नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं, राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं; मीसा भारती का बड़ा बयान
आरजेडी सांसद मीसा भारती ने नीतीश कुमार को लेकर चल रहीं अटकलों को लेकर कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। खरमास खत्म होने के बाद ही शुभ कार्य शुरू होते हैं। नीतीश कुमार के लिए हमेशा दरवाजे खुले हैं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी एवं सांसद मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया है। नीतीश की महागठबंधन में वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है, मकर संक्रांति यानी खरमास के बाद ही शुभ कार्य शुरू होते हैं। उन्होंने नीतीश के लिए हमेशा राबड़ी आवास के दरवाजे खुले होने की बात भी कही। मीसा भारती के इस बयान पर सियासी गलियारे में फिर से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हालांकि, पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पूर्व में कह चुके हैं कि नीतीश कुमार से हाथ मिलाना अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा।
आरजेडी सांसद मीसा भारती मंगलवार को पटना स्थित राबड़ी आवास में मकर संक्रांति पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल होने पहुंचीं। इससे पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि बिहार में सियासत के पलटने की चर्चाएं चल रही हैं, इस पर उनका क्या कहना है? मीसा ने कहा, “काफी दिनों से इस बात की चर्चा हो रही है। पहले भी मकर संक्रांति के बाद सियासी उलटफेर हो चुका है। लेकिन, मुझे ऐसा नहीं लग रहा है।”
मीसा भारती ने आगे कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आगे विधानसभा का चुनाव आ रहा है। खरमास के बाद ही शुभ कार्य शुरू होते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राबड़ी आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि सीएम हमारे गार्जियन हैं। उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं।नीतीश जब भी आना चाहें उनका स्वागत है।
दूसरी ओर, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों जेडीयू से गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हो चुके हैं। उनसे हाथ मिलाना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा होगा।