इमलीगांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट
Gauriganj News - मुसाफिरखाना के इमलीगांव में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। पीड़ित नदीम ने बताया कि पहले से भूमि की पैमाइश हो चुकी थी, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों ने जबरन बांस बल्ली उखाड़ने की कोशिश की।...

मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमलीगांव में भूमि विवाद को लेकर शनिवार को दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई। शिकायती नदीम के अनुसार उसके खेत की पैमाइश राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल एवं पुलिस टीम की उपस्थिति में पूर्व में हो चुकी है। जिसमें उक्त भूमि पर उसकी चक निकलने की पुष्टि हुई थी। 3 दिसंबर 2024 को भूमि पर बांस बल्ली लगाकर सीमांकन भी करवा दिया गया था। लेकिन शनिवार को दूसरे पक्ष के मेराज एवं जावेद लाठी-डंडा लेकर आए और जबरन बांस बल्ली उखाड़ने लगे। जब नदीम ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी।
थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।