बिहार चुनाव में 225 सीटें जीतने के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के दावे पर राजद सांसद मीसा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि वो मशीन सेट करवा रहे होंगे, अपने लोगों से, लेकिन इस बार बिहार की जनता भी सेट है। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को ही वोट देगी।
मीसा भारती ने कहा कि बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। मोकामा में बार बार गोलीबारी की घटना ने इसे साबित कर दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार पर कई आरोप भी लगाए हैं और एक ऐसी बात बताई है जो अबतक राज था।
बता दें कि मीसा से पहले लालू प्रसाद यादव भी कह चुके हैं कि अगर नीतीश कुमार साथ आएंगे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, तेजस्वी कई मौकों पर कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं।
मीडिया से बातचीत में मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि अब कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है और अब सीधे चुनाव होगा। तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'कोई भी अगर कुछ सोच रहा है कि कुछ होने जा रहा है तो अब एकदम नहीं होने जा रहा है।
लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव से नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुला रखने को लेकर सवाल पूछा गया तब तेज प्रताप यादव ने साफ कहा, ‘नीतीश जी को आने का कोई इनविटेशन देने का हमको मन नहीं है और ना हम नीतीश जी को 10 नंबर में इंट्री करने देंगे।’
आरजेडी सांसद मीसा भारती ने नीतीश कुमार को लेकर चल रहीं अटकलों को लेकर कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। खरमास खत्म होने के बाद ही शुभ कार्य शुरू होते हैं। नीतीश कुमार के लिए हमेशा दरवाजे खुले हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से राजद के साथ जाने की गलती नहीं करने को लेकर दिए बयान पर राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि सीएम को एक-दो बार नहीं बल्कि बार बार यह गलती करते रहना चाहिए, ताकि इससे बिहार के लोगों की भलाई हो और उन्हें रोजगार मिल सके
छठ महापर्व पर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने उलार सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की। और छठ घाट का निरीक्षण किया। इससे पहले राबड़ी आवास से निकलते वक्त उन्होने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के पैर पूर्व सांसद आरके सिंह के पैर छूने पर कहा कि, उनकी पुरानी आदत है।
मीसा भारती के बयान से जुड़े सवाल पर लालू परिवार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद बिहार में भ्रष्टाचार के लिए जाने जाते हैं। मेरे परिवार के 22 सदस्य जेल में गए। मेरे घर को तोड़ दिया।
कभी लालू के हनुमान रहे बीजेपी पूर्व सांसद राम कृपाल यादव ने लालू फेमिली पर पलटवार किया है। कहा है कि इन लोगों की कोई भी बात मुझसे छुपी नहीं है। कैसे नौकरी देते हैं यह पूरा देश जानता है।