2 lakh 50 thousand cash stolen from bike trunk miscreants opened fire on chasers loot in Sasaram बाइक की डिग्गी से उड़ाया ढाई लाख कैश, पीछा करने बदमाशों ने की फायरिंग, सासाराम में लूट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar News2 lakh 50 thousand cash stolen from bike trunk miscreants opened fire on chasers loot in Sasaram

बाइक की डिग्गी से उड़ाया ढाई लाख कैश, पीछा करने बदमाशों ने की फायरिंग, सासाराम में लूट

सासाराम जिले में बाइक की डिग्गी तोड़कर बदमाश ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पीछा कर रहे बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। सरेआम लूट की घटना से हड़कंप मच गया।

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, सासारामSat, 17 May 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
बाइक की डिग्गी से उड़ाया ढाई लाख कैश, पीछा करने बदमाशों ने की फायरिंग, सासाराम में लूट

सासाराम जिले में बदमाशों ने सरेआम लूट को अंजाम दे डाला। बड्डी थाना क्षेत्र के डंड़वाडीह मोड़ के पास बदमाशों ने बाइक की डिग्गी तोड़कर ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गए। पीछा कर रहे बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है। बताया जाता है कि किसान बड्डी थाना क्षेत्र के कालाशहर निवासी कोमल सिंह एसबीआई मुख्य शाखा सासाराम से खेती कार्य के लिए ढाई लाख रुपए निकासी कर बाइक से घर लौट रहे थे।

बदमाश बैंक से किसान का पीछा करते हुए डंड़वाडीह मोड़ तक पहुंच गये। वे डंड़वाडीह मोड़ पर बाइक खड़ी कर पान खाने लगे। जब लौटे तो देखा कि बाइक की डिग्गी टूटी हुई है और रुपए से भरा बैग गायब है। उन्होंने इसकी सूचना अपने पुत्र को दी। इस पर पुत्र बैरिस्टर सिंह स्कार्पियो से मौके पर पहुंचे। नहर के रास्ते सासाराम की ओर भाग रहे बदमाशों का पीछा करने लगे।

ये भी पढ़ें:पटना में व्यापारी के घर डकैती, प्रणाम चाचा बोल घुसे बदमाशों ने सवा करोड़ लूटे
ये भी पढ़ें:फॉर्म भरने दिया, छिड़का पाउडर; युवक बेहोश, छीन लिए 26 हजार, लूट का नया हथकंडा

बताया जा रहा है कि पीछा करने के दौरान बदमाशों ने हवाई फायरिंग की, इस दौरान दो फायर किए। जिसके चलते बैरिस्टर सिंह ने पीछा करना छोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी। हालांकि एफआईआर में गोलीबारी का जिक्र नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।