हमीरपुर में ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या, गांव के बाहर मिली लाश
हमीरपुर के चकदहा गांव में ई-रिक्शा चालक जगन्नाथ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। रविवार सुबह उसका शव सड़क किनारे मिला। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। जगन्नाथ हाल ही...
हमीरपुर। मौदहा कोतवाली के चकदहा गांव निवासी ई-रिक्शा चालक को कुछ लोगों ने घर से बुलाकर पीट-पीटकर मार डाला। रविवार की सुबह रिक्शा चालक का शव गांव से कुछ दूर सड़क किनारे झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया। रात में ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने इस प्रकरण में कोई दिलचस्पी नहीं ली। शव मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना से जहां परिजनों में कोहराम मचा है, वहीं पुलिस के ढुलमुल रवैए को लेकर रोष भी व्याप्त है। चकदहा गांव निवासी 45 वर्षीय ई-रिक्शा चालक जगन्नाथ ने अभी हाल ही में कुछ जमीन बेची है। गांव में अपना घर भी बनवा रहा है। जगन्नाथ के भाई पंचमलाल ने बताया कि शनिवार की शाम लरौंद निवासी एक व्यक्ति जगन्नाथ को अपने साथ बाइक से ले गया था। जब उसका कुछ पता नहीं चला तो थाने में घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने मामले को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। बाद में ले जाने वाले शख्स को फोन किया तो वह गालीगलौज करने लगा।
जगन्नाथ के ससुर राजू ने बताया कि उसका दामाद गांव में घर बनवा रहा था। अभी हाल ही में कुछ जमीन बेची है। कल शाम को घर से ले जाने वालों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला और शव को गांव से दूर चकदहा-बिगहना के बीच फेंक दिया। सुबह दौड़ लगाने निकलने वाले युवकों ने जब शव देखा तो गांव में खबर हुई। जिसके बाद वह लोग मौके पर पहुंचे। देखने पर शरीर में चोटों के निशान मिले, नाक से खून बह रहा था। हत्या कर शव फेंके जाने की सूचना मिलते ही मौदहा-बिवांर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल इन दोनों थानों के बीच है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।