कड़ी धूप के साथ चढ़ा पारा, लोग बेहाल
Gangapar News - कड़ी धूप के साथ चढ़ा गर्मी का पारा,लोग बेहाल-करछना।बीते कुछ दिनों से तापमान बढ़ने के साथ-साथ दोपहर कड़ी धूप और लू के चलते लोग बेहाल है।ऐसे में दोपहर म

बीते कुछ दिनों से तापमान बढ़ने के साथ-साथ दोपहर कड़ी धूप और लू के चलते लोग बेहाल हैं। ऐसे में दोपहर में बढ़ती गर्मी के कारण सड़कों और बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहता है। लोग जरूरी काम के लिए घर से सिर मुंह ढंककर बाहर निकल रहें हैं। अचानक बढ़ी तेज गर्मी से स्वास्थ पर भी इसका असर पड़ रहा है। करछना समेत क्षेत्र के साधुकूटी, कौवा, बरदहा, भीरपुर, भड़ेवरा, घटवा, डीहा, कटका, बसही, बीरपुर आदि बाजारों पर भी गर्मी का असर है। दोपहर में सन्नाटा जैसा पसरा रहता है। क्षेत्र के कई गांवों में तालाबों में पानी न होने के कारण पशुओं और पक्षियों को प्यास बुझाने के लिए भारी दिक्कत हो रही है और कई गावों में हैण्डपंप की खराबियों के चलते लोगों को पानी के लिए फजीहत उठानी पड़ रही है।
पानी को लेकर भारी दिक्कत के बावजूद क्षेत्र के कई तालाबों में पानी नहीं भरवाये गये हैं और कई गांवों के नलकूप भी यान्त्रिक खामियों के चलते बंद पड़े हैं। लोगों को आशंका है कि आगे आने वाले दिनों में गर्मी के चलते जन जीवन पर गहरा असर पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।