बिहार प्रोबेशन सेवा के 116 पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी
बिहार सरकार के गृह विभाग ने 116 प्रोबेशन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं। इसमें 79 प्रोबेशन पदाधिकारी, 31 प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी और 6 उप निदेशक शामिल हैं। उन्हें विभिन्न अनुमंडल प्रोबेशन...

बिहार सरकार के गृह विभाग (कारा) ने बिहार प्रोबेशन सेवा के 116 पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है। विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, 79 प्रोबेशन पदाधिकारी, 31 प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी और छह उप निदेशक (प्रोबेशन) का तबादला करते हुए उनको प्रक्षेत्रीय से लेकर अनुमंडल प्रोबेशन कार्यालयों में तैनात किया गया है। जहानाबाद के अनिल कुमार और अवनीश कुमार, सारण के विपिन चंद्र, बक्सर की दीपिका मिश्रा और लखीसराय के रामनंदन प्रसाद प्रक्षेत्रीय जिला प्रोबेशन कार्यालय बेऊर पटना में तैनात किए गए हैं। बेऊर पटना के सच्चिदानंद कुमार को प्रक्षेत्रीय कार्यालय सारण भेजा गया है। इनके अलावा कुमारी खुशबू कुमारी की बाढ़ और बिक्रम कुमार सिंह की मसौढ़ी अनुमंडल प्रोबेशन कार्यालय में तैनाती हुई है।
विभाग ने सभी प्रोबेशन पदाधिकारियों को अविलंब नव पदस्थापन स्थल पर योगदान करने का निर्देश दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।