परिवार में आपसी विवाद है, लालू राजनैतिक नजरबंदी में, तेजस्वी के पोस्टर पर बोली JDU
- बता दें कि मीसा से पहले लालू प्रसाद यादव भी कह चुके हैं कि अगर नीतीश कुमार साथ आएंगे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, तेजस्वी कई मौकों पर कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं।
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल काफी बढ़ी हुई है। इस बीच पटना में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय के बाहर लगे कुछ पोस्टरों की काफी चर्चा होने लगी है। दरअसल इन पोस्टरों में सिर्फ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ही नजर आ रहे हैं और लालू प्रसाद यादव की फोटो गायब है। राजनीतिक गलियारे में इन पोस्टरों की खूब चर्चा हो रही है। अब जदयू ने राजद के पोस्टरों में लालू यादव की तस्वीर ना होने को लकर आरजेडी पर तंज कसा है।
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने यहां तक कह दिया है कि लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बिहार के सबसे बड़ सियासी घराने पर तंज कसते हुए नीरज कुमार ने कहा, ‘परिवार में आपसी विवाद है। लालू जी राजनैतिक नजरबंद हैं और लालू जी को बोलने पर रोक लगा दिया गया है। इनकी भूमिका को सीमित कर दिया गया है। पिता की भूमिका को कोई सीमित करेगा तो बेटी की आवाज तो निकलेगी ही।’
मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद सांसद मीसा यादव ने यह कहा था कि नीतीश कुमार तो गार्जियन हैं। मीसा भारती से जब पत्रकारों ने पूछा था कि राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा के आयोजन में नीतीश कुमार नहीं आए तब उन्होंने कहा था कि खरमास के बाद ही अच्छे काम होते हैं। नीतीश कुमार तो गार्जियन हैं। हम उनका स्वागत करेंगे। उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं। हालांकि, बाद में तेज प्रताप यादव न यह भी कहा था कि नीतीश कुमार को आमंत्रण देने का उनका मन नहीं है। वो नीतीश कुमार की राबड़ी आवास में इंट्री नहीं होने देंगे। बता दें कि मीसा से पहले लालू प्रसाद यादव भी कह चुके हैं कि अगर नीतीश कुमार साथ आएंगे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, तेजस्वी कई मौकों पर कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं।
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि पिता की भूमिका को कोई सीमित करेगा तो बेटी की आवाज तो निकलेगी ही। बेटी को पिता प्रिय होते हैं। तेजस्वी अंतर्कलह से जूझ रहे हैं या फिर अंतर्द्वंद्व से यह उनसे पूछिए। नीरज कुमार ने यह भी कहा कि मकर संक्रांति के बाद खेला होगा। किस राजनीतिक ज्योतिष ने देखा, उनको ले जाकर गंगा जी में डुबकी लगवाना चाहिए, ठंडा में कि आपने गलत भविष्यवाणी कैस किया?
हालांकि, मीसा भारती के इस बयान से तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब बिहार में कोई सियासी उलटफेर नहीं होगा। तेजस्वी यादव न कहा है कि अब सीध चुनाव होगा।