Hindi Newsबिहार न्यूज़tejashwi yadav reacts on nitish kumar and said no political change will happen

अब सीधे चुनाव होगा, बिहार में सियासी बदलाव की अटकलों पर बोले तेजस्वी

  • मीडिया से बातचीत में मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि अब कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है और अब सीधे चुनाव होगा। तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'कोई भी अगर कुछ सोच रहा है कि कुछ होने जा रहा है तो अब एकदम नहीं होने जा रहा है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 08:14 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में इसी साल चुनाव होने हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी बदलाव को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर राजद सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने यह कह कर इन अटकलों को और हवा दे दी कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं। मीसा भारती ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार उनके गार्जियन हैं और अगर वो आते हैं तो उनका स्वागत है।

मीसा भारती के इस बयान के बाद कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। बीजेपी नेताओं ने कहा कि आरजेडी दिन में सपने देख रही है। अब राजद नेता तेजस्वी यादव ने इन अटकलों पर काफी हद तक विराम लगा दिया है। तेजस्वी यादव इन दिनों अपनी कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर हैं। बुधवार को वो जहानाबाद जिले में होंगे।

ये भी पढ़ें:पटना में शीतलहर जैसे हालात, पश्चिमी विक्षोभ अभी और बढ़ेगी ठंड; कोहरे का भी कहर

मीडिया से बातचीत में मंगलवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि अब कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है और अब सीधे चुनाव होगा। तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, 'कोई भी अगर कुछ सोच रहा है कि कुछ होने जा रहा है तो अब एकदम नहीं होने जा रहा है। अब सीधे चुनाव होगा। अब जनता चुनाव करेगी और जनता का फैसला सिर-आंखों पर होगा। बिहार में पूरी तरह से DK टैक्स की वसूली की जा रही है और आने वाले समय में कैसे हो रहा है, पूरे प्रमाण के साथ हम सामने रखेंगे।'

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस में नौकरी का शानदार मौका, 4 हजार से अधिक पदों पर होगी बहाली

बता दें कि इससे पहले मीसा भारती ने कहा था कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। खरमास के बाद ही शुभ काम शुरू होते हैं। मुख्यमंत्री के नीतीश कुमार के राबड़ी आवास पर दही-चूड़ा भोज में नहीं आने पर मीसा भारती ने कहा था कि मुख्यमंत्री हमारे गार्जियन हैं। उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। नीतीश जब आना चाहें तो उनका स्वागत है।

ये भी पढ़ें:नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं, कुछ भी असंभव नहीं; मीसा भारती का बड़ा बयान

हालांकि, इसके कुछ ही देर बाद लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने यह कहा था कि नीतीश कुमार को न्योता देने का उनको मन नहीं है। तेज प्रताप यादव ने यह भी कहा था कि वो राबड़ी आवास में नीतीश कुमार की इंट्री नहीं होने देंगे।

ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार को इंट्री नहीं करने देंगे, मीसा के स्वागत वाली बात के बाद तेज प्रताप
अगला लेखऐप पर पढ़ें