किन्नर के वेश में छिपीं तीन बांग्लादेशी युवतियां पकड़ीं
फेसबुक पर कोलकाता के युवक से प्यार होने पर दो ने अवैध रूप से बॉर्डर पार किया था

नई दिल्ली, प्र.सं.। उत्तर पश्चिम पुलिस ने महेंद्रा पार्क में इलाके में अवैध रूप से रह रहीं तीन बांग्लादेशी युवतियों को पकड़ा है। तीनों किन्नर के वेश सड़क पर भीख मांग रही थीं। तीनों युवतियों को प्रत्यपर्ण के लिए एफआरआरओ को सौंप दिया है। डीसीपी भीष्म सिंह ने बताया कि फारेनर्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन कुमार को अवैध तौर पर रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को ढूंढ़ने के निर्देश दिए थे। टीम ने 15 मई को महेंद्रा पार्क इलाके से दीपा पकड़ा है। वह खुद को पश्चिम बंगाल की निवासी बताकर इलाके में मोमोज की रेहड़ी लगाती थी। पुलिस से पूछताछ के दौरान दीपा ने दोनों युवतियों की फेसबुक प्रोफाइल भी दिखाई।
इंस्पेक्टर विपिन की टीम ने सुहाना और एलीना को भी पकड़ लिया। इनसे पूछताछ में मालूम हुआ कि किन्नर के वेश में रह रही थीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अलीना और दीपा को फेसबुक पर आसनसोल और खड़गपुर के लड़के से प्यार हो गया था। दोनों उससे मिलने कोलकाता आईं। इसके बाद कोलकाता से दिल्ली आकर रहने लगीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।