Hindi Newsबिहार न्यूज़i will not give entry to nitish kumar in rabri devi house said tej pratap yadav after misa bharti statement

नीतीश कुमार को इंट्री नहीं करने देंगे, मीसा के स्वागत वाले बयान के बाद बोले तेज प्रताप

  • लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव से नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुला रखने को लेकर सवाल पूछा गया तब तेज प्रताप यादव ने साफ कहा, ‘नीतीश जी को आने का कोई इनविटेशन देने का हमको मन नहीं है और ना हम नीतीश जी को 10 नंबर में इंट्री करने देंगे।’

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 14 Jan 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on

मकर संक्रांति के मौके पर राजद सांसद मीसा भारती के एक बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है। मीसा भारती ने कह दिया है कि खरमास के बाद शुभ काम होते हैं और नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। मीसा भारती के इस बयान के बाद जदयू और राजद के नई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लेकिन राजद के ही नेता तेज प्रताप यादव ने मीसा भारती से उलट यह कह दिया है कि वो राबड़ी आवास में नीतीश कुमार की इंट्री नहीं होने देंगे।

दरअसल राबड़ी आवास पर मंगलवार को चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया था। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल के कई कार्यकर्ता और नेता यहां मौजूद थे और सभी ने चूड़ा-दही का आनंद लिया। आवास से निकलने के बाद मीसा भारती ने पत्रकारों से कहा था कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। खरमास के बाद ही शुभ काम शुरू होते हैं। उन्होंने कहा था कि सीएम हमारे गार्जियन हैं। उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं। वो परिवार के सदस्य की तरह हैं। नीतीश जब भी आने चाहें तो उनका स्वागत है।

ये भी पढ़ें:नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं, कुछ भी असंभव नहीं; मीसा भारती का बड़ा बयान

लेकिन राबड़ी आवास से बाहर निकलने के बाद जब राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव से नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुला रखने को लेकर सवाल पूछा गया तब तेज प्रताप यादव ने साफ कहा, ‘नीतीश जी को आने का कोई इनविटेशन देने का हमको मन नहीं है और ना हम नीतीश जी को 10 नंबर में इंट्री करने देंगे।’

सांसद और लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती के बयान के बाद कई नेताओं की प्रतिक्रिया आई। बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि यह उनका अपना बयान है लेकिन मुख्यमंत्री ने जिस चीज को नकार दिया है उसको अब सकारने वाले नहीं है। वो लोग देख रहे हैं कि साल 2025 में वो जीरो पर आउट होने जा रहे है। इसीलिए बिलबिला रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पूछता है बिहार, क्या 20 साल काफी नहीं थे; RJD ने एक्स पर सवाल पूछ सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने कहा कि राजनीति में कभी दरवाजा बंद नहीं होता है। आज अच्छे दिन की शुरुआत हैं। नीतीश जी पहले जिधर हैं उधर से हटें तब तो लेकिन नीतीश कुमार वहां से हट ही नहीं सकते हैं क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने ठाना है कि नीतीश को साथ रख कर बर्बाद करना है क्योंकि उन्हें चिराग के नेतृत्व में चुनाव लड़ना है।

ये भी पढ़ें:अब मरीन ड्राइव के नजदीक प्रशांत किशोर का अनशन, प्रशासन से मिली इजाजत; एक शर्त भी
अगला लेखऐप पर पढ़ें