Hindi Newsबिहार न्यूज़jud leader neeraj kumar reacts on tejashwi yadav poster and misa bharti lalu yadav statement on nitish kumar

परिवार में आपसी विवाद है, लालू राजनैतिक नजरबंदी में, तेजस्वी के पोस्टर पर बोली JDU

  • बता दें कि मीसा से पहले लालू प्रसाद यादव भी कह चुके हैं कि अगर नीतीश कुमार साथ आएंगे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, तेजस्वी कई मौकों पर कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 15 Jan 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल काफी बढ़ी हुई है। इस बीच पटना में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय के बाहर लगे कुछ पोस्टरों की काफी चर्चा होने लगी है। दरअसल इन पोस्टरों में सिर्फ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ही नजर आ रहे हैं और लालू प्रसाद यादव की फोटो गायब है। राजनीतिक गलियारे में इन पोस्टरों की खूब चर्चा हो रही है। अब जदयू ने राजद के पोस्टरों में लालू यादव की तस्वीर ना होने को लकर आरजेडी पर तंज कसा है।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने यहां तक कह दिया है कि लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बिहार के सबसे बड़ सियासी घराने पर तंज कसते हुए नीरज कुमार ने कहा, ‘परिवार में आपसी विवाद है। लालू जी राजनैतिक नजरबंद हैं और लालू जी को बोलने पर रोक लगा दिया गया है। इनकी भूमिका को सीमित कर दिया गया है। पिता की भूमिका को कोई सीमित करेगा तो बेटी की आवाज तो निकलेगी ही।’

ये भी पढ़ें:RJD के पोस्टरों में सिर्फ तेजस्वी, लालू प्रसाद यादव गायब; क्या है रणनीति

मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद सांसद मीसा यादव ने यह कहा था कि नीतीश कुमार तो गार्जियन हैं। मीसा भारती से जब पत्रकारों ने पूछा था कि राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा के आयोजन में नीतीश कुमार नहीं आए तब उन्होंने कहा था कि खरमास के बाद ही अच्छे काम होते हैं। नीतीश कुमार तो गार्जियन हैं। हम उनका स्वागत करेंगे। उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं। हालांकि, बाद में तेज प्रताप यादव न यह भी कहा था कि नीतीश कुमार को आमंत्रण देने का उनका मन नहीं है। वो नीतीश कुमार की राबड़ी आवास में इंट्री नहीं होने देंगे। बता दें कि मीसा से पहले लालू प्रसाद यादव भी कह चुके हैं कि अगर नीतीश कुमार साथ आएंगे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, तेजस्वी कई मौकों पर कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि पिता की भूमिका को कोई सीमित करेगा तो बेटी की आवाज तो निकलेगी ही। बेटी को पिता प्रिय होते हैं। तेजस्वी अंतर्कलह से जूझ रहे हैं या फिर अंतर्द्वंद्व से यह उनसे पूछिए। नीरज कुमार ने यह भी कहा कि मकर संक्रांति के बाद खेला होगा। किस राजनीतिक ज्योतिष ने देखा, उनको ले जाकर गंगा जी में डुबकी लगवाना चाहिए, ठंडा में कि आपने गलत भविष्यवाणी कैस किया?

ये भी पढ़ें:नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं, कुछ भी असंभव नहीं; मीसा भारती का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को इंट्री नहीं करने देंगे, मीसा के स्वागत वाली बात के बाद तेज प्रताप

हालांकि, मीसा भारती के इस बयान से तेजस्वी यादव ने कहा है कि अब बिहार में कोई सियासी उलटफेर नहीं होगा। तेजस्वी यादव न कहा है कि अब सीध चुनाव होगा।

ये भी पढ़ें:अब सीधे चुनाव होगा, बिहार में सियासी बदलाव की अटकलों पर बोले तेजस्वी
अगला लेखऐप पर पढ़ें