Hindi NewsbiharJan Suraaj LIVE Updates Prashant Kishor to unveil party name election symbol announce party head leadership council

PK Jan Suraaj Highlights: प्रशांत किशोर ने बनाई जन सुराज पार्टी, मनोज भारती पहले अध्यक्ष, झंडे में गांधी के साथ अंबेडकर

Prashant Kishor Jan Suraaj Party Highlights: चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर बिहार में नई जन सुराज पार्टी का गठन किया है। मनोज भारती इसके पहले अध्यक्ष हैं। पार्टी के झंडे में महात्मा गांधी के साथ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाई जाएगी।

PK Jan Suraaj Highlights: प्रशांत किशोर ने बनाई जन सुराज पार्टी, मनोज भारती पहले अध्यक्ष, झंडे में गांधी के साथ अंबेडकर

prashant kishor jan suraaj party launch

Jayesh Jetawat| लाइव हिन्दुस्तान,पटना | Thu, 03 Oct 2024 09:39 AM
हमें फॉलो करें

Prashant Kishor Jan Suraaj Party Highlights: बिहार की राजनीति में नई पार्टी की एंट्री हो गई है। बीते दो साल से राज्यभर में पदयात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने अपने अभियान को राजनितक दल में बदल दिया है, जिसका नाम जन सुराज पार्टी रखा गया है। मधुबनी जिले के रहने वाले चार देशों के राजदूत रहे मनोज भारती को पहला अध्यक्ष बनाया गया है। दलित समाज से आने वाले मनोज जन सुराज पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष होंगे, मार्च 2025 में फिर से चुनाव किया जाएगा। पार्टी के आधिकारिक झंडे में महात्मा गांधी के साथ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की भी फोटो होगी। 

प्रशांत किशोर ने पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित पार्टी के स्थापना समारोह में बिहार के लिए पांच सूत्री विकास मंत्र दिए। इसमें युवाओं, किसानों, बुजुर्गों, महिलाओं के लिए अलग-अलग कार्ययोजना बताई। अपने भाषण में उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को दिल्ली की मेहरबानी नहीं चाहिए। यहां के लोग इतना सक्षम बनेंगे कि दूसरे राज्यों की मदद करेंगे। उन्होंने बिहार में विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए सरकार में आते ही एक घंटे के अंदर शराबबंदी को हटाएंगे, फिर दारू से जो टैक्स आएगा उसका केवल शिक्षा पर ही खर्च किया जाएगा।

पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जन सुराज पार्टी के गठन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन सुराज से जुड़े राज्यभर से लोग पटना में जुटे। सभास्थल पर अनोखा मंच बनाया गया, जिस पर 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। मंच पर जैमर लगाए गए, जिससे मोबाइल फोन काम नहीं कर रहे थे। पीके की नई पार्टी के गठन से ठीक पहले सीतामढ़ी से पूर्व सांसद सीताराम यादव और पूर्व मंत्री रघुनाथ पांडे की बहू विनिता विजय ने जन सुराज का दामन थाम लिया।

3 Oct 2024, 09:29:14 AM IST

Jan Suraaj Party Impact on Bihar Politics: जन सुराज की रैली बिहार की सियासत में तीसरा कोना बनाने की बुनियाद, प्रशांत किशोर ने जीती एक जंग

Jan Suraaj Party Impact on Bihar Politics: दो साल की जन सुराज पदयात्रा के बाद 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी बनाकर प्रशांत किशोर ने चुनावी राजनीति का पहला चरण पार कर लिया है। दूसरे दलों और नेताओं के लिए रणनीति बनाने वाला कहकर उपहास उड़ाने वालों को भी पीके ने पहली सभा में भीड़ जुटाकर जवाब दे दिया है। बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच फंसी राजनीति को तिकोना बनाने और वोटर को तीसरा विकल्प देने में वो कितना कामयाब होंगे, इस विषय पर पढ़िए बिनोद बंधु का विश्लेषण- 

 

जन सुराज रैली बिहार की सियासत में तीसरा कोना बनाने की बुनियाद, प्रशांत किशोर ने जीती एक जंग

3 Oct 2024, 09:23:12 AM IST

Prashant Kishor Jan Suraaj Party  Dalit Vote Politics: तेजस्वी के बाद निशाने पर आए चिराग, प्रशांत किशोर ने मनोज भारती को नेता बनाकर चला दलित कार्ड

Prashant Kishor Jan Suraaj Party Dalit Vote Politics: प्रशांत किशोर ने मधुबनी के रहने वाले दलित समुदाय मनोज भारती को जन सुराज पार्टी का पहला नेता और कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर विधानसभा चुनाव के लिए दलित कार्ड चल दिया है। दलितों की राजनीति में बिहार में चिराग पासवान इस समय सबसे बड़ा चेहरा हैं और उनके बाद जीतनराम मांझी की बारी आती है। सुप्रीम कोर्ट के एससी आरक्षण में कोटा लागू करने के फैसले के बाद पासवान और मांझी झगड़ा कर रहे हैं। ऐसे में राज्य में लगभग 20 परसेंट वोट वाले दलितों की बिखरी राजनीति में जन सुराज पार्टी के नेता मनोज भारती कितना वोट खींच पाएंगे, देखने वाली बात होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

 

तेजस्वी के बाद निशाने पर आए चिराग, प्रशांत किशोर ने मनोज भारती को नेता बनाकर चला दलित कार्ड

3 Oct 2024, 09:19:04 AM IST

Jan Suraaj Party Political Party Reactions: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पर रिएक्शन की बरसात; बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू से आरोपों की झड़ी

Jan Suraaj Party Political Party Reactions: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के बनने पर बिहार में सक्रिय राजनीतिक दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कुछ ने तो आरोपों की झड़ी ही लगा दी। आरजेडी और बीजेपी ने जहां आक्रामक प्रतिक्रिया दी है वहीं जेडीयू के नेताओं ने नपा-तुला बयान देकर कहा है कि अभी तो दल बना है, देखते हैं कि जनता किस पर भरोसा करती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- 

 

प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पर रिएक्शन की बरसात; बीजेपी, आरजेडी, जेडीयू से आरोपों की झड़ी

3 Oct 2024, 09:17:23 AM IST

Jan Suraaj Party President Election: जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बने मनोज भारती, प्रशांत किशोर का ऐलान- मार्च में नए अध्यक्ष का चुनाव होगा

Jan Suraaj Party President Election: प्रशांत किशोर ने मनोज भारती को जन सुराज पार्टी का कार्यवाह अध्यक्ष बनाते हुए ऐलान किया है कि सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी और अगले साल मार्च तक पूर्णकालिक नए अध्यक्ष का चुनाव करा लिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- 

 

जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बने मनोज भारती, प्रशांत किशोर का ऐलान- मार्च में नए अध्यक्ष का चुनाव होगा

3 Oct 2024, 09:15:35 AM IST

Jan Suraaj Party Flat Gandhi Ambedkar: दो साल से गांधी पर सवार प्रशांत किशोर को आंबेडकर की दरकार; जन सुराज पार्टी के झंडे में दोनों होंगे

Jan Suraaj Party Flat Gandhi Ambedkar: प्रशांत किशोर ने पार्टी स्थापना कार्यक्रम में यह भी कहा है कि जन सुराज पार्टी के झंडे पर महात्मा गांधी और भीमराव आंबेडकर का फोटो लगाने के लिए चुनाव आयोग से आग्रह किया जाएगा। दो साल से जन सुराज अभियान के नाम पर पदयात्रा कर रहे पीके के सारे मंच और बैनर पर अब तक गांधी और चरखा ही नजर आता था। आंबेडकर को जोड़ना दलितों को लुभाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें- 

 

दो साल से गांधी पर सवार प्रशांत किशोर को आंबेडकर की दरकार; जन सुराज पार्टी के झंडे में दोनों होंगे

3 Oct 2024, 09:07:11 AM IST

Jan Suraaj Party Bihar Assembly By-Elections: नवंबर 2024 में सेटल, 2025 में मुकम्मल; जन सुराज पार्टी लड़ेगी उपचुनाव, प्रशांत किशोर का ऐलान

Jan Suraaj Party Bihar Assembly By-Elections: प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि जन सुराज पार्टी नवंबर में संभावित विधानसभा उप-चुनाव लड़ेगी। लोकसभा चुनाव में मौजूदा एमएलए के जीतने से खाली हुई इमामगंज, बेलागंज, रामगढ़ और तरारी सीट पर उपचुनाव होना है। पीके ने कार्यकर्ताओं को जीतने की चुनौती देते हुए कहा कि नवंबर में सेटल कर देंगे और 2025 में मुकम्मल कर देंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें- 

 

नवंबर 2024 में सेटल, 2025 में मुकम्मल; जन सुराज पार्टी लड़ेगी उपचुनाव, प्रशांत किशोर का ऐलान

3 Oct 2024, 09:03:19 AM IST

Manoj Bharti Profile, Jan Suraaj Party Acting President: जानिए कौन हैं मनोज भारती जिनको प्रशांत किशोर ने बनाया जन सुराज पार्टी का पहला कार्यकारी अध्यक्ष

Manoj Bharti Profile, Jan Suraaj Party Acting President: प्रशांत किशोर ने भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के रिटायर्ड अफसर मनोज भारती को जन सुराज पार्टी का पहला नेता और कार्यवाहक अध्यक्ष  बनाया है। दलित समुदाय के मनोज भारती मधुबनी के रहने वाले हैं। उनके बारे में ज्यादा जानने के लिए क्लिक करें- 

 

जानिए कौन हैं मनोज भारती जिनको प्रशांत किशोर ने बनाया जन सुराज पार्टी का पहला कार्यकारी अध्यक्ष

3 Oct 2024, 08:58:21 AM IST

Jan Suraaj Party Election Symbol: प्रशांत किशोर के दल का नाम जन सुराज पार्टी, चुनाव चिह्न छड़ी, पेन, माइक या कुछ और?

Jan Suraaj Party Election Symbol: प्रशांत किशोर के दल जन सुराज पार्टी को चुनाव आयोग ने मान्यता दे दी है। अब सवाल चुनाव चिह्न का है जिसके लिए इस समय आयोग के पास 190 सिंबल उपलब्ध हैं। दो साल से पदयात्रा के दौरान पीके ने जिस तरह बैनर और पोस्टर पर महात्मा गांधी और चरखा को रखा है, उस लिहाज से टहलने वाली छड़ी 190 चीज में सबसे नजदीकी वस्तु है जो गांधी की छवि से मिलती है। इसके अलावा पेन, माइक जैसे सिंबल भी हैं। इमेज मैनेजमेंट के उस्ताद प्रशांत किशोर कौन सा चुनाव चिह्न लेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा।

 

खबर विस्तार से पढ़ें- प्रशांत किशोर के दल का नाम जन सुराज पार्टी और चुनाव चिह्न छड़ी, पेन, माइक या कुछ और?

2 Oct 2024, 05:10:11 PM IST

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: 2025 इलेक्शन से पहले चार सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी जन सुराज पार्टी

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: प्रशांत किशोर ने ऐलान किया कि 2025 तक नहीं रुकना है, 2024 में ही बिहार की दूसरी पार्टियों का हिसाब कर दिया जाएगा। नवंबर 2024 में बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव प्रस्तावित है। रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज सीट पर जन सुराज पार्टी अपने कैंडिडेट उतारेगी।

2 Oct 2024, 05:08:27 PM IST

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: जन सुराज के झंडे में गांधी के साथ अंबेडकर भी

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: प्रशांत किशोर ने घोषणा की है कि जन सुराज पार्टी के आधिकारिक झंडे में महात्मा गांधी के झंडे में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भी होगी।

2 Oct 2024, 05:07:14 PM IST

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: प्रशांत किशोर ने बताया जन सुराज पार्टी का संविधान

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: जन सुराज पार्टी के संविधान की प्रमुख बातें-

- अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल का होगा

- लीडरशीप काउंसिल का कार्यकाल दो साल का होगा

- जन सुराज पार्टी में प्रत्याशियों का चयन जनता करेगी

- चुनाव में जीते जन प्रतिनिधियों को पसंद न आने पर राइट टू रिकॉल के तहत हटाया जा सकेगा

2 Oct 2024, 05:04:39 PM IST

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: प्रत्याशी चुनाव में अमेरिका मॉडल लागू करेगी जन सुराज पार्टी

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पहली ऐसी पार्टी है जिसमें उम्मीदवारों का चयन कोई व्यक्ति या नेता नहीं करेगा। बल्कि जनता के द्वारा प्रत्याशी चुने जाएंगे। अमेरिका में जिस तरह प्रत्याशियों का चयन किया जाता है उसी तरह जन सुराज पार्टी में प्रत्याशी चुने जाएंगे। इस पार्टी में टिकट प्रशांत किशोर नहीं बल्कि जनता देगी।

2 Oct 2024, 04:56:52 PM IST

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: नदियों को मित्र बनाने पर काम करेगी जन सुराज पार्टी- मनोज भारती

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: जन सुराज पार्टी के पहले अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि प्रशांत किशोर एक प्रबुद्ध राजनीतिज्ञ लगते हैं। बिहार में नदियां विनाशकारी शत्रु बनती जा रही हैं। नदियों को मित्र बनाने के लिए भी जन सुराज पार्टी सोच रही है। एक्सपर्ट से सलाह ली जा रही है।

2 Oct 2024, 04:53:31 PM IST

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: जन सुराज के लीडरशीप काउंसिल की बैठक कल, दूसरे पदाधिकारियों की होगी घोषणा

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के अन्य पदाधिकारियों की घोषणा गुरुवार को की जाएगी। पीके ने कहा कि लीडरशीप काउंसिल की बैठक कल होने वाली है। इसमें दूसरे सदस्यों के नाम घोषित किए जाएंगे।

2 Oct 2024, 04:50:28 PM IST

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: मधुबनी के रहने वाले मनोज भारती आईआईटी से पढ़े, चार देशों के राजपूत रहे

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: जन सुराज पार्टी के पहले अध्यक्ष मनोज भारती दलित समाज से हैं। वे मधुबनी जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने जमुई के सरकारी स्कूल से पढ़ाई की। फिर आईआईटी से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग करके यूपीएससी को क्रैक किया। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी रहते हुए चार देशों के राजपूत रहे। पीके ने कहा कि मनोज भारती उनसे भी ज्यादा काबिल हैं।

2 Oct 2024, 04:47:52 PM IST

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: मनोज भारती बने जन सुराज पार्टी के पहले अध्यक्ष

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: मनोज भारती को जन सुराज पार्टी का पहला अध्यक्ष बनाया गया है। प्रशांत किशोर ने उनके नाम का ऐलान किया।

2 Oct 2024, 04:42:43 PM IST

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: जन सुराज पार्टी की सरकार आई तो महिलाओं को मिलेगा सस्ता लोन

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: प्रशांत किशोर ने कहा कि महिलाओं को रोजगार के लिए लोन की व्यवस्था कराई जाएगी। बैंको को कहा जाएगा कि महिलाओं को सालाना 4 प्रतिशत ब्याज के साथ लोन की सुविधा दिया जाए। बैंकों को बाकी का 6 फीसदी सरकार देगी।

2 Oct 2024, 04:39:10 PM IST

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: घर-घर गोली चलवा देंगे नीतीश, जमीन सर्वे पर बरसे पीके

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में जमीन सर्वे करवा रहे हैं। घर-घर गोली चलवा देंगे। खातियान निकलवाने के लिए पैसे लिए जा रहे हैं। चाचा-भतीजा और भाई-भाई में लड़ाइयां हो रही हैं। बिहार में सर्वे नहीं बल्कि भूमि सुधार लागू होना चाहिए। सरकार को पता नहीं कि भूमि का मालिक कौन है, रजिस्टर टू का अता-पता नहीं है। जनता से कह रहे हैं कि तुम बताओ जमीन किसकी है। पीके ने कहा कि जन सुराज की सरकार आई तो भूमि सुधार लागू किया जाएगा। इसमें पांच साल लगेंगे। बिहार में 100 में से 60 आदमी भूमिहीन हैं। बिहार की खेती को खाने वाली खेती से कमाने वाली बनाना है।

2 Oct 2024, 04:33:33 PM IST

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: हमें दिल्ली की मेहरबानी नहीं चाहिए, अपना रास्ता खुद बनाएंगे- पीके

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में कहा कि हमें दिल्ली यानी केंद्र की मेहरबानी नहीं चाहिए। बिहार के लोगों में सरस्वती की कृपा है। शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाकर हम अपना रास्ता खुद बनाएंगे। बिहार को मदद की जरूरत नहीं बल्कि बिहार दूसरों की मदद करेगा। बैंकों को यह मजबूर करेंगे कि बिहार की जमापूंजी लगाकर गुजरात और तमिलनाडु में ना देकर बिहार के युवाओं और महिलाओं किसानों को लोन के तौर पर चार फीसदी सालाना ब्याज पर दिया जाएगा। ताकि बिहार के लोग अपने घर में रोजगार के साधन जुटा सकें।

2 Oct 2024, 04:29:03 PM IST

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: पीके का ऐलान, शराबबंदी हटाकर शिक्षा में लगाएंगे पूरा पैसा

Prashant Kishor Jan Suraaj Party LIVE: हमारी सरकार बनेगी तो एक घंटे के अंदर शराबबंदी को उठाकर फेंक देंगे। शराबबंदी और पढ़ाई का लेनादेना है। अगर बिहार में विश्वस्तरीय शिक्षा व्यवस्था बनानी है तो 5 लाख करोड़ रुपये चाहिए। शराबबंदी हटाएंगे तो उससे आने वाले टैक्स का पैसा बजट में नहीं जाएगा। नेताजी की सुरक्षा, सड़क, बिजली और पानी में नहीं खर्च होगा। उस पैसे को सिर्फ नई शिक्षा व्यवस्था बनाने में खर्च किया जाएगा। हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का शराबबंदी से नुकसान हो रहा है। अगर 20 साल तक इस पैसे को खर्च करें तो बिहार की शिक्षा व्यवस्था बदल जाएगी।

इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।