Muzaffarpur Artist Akanksha Kumari Selected for National Art Workshop at Rashtrapati Bhavan राष्ट्रीय कला कार्यशाला के लिए जिले की आकांक्षा का चयन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Artist Akanksha Kumari Selected for National Art Workshop at Rashtrapati Bhavan

राष्ट्रीय कला कार्यशाला के लिए जिले की आकांक्षा का चयन

मुजफ्फरपुर की आकांक्षा कुमारी को राष्ट्रपति भवन संग्रहालय में आयोजित ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय कला कार्यशाला के लिए चुना गया है। 600 आवेदनों में से उन्हें साक्षात्कार के माध्यम से चुना गया। आकांक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 18 May 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय कला कार्यशाला के लिए जिले की आकांक्षा का चयन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रपति भवन संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित ग्रीष्मकालीन राष्ट्रीय कला कार्यशाला के लिए जिले के जैंतपुर अंतर्गत रेपुरा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह और उदिता सिंह की पुत्री आकांक्षा कुमारी का चयन हुआ है। कार्यशाला 18 मई से 20 जून तक चलेगी, जिसमें देशभर से चयनित 40 लोक कलाकारों को पारंपरिक चित्रकला और लोक कलाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 600 से अधिक आवेदनों में से आकांक्षा को साक्षात्कार के माध्यम से चुना गया। वर्तमान में आकांक्षा एल.एस. कॉलेज में हिंदी साहित्य की छात्रा हैं। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय, गन्नीपुर से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की।

उन्हें बिहार की पारंपरिक मंजूषा चित्रकला में दक्षता के आधार पर प्रतिनिधित्व के लिए आमंत्रित किया गया है। पूर्व में भी वे कई राष्ट्रीय स्तर की कला व साहित्य प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं। इस उपलब्धि पर एल.एस. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओ.पी. राय, हिंदी विभागाध्यक्ष सहित अन्य शिक्षकों एवं केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य रुपाली परिहार ने आकांक्षा को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।