाई होती है। सिसवन - चैनपुर बजार में बुनियादी सुविधाओं का अभाव और दुकानदारों की लगातार बढ़ती समस्याओं के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सफाई कर्मियों की टीम, शौचालयों की व्यवस्था, जलापूर्ति और पार्किंग की समस्या जैसे मुद्दे अनदेखे हैं। इस पूरी स्थिति में दुकानदारों का कोई हल नहीं निकल रहा है,। वे प्रशासन से उम्मीद करते हैं कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। प्रस्तुति : शैलेश कुमार सिंह, रितेश कुमार। शिकायतें 1. बजारो में गर्मियों के मौसम में पेयजल की समस्या गंभीर हो जाती है। पानी की कमी के कारण दुकानदारों और ग्राहकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 2. सिसवन व चैनपुर बजार में सार्वजनिक शौचालयों की नहीं है, जिससे खासकर महिला ग्राहकों को असुविधा होती है। 3- चैनपुर में वाहन पार्क करने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। ग्राहक अपनी गाड़ियां सड़क पर खड़ी कर देते हैं। 4- सिसवन व चैनपुर बजार परिसर में समय पर सफाई नहीं होती, जिससे गंदगी का अंबार लगता है। स्वच्छता की कोई व्यवस्था नहीं है। 5- हर साल बरसात में सिसवन बजार की सड़क पर जलजमाव व कीचड़ की समस्या पैदा हो जाती है, जिसके कारण व्यापार प्रभावित होता है। सुझाव: 1. सिसवन व चैनपुर बजार में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए पीएचडी द्वारा बजार में नल लगवाए जाएं, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों को साफ पानी मिल सके। 2. कम से कम सिसवन व चैनपुर में एक दर्जन सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जाए, जिससे महिलाओं, दुकानदारों व ग्राहकों को दिक्कत नही हो। 3. चैनपुर में वाहनों के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था बनवानी चाहिए, ताकि ग्राहक बिना परेशानी के अपना वाहन पार्क कर सकें। 4. चैनपुर बजार में सड़क किनारे नाली का निर्माण कराया जाय। कूड़ादान लगवाए जाएं ताकि गंदगी और कीचड़ की समस्या से निजात मिल सके। 5. सिसवन में सड़क किनारे नाला का निर्माण हो जिससे बरसात के मौसम में जलभराव और कीचड़ की समस्या कम हो सके। हमारी भी सुनिए 1- सिसवन एक बहुत पुरानी और पारंपरिक जगह है, जहां पीढ़ी दर पीढ़ी लोग काम करते आए हैं। महत्वपूर्ण बजार होने के बावजूद हमारी समस्याओं का हल नहीं निकला है। अमन रौनियार 2- इन बंजारों में सैकड़ों दुकानें हैं और हर दिन हजारों ग्राहक आते हैं। खासकर लग्न के दिनों में ग्राहक की संख्या और बढ़ जाती है। बाजार की गलियां संकरी होने के कारण ग्राहक को अंदर लाने में कोई सुविधा नहीं है। सत्येंद्र सिंह 3- समय के साथ ग्राहक बढ़े हैं, तो सुविधाएं भी बढ़नी चाहिए थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। प्रशासन को यहां सुविधाएं बढ़ानी चाहिए। सुशील भगत 4-सिसवन बाजार में नाला निर्माण नहीं हैं, जिससे बारिश के मौसम में जलजमाव होने से दुकानदारों और ग्राहकों को बहुत परेशानी होती है। सड़क किनारे नाला निर्माण होनी चाहिए। राकेश कुमार गुड्डू 5-बाजार की सफाई व्यवस्था नियमित नहीं है, और गलियों को समतल किया जाना चाहिए। यहां लगातार सफाई की व्यवस्था होनी चाहिए। गंदगी में रहकर वयवसाय से निजात दिलाई जाए। विजय नारायण भारती 6-चैनपुर बजार की सड़कों पर नाला निर्माण कर स्लैब से पटाई कर दी जाए, तो यह दुकानदारों और ग्राहकों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है। दुकानों को व्यवस्थित करने की जरूरत है। गुड्डू रौनियार 7-सिसवन व चैनपुर में कपड़ा, जूते-चप्पल, क्राकरी, चूड़ियां, कास्मेटिक्स, जनरल स्टोर आदि की लगभग एक हजार दुकानें हैं। यहां काम करने वालों की संख्या लगभग पांच हजार है। लेकिन यहां की सुविधाएं बहुत खराब हैं। श्रीभगवान यादव 8-कई ग्राहक साइकिल या मोटरसाइकिल से आते हैं, लेकिन कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। चैनपुर बजार में स्थाई पार्किंग स्थल होना चाहिए। पार्किंग नहीं होने के कारण कोई एक बाइक भी खड़ा कर देता है तो जाम की समस्या हो जाती है। अभिषेक अग्रहरि 9-लोग अपनी बाइक को गलियों में छोड़ देते हैं, जिससे दुकानों के सामने रास्ते बंद हो जाते हैं। इसके लिए बाजार में पार्किंग की व्यवस्था होनी चाहिए। सड़क पर वाहनों को रखने से बउ़ी समस्या खड़ी हो जाती है। मनीष कुमार ओझा 10-चैनपुर बजार में सबसे ज्यादा महिलाएं आती हैं। महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यहां शौचालय की बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए। ताकि महिलाएं को परेशान नहीं हों। तारा देवी 11-महिलाओं के लिए बाजार में शौचालय व पेयजल सुविधा नहीं है। अलग-अलग जगहों और छोरों पर शौचालय बनाए जाएं। महिलाओं को सुरक्षित व साफाई मिले। किरण देवी 12-सिसवन व चैनपुर में सुरक्षा के इंतजाम किए जाने चाहिए। कई बार छोटी-बड़ी चोरियां हो चुकी हैं, और रात के समय यहां सन्नाटा रहता है। इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे निजात दिलाने की आवश्यकता हो गई है। सुजीत कुमार भगत 13-बजार की गलियों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था नहीं है, इसलिए दुकानें सुरक्षित नहीं रहतीं। प्रयाप्त लाईट व सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए। रात के अंधेरे में व्यापार करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। रवि कुमार 14-चैनपुर व सिसवन बजार से हजारों लोगों की रोजी-रोटी चलती है, यह शहर से नही बल्कि पड़ोस के कस्बों और गांवों से जुड़ा हुआ है। खासकर लग्न मे के दौरान भीड़ बढ़ जाती है। यहां सुविधाएं बढ़ानी होगी। डाक्टर कामिल 15-सिसवन व चैनपुर की व्यवस्था और सुविधाओं पर ध्यान दिया जाना चाहिए। ताकि आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। बिजली- पानी के लिए भी अभी अपना ही खर्च करना पड़ता है। सरकारीस्तर पर कुछ भी व्यवस्था नहीं है। मीनू बाला कुमारी 16- चैनपुर एक महत्वपूर्ण बजार है। जहां प्रशासन के काम गश्त लगाने तक ही सीमित हैं। यहां शौचालय, पेयजल और अन्य सुविधाओं के इंतजाम अधूरे हैं, जिन्हें जल्द से जल्द सुधारने की जरूरत है। बब्लू 17-चैनपुर में फल दुकानदार के लिए स्थाई व्यवस्था सड़क के आसपास होनी चाहिए। फल कारोबारी को सड़क से अलग ठेले लगाने से ग्राहकों को खरीदारी करने में परेशानी होती है। साहिल चौहान 18- चैनपुर बजार के सब्जी के दुकानदार के लिए स्थाई बंदोबस्त होनी चाहिए । सभी दुकानदारों को बंदोबस्ती कर दुकान लगाए जाने में सहायता की जानी चाहिए। नागा पंडित 19- बजार के विकास के लिए दुकानदारों के सहयोग जरूरी है। विकास के लिए दुकानदारों की सहूलियत सुरक्षा व सुविधा का ख्याल रखा जाना चाहिए। नीतेश कुमार 20- सिसवन व चैनपुर बजार के सौन्दयी करण कार्य जरूरी है। अतिक्रमणमुक्त बनाने के लिए प्रशासन को सजगता जरूरी है। प्रशासन को यहां मुलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। राहुल कुमार साह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।