Medha Shankar and Avinash Tiwari Attend Ganga Aarti at Parmarth Niketan Rishikesh अभिनेत्री मेधा शंकर और अविनाश तिवारी पहुंचे ऋषिकेश, Rishikesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRishikesh NewsMedha Shankar and Avinash Tiwari Attend Ganga Aarti at Parmarth Niketan Rishikesh

अभिनेत्री मेधा शंकर और अविनाश तिवारी पहुंचे ऋषिकेश

प्रसिद्ध अभिनेत्री मेधा शंकर और अभिनेता अविनाश तिवारी ने रविवार को परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में गंगा आरती में भाग लिया। उन्होंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। कलाकारों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रिषिकेषSun, 18 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
अभिनेत्री मेधा शंकर और अविनाश तिवारी पहुंचे ऋषिकेश

प्रसिद्ध अभिनेत्री मेधा शंकर और अभिनेता अविनाश तिवारी रविवार को परमार्थ निकेतन ऋषिकेश पहुंचे। दोनों कलाकारों ने यहां गंगा आरती में शिरकत की। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। उसके बाद दोनो ने ही परमार्थ में होने वाली गंगा आरती में शिरकत की। दोनो कलाकारों ने कहा कि उत्तराखंड प्रकृति की सुंदरता को दर्शाता है। परमार्थ निकेतन का वातावरण अध्यात्मिक है। यहां गंगा की कलकल ध्वनि से मन आनंदित हुआ है। गंगा आरती से मन को शांति और प्रसन्ना प्राप्त हुई है। स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस है। जो हमारी सांस्कृतिक विरासत, इतिहास और जीवन मूल्यों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए समर्पित है।

उन्होंने दोनो कलाकारों को अध्यात्मक से जुड़ी विभिन्न जानकारियां दी। मौके पर फिल्म प्रोड्यूसर विनोद बच्चन, प्रसिद्ध मानस कथा वाचक मुरलीधर, अरूण सारस्वत आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।