LIVE : वैभव सूर्यवंशी के हल्ला-बोल के बाद, संजू सैमसन मैदान में; यशस्वी जायसवाल भी साथ RR vs PBKS live score ipl 2025 Rajasthan Royals vs Punjab Kings match at Jaipur Hindi Commentary Live update - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटIPL 2025LIVE : वैभव सूर्यवंशी के हल्ला-बोल के बाद, संजू सैमसन मैदान में; यशस्वी जायसवाल भी साथ

LIVE : वैभव सूर्यवंशी के हल्ला-बोल के बाद, संजू सैमसन मैदान में; यशस्वी जायसवाल भी साथ

आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला जयपुर में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा (70 रन) और शशांक सिंह (नाबाद 59 रन) के अर्धशतकों की मदद से आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 219 रन बनाए।

LIVE : वैभव सूर्यवंशी के हल्ला-बोल के बाद, संजू सैमसन मैदान में; यशस्वी जायसवाल भी साथ

RR vs PBKS match Live

Deepak| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Sun, 18 May 2025 06:13 PM
हमें फॉलो करें

RR vs PBKS Live Score: आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला जयपुर में खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा (70 रन) और शशांक सिंह (नाबाद 59 रन) के अर्धशतकों की मदद से आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच विकेट पर 219 रन बनाए। इस तरह राजस्थान को जीतने के लिए 220 रन बनाने होंगे। वढेरा ने 37 गेंद की पारी में पांच चौके और पांच छक्के जड़े। शशांक सिंह ने 30 गेंद की नाबाद पारी के दौरान पांच चौके और तीन छक्के जमाए। राजस्थान रॉयल्स के लिए तुषार देशपांडे ने दो विकेट जबकि क्वेना मफाका, रियान पराग और आकाश मधवाल ने एक-एक विकेट झटका।

PBKS 219/5 (20 ओवर)
RR 94/1 (7 ओवर)*

18 May 2025, 06:13:08 PM IST

RR vs PBKS Live score: यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी पूरी

RR vs PBKS Live score: वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद संजू और यशस्वी जायसवाल शानदार बैटिंग कर रहे हैं। इसी क्रम में यशस्वी ने 24 गेंद में 50 रन बना लिए हैं।

18 May 2025, 05:58:06 PM IST

RR vs PBKS Live score: वैभव बने ब्रार का शिकार

RR vs PBKS Live score: वैभव सूर्यवंशी मात्र 14 गेंद में 40 रन बनाने के बाद हरप्रीत ब्रार की गेंद पर आउट हो गए। वह ब्रार की गेंद को मिडऑफ के ऊपर से उड़ाना चाहते थे, लेकिन वहां पर कैच हो गए।

18 May 2025, 05:47:44 PM IST

RR vs PBKS Live score: तीन ओवर में ही फिफ्टी पूरी

RR vs PBKS Live score: राजस्थान की टीम ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। टीम का अर्धशतक मात्र तीन ओवर में ही पूरा हो चुका है। खास बात यह है कि इस दौरान एक भी सिंगल रन नहीं आया। दोनों बल्लेबाज सिर्फ बाउंड्रीज की बरसात कर रहे हैं।

18 May 2025, 05:42:23 PM IST

RR vs PBKS Live score: यशस्वी और वैभव का आक्रामक अंदाज

RR vs PBKS Live score: राजस्थान रॉयल्स के दोनों ओपनर्स, यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी का बल्ला आग उगल रहा है। दोनों बल्लेबाज पंजाब के गेंदबाजों की तबीयत से धुलाई कर रहे हैं।

18 May 2025, 05:34:36 PM IST

RR vs PBKS Live score: बाउंड्री में डील कर रहे यशस्वी

RR vs PBKS Live score: राजस्थान की पारी शुरू हो चुकी है और उसके ओपनर यशस्वी जायसवाल बाउंड्री में डील कर रहे हैं। उन्होंने अर्शदीप सिंह द्वारा खेले गए पहले ओवर में पहले तीन चौके, एक छक्का और चौका जड़ा। इस तरह उन्होंने पहले ही ओवर में 22 रन जुटा लिया।

18 May 2025, 05:18:22 PM IST

RR vs PBKS Live score: राजस्थान को जीतने के लिए बनाने होंगे 22

RR vs PBKS Live score: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 20 ओवर में 220 रन बनाने का लक्ष्य रखा है। पंजाब के लिए नेहाल वढेरा के अलावा शशांक सिंह ने भी अर्धशतक बनाया।

18 May 2025, 05:01:03 PM IST

RR vs PBKS Live score: पंजाब को लगा पांचवां झटका

RR vs PBKS Live score: पंजाब की टीम को पांचवां झटका लगा है। नेहाल वढेरा बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आकाश मधवाल की गेंद पर हेटमायर को कैच थमा बैठे। नेहाल ने 70 रनों की पारी खेली।

18 May 2025, 04:34:13 PM IST

RR vs PBKS Live score: नेहाल वढेरा की फिफ्टी पूरी

RR vs PBKS Live score: नेहाल वढेरा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने आकाश मधवाल की गेंद पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। इसके बाद अगली ही गेंद पर छक्का लगाकर इसका जश्न भी मनाया।

18 May 2025, 04:26:32 PM IST

RR vs PBKS Live score: रियान पराग ने किया श्रेयस का शिकार

RR vs PBKS Live score: रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स को बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया है।

18 May 2025, 04:20:43 PM IST

RR vs PBKS Live score: राजस्थान रॉयल्स को विकेट की तलाश

RR vs PBKS Live score: राजस्थान रॉयल्स की टीम विकेट की तलाश कर रही है। वहीं, श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा मैदान जमे हुए हैं। दोनों मिलकर पंजाब किंग्स को मुश्किल से उबारने में जुटे हैं।

18 May 2025, 04:05:36 PM IST

RR vs PBKS Live score: कप्तान श्रेयस के हाथ कमान

RR vs PBKS Live score: पंजाब किंग्स की तकदीर अब कप्तान श्रेयस अय्यर के हाथ में है। शीर्षक्रम के तीन बल्लेबाज गंवाने के बाद पंजाब की टीम संकट में है। श्रेयस अय्यर और नेहाल वढेरा फिलहाल मैदान में मोर्चा संभाल रहे हैं।

18 May 2025, 03:52:11 PM IST

RR vs PBKS Live score: पंजाब किंग्स को डबल झटका

RR vs PBKS Live score: पंजाब किंग्स को दोहरा झटका लगा है। पहले तो बीबीएल के स्टार बल्लेबाज मिच ओवन मफाका के शिकार बने। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह तुषार देशपांडे की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए।

18 May 2025, 03:52:01 PM IST

RR vs PBKS Live score: पंजाब किंग्स को पहला झटका

RR vs PBKS Live score: अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा है। प्रियांश आर्या तुषार पांडे की गेंद को सीधे शिमरन हेटमायर के हाथ में खेल बैठे। इससे ठीक पहले वाली गेंद पर ही प्रियांश का कैच छूटा था।

18 May 2025, 03:34:59 PM IST

RR vs PBKS Live score: चौके से खुला पंजाब का खाता

RR vs PBKS Live score: पंजाब किंग्स की पारी शुरू हो चुकी है। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने अपना-अपना खाता चौके से खोला है।

18 May 2025, 03:23:07 PM IST

RR vs PBKS Live score: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

RR vs PBKS Live score: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), मिचेल ओवन, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, अज्मतुल्ला ओमरजई, मार्को जान्सेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

इंपैक्ट सब: हरप्रीत ब्रार, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, विजयकुमार व्यषक, मुशीर खान

18 May 2025, 03:14:38 PM IST

RR vs PBKS Live score: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

RR vs PBKS Live score: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदू हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजल हक फारुकी।

इंपैक्ट सब: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, कुमार कार्तिकेय, अशोक शर्मा, कुणाल राठौर

18 May 2025, 03:09:29 PM IST

RR vs PBKS Live score: वैभव ही करेंगे ओपन

RR vs PBKS Live score: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहाकि उनकी टीम की तरफ से वैभव सूर्यवंशी ही ओपनिंग करेंगे। उन्होंने कहाकि वैभव ने इतनी अच्छी बैटिंग की है तो उसका सम्मान करना होगा। मैं नीचे की तरफ बल्लेबाजी करूंगा।

18 May 2025, 03:05:41 PM IST

RR vs PBKS Live score: पंजाब ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

RR vs PBKS Live score: पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस के दौरान श्रेयस अय्यर ने भारतीय सेना को सलाम किया।

18 May 2025, 02:32:08 PM IST

RR vs PBKS Live score: आर्चर और संदीप की खलेगी कमी

RR vs PBKS Live score: राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले में पंजाब की टीम को अपने दो प्रमुख गेंदबाजों की कमी खलेगी। यह गेंदबाज हैं जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा। संदीप शर्मा चोटिल हैं और जोफ्रा आर्चर आईपीएल रिज्यूम होने के बाद लौटे नहीं हैं।

18 May 2025, 02:18:19 PM IST

RR vs PBKS Live score: प्रभसिमरन और प्रियांश पर रहेगी नजर

RR vs PBKS Live score: इस मैच में भी हर किसी की निगाहें पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या पर रहेंगी। अभी तक दोनों ने अपनी टीम को बहुत शानदार शुरुआत दी है। ऐसे में यहां भी पंजाब को उनसे कुछ ऐसी ही उम्मीद रहेगी।

18 May 2025, 01:55:34 PM IST

RR vs PBKS Live score: कप्तान सैमसन की वापसी

RR vs PBKS Live score: इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी फिर से संजू सैमसन संभालेंगे। आईपीएल में ब्रेक के दौरान वह अपनी चोट से उबर चुके हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |