Hindi Newsबिहार न्यूज़man pull down train guard and give green signal to train

गार्ड को उतार ट्रेन को दिखा दी हरी झंडी, बिहार में गजब कांड

  • गार्ड बोगी में पूर्व से ही एक शरारती युवक सवार था। बछवाड़ा जंक्शन पर ट्रेन के रुकने के कुछ देर बाद स्टेशन कार्यालय से ट्रेन को गंतव्य के लिए प्रस्थान करने का सिग्नल मिलते ही युवक ने गार्ड को धक्का देकर गार्ड बोगी से नीचे गिरा कर गाड़ी को अगले स्टेशन के लिए बढ़ाने का संकेत दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बछवाड़ा, बेगूसरायThu, 6 March 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
गार्ड को उतार ट्रेन को दिखा दी हरी झंडी, बिहार में गजब कांड

बछवाड़ा जंक्शन पर बुधवार की सुबह 63304 डाउन समस्तीपुर-कटिहार सवारी गाड़ी में एक शरारती युवक ने ट्रेन के गार्ड को उसकी बोगी से उतार कर उसकी जगह खुद सवार हो गया।उक्त युवक गार्ड बोगी के दोनों दरवाजे बंद कर ट्रेन से सफर करने लगा। इधर, ट्रेन के गार्ड ने आनन-फानन में घटना की सूचना स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को दी। स्टेशन से सिग्नल के माध्यम से एवं वाकी टॉकी से बछवाड़ा जंक्शन के पूर्वी गुमटी संख्या-21बी के पास ट्रेन के ड्राइवर को सूचना देकर गाड़ी रोकी गई।

रेल सूत्रों ने बताया कि 63304 समस्तीपुर-कटिहार सवारी गाड़ी बुधवार की सुबह बछवाड़ा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-एक पर सुबह करीब 651 बजे पहुंची थी। उक्त गार्ड बोगी में पूर्व से ही एक शरारती युवक सवार था। बछवाड़ा जंक्शन पर ट्रेन के रुकने के कुछ देर बाद स्टेशन कार्यालय से ट्रेन को गंतव्य के लिए प्रस्थान करने का सिग्नल मिलते ही युवक ने गार्ड को धक्का देकर गार्ड बोगी से नीचे गिरा कर गाड़ी को अगले स्टेशन के लिए बढ़ाने का संकेत दिया।

ये भी पढ़ें:दो दिन चलेंगी हवाएं, इस दिन बारिश का भी अनुमान; बिहार में मौसम का हाल

इधर, स्टेशन कार्यालय पर अफरातफरी के बीच रेल पुलिस ने रेलवे गुमटी संख्या-21 के समीप पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद गार्ड डब्बे के दरवाजे को खुलवाकर युवक को हिरासत में ले लिया। उक्त युवक का नाम पूछे जाने पर मुंगेर जिले के संग्रामपुर निवासी करीब 30 वर्षीय दीपक शर्मा बताया गया। रेल पुलिस ने ट्रेन के गार्ड को ट्रेन में सवार करा गंतव्य के लिए प्रस्थान कराया। इधर रेल थाना में युवक के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा समेत रेल अधिनियम की अन्य सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी अंकित कर युवक को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के यहां बरौनी भेजा गया है।

ये भी पढ़ें:पटना में थाने से महज 50 गज की दूरी पर मर्डर, होटल संचालक को गोलियों से भूना
ये भी पढ़ें:पटना में भोजन के बाद चार लोगों की हालत बिगड़ी, दो दिन में मां-बेटी की मौत
अगला लेखऐप पर पढ़ें